love story in hindi | Love kahani
love story in hindi, एक परिवार में नितीश नाम का लड़का रहता था नितीश बहुत ही अच्छा लड़का था वो अपने परिवार से बहुत प्यार करता था नितीश अपने परिवार के लिए हमेशा सोचा करता था की इन्हे कैसे खुशिया मिले, गरीबी के कारण कुछ भी करना संभव नहीं था नीतीश के पिता एक लोहार के यहां पर काम करते थेसच्चा प्यार एक कहानी : love story in hindi
नितीश को भी उसके पिता ने एक दुकान पर काम करवाने के लिए लगवाया था नितीश उसी दुकान पर हर रोज सुबह पहुंच जाता और शाम तक काम करता और कोई जगह नितीश को समझ नहीं आ रही थी जहा पर अच्छा काम मिल सके इसलिए मज़बूरी में वही काम करता रहता, समय भी कहा रुकता है धीरे – धीरे काफी समय बीत गया पर परिवारिक सुधार हो ही नहीं पा रहा था दोनों पिता और बेटा मेहनत तो करते पर सुधार नहीं होता है एक दिन बेटा ने अपने पिता से कहा की में शहर चला जाता हु और वही पर कोई-न-कोई काम मिल ही जाएगा यहां हमे कुछ भी नहीं बचता है उसे में पसंद नहीं प्यार की कहानी हमारे खर्चे जयादा है और आमदनी भी कम है पिता ने कहा ठीक है अगर तुम जाना ही चाहते हो तो जाकर देख लो अगर कुछ हो जाए तो, पिता की आज्ञा लेकर नितीश शहर की और चल पड़ा शहर पहले कभी नहीं देखा था इसलिए बड़ा ही अजीब लग रहा था पिता ने अपने दोस्त के यहां का पता दिया था जहा पर नितीश को जाना था और अगले दिन कुछ काम की तलाश में भी निकलना था अपने पिता के दोस्त के पास जब नितीश पहुंचा तो उन्होंने नितीश को एक जगह काम दिलाने के लिए बात की थी अगले दिन नितीश को लेकर पिता के दोस्त चल दिए और एक कंपनी में सेवा करने की नौकरी मिल ही गयी प्यार की बुनियाद मजबूत होनी चाहिए इसमें नितीश को सभी लोगो को पानी पिलाना और उनके लिए फाइल लाना आदि काम करना था नितीश अपना काम बहुत ही अच्छे से कर रहा था और धीरे-धीरे कुछ पैसे भी जोड़ लिए थे जिन्हे वह अपने पिता के पास भेजता था एक दिन नितीश के पिता की तबियत खराब हो गयी और नितीश अपने घर पहुंचा, पिता ने कहा की बेटा तुम कैसे हो नितीश ने कहा ठीक हू और मुझे शहर में काम भी मिल गया है अब शायद कुछ हमारे हालात सुधर जाएंगे, नितीश के पिता ने कहा की मेने तुम्हे पढ़ाया है इसके लिए मेने लोहार से कुछ पैसे लिए थे जिससे तुम्हरी पढ़ाई चलती रहे, गांव की रियल प्यार की कहानी हमे उनके पैसे लौटने होंगे तब नितीश ने कहा ठीक है पिताजी हम लोटा देंगे इस पर पिताजी ने कहा की अब मेरी तबियत ठीक नहीं है अब में काम पर नहीं जा सकता हू जबकि लोहार ने कहा है की तुम मेरा पैसा ऐसे ही नहीं लौटाओगे बल्कि तुम्हे मेरी दुकान में काम करके पैसा लौटना होगा तभी उसका कर्ज हटेगा, अनदेखा प्यार की कहानी love story in hindi, Love kahani, पिताजी से कुछ भी सवाल किये बिना नितीश अपने पिताजी की जगह काम पर चला गया शायद ही ऐसा कोई लड़का होगा जो सवाल नहीं करेगा बल्कि हम यहां पर नितीश को आज्ञाकारी लड़का मानते है जिसने अपने पिताजी से कुछ भी नहीं पूछा और काम करने चला गया शायद यही सच्चा प्यार है अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शायर करे और हमे भी बताये.प्यार की बातें हिंदी कहानी : love story in hindi | Love kahani
Mohika real love story in hindi
प्यार की कहानी छोटी छोटी प्यार की बातें :- भाग-1, भाग-2, भाग-3 भाग-4