Ladke ki kahani | Moral story in hindi
Ladke ki kahani, moral story in hindi, यह कहानी एक लड़के की है, जो ठंड में बैठा हुआ था, शायद उसे बहुत ठण्ड लग रही थी, उसे देखकर तो ऐसा लगता था, की वह अकेला ही रहता है, उसे ऐसे देखकर अच्छा नहीं लग रहा था, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
ladke ki kahani : एक लड़के की कहानी
ladke ki kahani, moral story in hindi, उस रात की कहानी जब भी याद आती है, तो मन भी उदास हो जाता है, Because जब उस रात बहुत ठण्ड थी, गाड़ी से उस जगह पर से निकले ही थे, तो अचानक ही सामने बैठे, एक लड़के पर नज़र गयी, वह उस ठण्ड में सिर्फ अकेला ही बैठा था, उसके पास कुछ ओढ़ने के लिए भी नहीं था, इतनी ठण्ड में भी वह इस तरह बैठा था, की उसे कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था, कुछ देर तक बस नज़र उस पर ही टिकी थी, गाड़ी अब ठण्ड मान चुकी थी, अब गाड़ी ठंडी होने पर बंद हो गयी थी, यह जनवरी का महीना था, उस महीने में ठण्ड होना वाजिफ था, लड़का कुछ देर के लिए हमे देखता और फिर अपनी नज़र दूसरी और घुमा लेता था,
कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की लड़का क्या सोच रहा था, शायद उसे ठण्ड लगी थी, हो सकता है की उसे ठण्ड लगी हुई हो, पर कुछ भी कहना ठीक नहीं था, तभी उसके पास जाने का मन हुआ और कदम अपने आप ही चल पड़े थे, उसके पास जाकर पूछा की तुम इतनी ठण्ड में यहां पर क्या कर रहे हो, उस लड़के ने बताया की वो यही पर रहता है, और अकेला भी है, हर रोज जूते की पोलिश करता है, और जो भी मिलता है, उससे अपने लिए खाना ले लेता है, उससे पूछा की तुम पढ़ते हो भी, उसने मना कर दिया उस लड़के को देखकर ऐसा लग रहा था, की उसे साथ में ले जाए और उसका भविष्य बना दे, ऐसा ही कुछ विचार मन में चल रहा था,
यह बात उससे कैसे कहे की वो उसके साथ चलना पसंद करेगा नहीं, या कही उससे पूछने पर वो मना न कर दे, यही सवाल मन में चल रहे थे, सब कुछ भुला कर उससे पूछा की क्या तुम हमारे साथ चलोगे और हमारे यही पर काम करोगे उसने कुछ देर बाद हां कह दी, हम उस लड़के को अपने साथ अपने घर ले आये और उसे घर के कुछ काम भी बता दिए, जिससे वो अपना खर्च निकाल सके, साथ ही उसे प्राइवेट पढ़ने भी दिया, उसने पढ़ाई के साथ-साथ अपना काम भी करना शुरू कर दिया और वह अपने काम में जितना मन लगाता था, उतना ही मन वह पढ़ाई में भी लगाता था,
ladke ki kahani, moral story in hindi, उस रात अगर गाड़ी खराब न होती, तो ऐसा कुछ नहीं होता, उसे पढ़ते देख मन भी बहुत खुश होता है, और जब यह देखा की हमारी कोशिश ने किसी की ज़िन्दगी को सुधार दिया, तो मन बहुत ही खुश हो जाता है, अगर हम्म से कुछ लोग भी थोड़ी सी मदद करे, तो किसी का भविष्य बन सकता है, उस रात की कहानी, ladke ki kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
लड़के और बूढ़े बाबा की मोरल कहानी :- moral story in hindi
moral story in hindi, उस लड़के को देखकर बहुत से लोग सोच में पड़ जाते थे Because वह बहुत ही अच्छा लड़का था, सभी का काम आसानी से कर देता था, उसे लगता था, अगर वह कभी किसी के काम आ सके तो यह बहुत अच्छी बात है, but बहुत से लोग ऐसे नहीं होते है, वह लड़का ऐसा यही था, एक दिन वह लड़का अपने घर जा रहा था, उसकी मुलाक़ात एक बूढ़े बाबा से होती है, जिसने दो दिन से खाना नहीं खाया था,
Because उसे घर से निकाल दिया था, वह बूढ़ा अब कहा जायेगा, उसके पास कुछ नहीं था, वह उस लड़के को मिल जाता है, क्योकि वह बूढ़ा बीमार था, वह लड़का पूछता है आपक कहा पर रहते है, वह बूढ़ा बाबा कहते है अब मेरा कोई घर नहीं है, मेरे पास कुछ नहीं है, मुझे घर से निकाल दिया है यह सुनकर उस लड़के को बहुत दुखा होता है, Because वह किसी को भी दुखी नहीं देख सकता है, वह बूढ़े बाबा को उस घर में वापिस ले जाना चाहता है but वह अब उस जगह पर नहीं जाना चाहते है, क्योकि वह जानते है, अब वह घर उसका नहीं है,
वह लड़का कहता है आप मेरे साथ चलिए उसके बाद वह लड़का उन्हें अपने घर लेकर जाता है, अपने घर में उनकी हालत बता देता है उनका इलाज करवाता है उन्हें अपने साथ रखता है वह जानता है, अब उनका कोई नहीं है, इसलिए वह मदद कर रहा था, वह बूढ़ा उस लड़के को बुलाता है वह कहता है सभी को तुम्हारा जैसा बेटा होना चाहिए जोकि किसी का भी दुःख नहीं देख सकता है एक मेरा बेटा है में अब काम नहीं कर सकता हु, तो उसने घर से निकाल दिया है, यह कहकर वह रोने लगते है, वह लड़का कहता है आपका बेटा आपके सामने है,
Ladke ki kahani, moral story in hindi, अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, यह सुनकर वह बूढ़े बाबा के चेहरे पर हल्की मुस्कान नज़र आती है, आपको भी वही काम करना चाहिए जिससे किसी का दर्द कम हो सके,
अन्य कहानियां भी पढ़े :-