Kalpanik story in hindi
Kalpanik story in hindi, मेरी अनोखी काल्पनिक हिंदी कहानी, मुझे जब भी यह याद आता है की उस वक़्त का समय बहुत अच्छा था, लेकिन आज सब कुछ बदल गया है यह बदलता जीवन बहुत से प्रभाव हमारे ऊपर डाल सकता है जब जीवन में कुछ बदलता है तो सब कुछ तो नहीं but कुछ बातों में बदलाव आता है, यह मेरी काल्पनिक कहानी है, जिसे मेने बनाया नहीं है but मेरी सोच में यह आ गयी है, उस वक़्त की बात है जब मेरा जीवन ही बदल गया था, मेने बचपन में जो देखा था, जो भी सोचा था, वह सब कुछ बदल गया है,
Kalpanik story in hindi : मेरी अनोखी काल्पनिक हिंदी कहानी
अब तो बुढ़ापा आ गया है, but मुझे यह भी याद है, की जब मेरा बचपन था तो वह बहुत अच्छा था, सभी का बचपन अच्छा होता है यह जीवन किसी भी चिंता से हमेशा यही दूर होता है यही कारन है की यह जीवन अच्छा होता है but जैसे जैसे उम्र बढ़ती है तो हमारे सामने समस्या आनी शुरू हो जाती है यह समस्या कम नहीं होती है यह तो बढ़ती जाती है, यही कारण होता है, की यह हमारे लिए परेशानी पैदा करती है जिसके कारन हम परेशान हो जाते है हम उन्हें कम करने की कोशिश करते है,
यह काम करते हुए हमे पता नहीं चलता है की कब हम बड़े हुए और कब बुढ़ापा आ गया हमे कुछ भी नहीं पता होता है इसलिए अगर आप अपना जीवन अच्छा करना चाहते है तो आपको जीवन में हमेशा ही सादेपन का वयवहार रखना होगा Because हम जिनता साधा रहते है हम जीवन को उतना ही अच्छा बना सकते है, यही कारण है की हम समझते नहीं है, यह मेरी अनोखी काल्पनिक कहानी आपको समझा सकती है की आप अपना जीवन कैसा बना सकते है, मुझे यह याद है, की उस वक़्त गांव में एक किसान रहता था, वह बहुत ही अच्छा था,
उसे अपने जीवन में कोई भी बनावटीपन पसंद नहीं था, वह तो यही सोचा करता था की जीवन मेरा जितना साधा होगा मुझे उतना ही अच्छा लगेगा but कुछ लोग इस बात पर विश्वाश नहीं करते थे उन्हें यही लगता था की जीवन में हम जो भी काम करते है उसकी सुविधा हमारे पास होनी चाहिए, but वह किसान ऐसा नहीं मानता था, Because वह साधा जीवन में विश्वाश करता था सभी लोग अपने जीवन के लिए हमेशा ही कुछ नया जोकि उन्हें पसंद था उसका इंतज़ाम करते थे but वह किसान अपना जीवन साधा ही जीना चाहता था,
एक दिन वह किसान दूसर गांव की और गया था, उसने यह रास्ता पैदल ही चलकर तय किया था, वह दूसरे गांव किसी काम से गया था, उसे यह लगता था की हर इंसान बदल रहा है उस किसान को इंसान के बदले से कोई परेशानी नहीं थी but उसका व्यवहार भी बदल रहा था, जोकि अच्छा नहीं था अब वह जीवन में बहुत बदलाव कर चूका था, उसके पास किसी से मिलने का भी समय नहीं था एक समय था वह हर महीने मिलने जाया करता था but अब महीने भी नहीं बल्कि साल बीत गए है कोई मिलता नहीं है,
कुछ चीजों नहीं मुश्किल को हल किए था मगर वही मुश्किल कुछ समय के लिए कम तो हो गयी थी मगर उसने अपना प्रभाव भी छोड़ा था, हम कुछ समस्या को दूर कर सकते है but कुछ समय बाद वह फिर से नए रूप में आ जाती है हमने समस्या को खत्म नहीं किया है बल्कि कुछ समय के लिए दूर किया है हमारा व्यवहार भी बदला है, हमारे विचार भी बदल गए है, अब बातों में कुछ लोग अपना फायदा देखते है, but ऐसा नहीं है, आपको यह नहीं करना चाहिए,
Kalpanik story in hindi
यह जीवन अच्छा है, सभी को अच्छा सब कुछ मिल सकता है but यहां पर मदद के बिना कुछ नहीं हो सकता है यह बात सभी लोग जानते है but मदद के साथ आज सभी लोग उसमे फायदा खोजते है but यह सही नहीं है इसलिए आपको सोचना होगा, यह काल्पनिक कहानी आपको कैसी लगी है हमे जरूर बताये, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
जीवन में अच्छा काम करे हिंदी कहानी : Kalpanik story in hindi
मुझे लगता है की जीवन में सभी का ख्याल रखना बहुत जरुरी होता है, यह जीवन है, इसमें सभी एक दिन बूढ़े जरूर हो जाते है, शायद वह फिर कभी काम नहीं कर पाते है, उन्हें काम करने में मुश्किल जरूर होती है, मुझे आज भी याद आ रहा है, वह समय जब हम एक पड़ोसी के साथ में रहते थे, मुझे लगता था, की वह कुछ ठीक नहीं कर रहे है, उनके यहां पर एक बूढ़े बाबा रहते थे, मुझे अजा भी पता है की वह उनके पिताजी है, यह बात बहुत समय पहले की है,
वह उनसे बहुत काम लेते थे, but वह फिर भी यह बात नहीं सोचते थे, की उनसे काम नहीं होता है, वह बूढ़े हो गए है, but उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, वह बूढ़े बाबा एक दिन बीमार हो जाते है, वह उनसे यही बात कहते है की तुम हमारे लिए मुसीबत बन गए हो, but वह यह बात नहीं सोचते है, की तुम्हे उनसे काम नहीं लेना चाहिए, Because वह अब काम नहीं कर सकते है, but उन्हें यह समझ नहीं आता है, शायद जीवन में ऐसी बात उन्हें सोचनी चाहिए,
Kalpanik story in hindi
but इंसान सब कुछ भूल जाता है वह किसी भी बात पर ध्यान नहीं देता है वह अपने जीवन में किये गए काम को भी भूलना चाहता है, वह कुछ नहीं सोचता है उसे देखना चाहिए, जोकि उनके लिए बहुत जरुरी है एक दिन सभी बूढ़े हो जायँगे, शायद जब यह बात उन्हें याद आएगी, but तब तक बहुत देर हो जाएगी, वह इस बात को नहीं सोचते है, जीवन में कुछ भी अच्छा करना चाहते हो, तो अच्छे काम करो, दुसरो की चिंता करो, शायद आपका यह काम किसी के लिए अच्छा हो जाये,
Read More Hindi Story :-
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी