katu vachan in hindi
katu vachan in hindi, कटु वचन इन हिंदी, hindi vichar, अगर कोई मजबूर है, और अपनी मज़बूरी से परेशान है, तो उसकी मज़बूरी पर मत हसिये, क्योकि कोई भी मज़बूरी को खरीदकर नहीं लाता है, हमेशा डरिये समय से Because बुरा समय किसी को भी बताकर नहीं आता है, यह बुरा समय कभी भी आ सकता है इसलिए हमे किसी के बुरे समय पर नहीं हसना चाहिए,
कटु वचन इन हिंदी :- katu vachan in hindi
आप जमाने की फ़िक्र करते रहते है, क्या आपने सोचा है की जमाने को कोई फुर्सत नहीं है किसी के बारे में सोचने की, हम कुछ लोग की कही बातो में आकर यह सोचने लगते है की जमाना क्या कहेगा, इसलिए जमाने की फ़िक्र न करे अपने काम पर ध्यान दे,
जीवन के लिए सुंदर विचार
वाणी भी बहुत कुछ है, अगर आप कड़वे वचन बोलते है तो आपका शहद भी नहीं बिकता है, अगर आप मीठे वचन की बात करते है तो आप मिर्ची भी बेच सकते है, इसलिए अपने वचन पर ध्यान देना चाहिए, Because यह सबके लिए अनमोल है, अच्छी बाते सभी को प्रभावित करती है,
सफलता की भावना
मुर्ख व्यक्ति से आपको बात नहीं करनी चाहिए, Because अगर आप ऐसा करते है तो आपको ही नुक्सान होता है, आप जब भी बात करते है तो आपका कीमती समय ही बर्बाद हो जाएगा, इसलिए आपको इनसे बचना चाहिए,
Motivational thoughts for students
अगर आप अपने लक्ष्यों के प्रति हमेशा सचेत रहेंगे तो आप अपने लक्ष्यों का एक दिन जरूर पा लेंगे. जो अपने लक्ष्यों को हमेशा याद रखेगा वह अपनी मंजिल तक जरूर पहुंच जाएगा, इसलिए अपने लक्ष्यों को याद रखना चाहिए,
समय का महत्व हिंदी विचार
जब किसी पर भी संकट आ जाता है तो उसे धैर्य रखना चाहिए, धैर्य रखने वाला कभी भी हार नहीं सकता है, इसलिए संकट के समय धैर्य बहुत जरुरी है यह हमे कुछ गलत होने से बचाता है,
अनमोल वचन का सार
हमेशा यह बात याद रखना की जो अच्छा वक़्त लाना चाहते है उनको किसी का भी बुरा नहीं सोचना चाहिए, अगर आप ऐसा करते है तो यकीन मानिये आपका अच्छा वक़्त एक दिन जरूर आएगा,
स्टूडेंट के अनमोल विचार
katu vachan in hindi, आप जब भी लगातार हार से परेशान हो रहे है, तो आपको निराश नहीं होना चाहिए, Because निराशा जीवन में कुछ भी नहीं लाती है, लगातार असफलता का मतलब यह नहीं है की आप हार गए है, बल्कि यह है की आप जीत के बहुत करीब है, बस आपको थोड़ा धैर्य रखना है जो आपके बहुत काम आएगा,
Read more hindi quotes :-
Quotation in hindi and quotation