kalava and mauli thread
मौली धागा
kalava and mauli thread, मौली धागा क्यों धारण किया जाता है इसके पीछे कोई वैज्ञानिक धारणा है या फिर कोई अन्य कारण है आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि मौली धागा क्यों धारण किया जाता है मौली धागा जब भी हमारे घर में पूजा होती है तभी धारण किया जाता है और हम इसे अपनी कलाई पर बांधते हैं
हमारे धर्म में यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात होती है जब भी कोई मनुष्य है किसी पूजा या यज्ञ में बैठता है तो उसे मोली धागा धारण किया जाता है इस धागे को आप बाए या दाए तरफ कहीं पर भी बांध सकते हैं
मौली धागा पीला हरा और लाल कोई सा भी हो सकता है मौली धागा इसलिए धारण किया जाता है जिससे कि हम सब पर मां लक्ष्मी मां पार्वती और मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे मौली धागा धारण करने के पीछे धार्मिक मान्यता भी मानी जाती है
इस मान्यता में मनुष्य को बुद्धि प्राप्त होती है वह सारी बुराइयों का नाश होता है ऐसा माना जाता है मौली धागे का अर्थ यह भी बताया जाता है कि यह सबसे ऊपर है जैसे भगवान शिव के सिर पर हमेशा चंद्रमा विराजमान होता है उसी तरह मौली धागा भी उसी के समान माना जाता है
Read More-आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए
मौली धागे को धारण करने के लिए सबसे पहले हमारी मुट्ठी हमेशा बंद होनी चाहिए और सर पर हाथ होना चाहिए तभी यह हमारे हाथ पर धारण किया जाना चाहिए मौली धागे को हमेशा केवल तीन बार ही लपेटना चाहिए
Read More-तांबे के बर्तन का पानी
हम लोग जब भी धारण करते हैं इस धागे को यह मंत्रों द्वारा ही धारण किया जाना चाहिए मौली धागे के पीछे वैज्ञानिक कारण भी बताए जाते हैं वैज्ञानिकों का मानना है कि मौली धागा धारण करते वक्त ही हमारे नसों में रक्त संचार अच्छा रहता है और हमारे शरीर का संतुलन हमेशा बना रहता है और बहुत सारी बीमारियां भी दूर होती हैं
kalava and mauli thread, जिससे कि नकारात्मक उर्जा समाप्त हो जाती है मौली धागा बांधने की वजह चाहे जो भी हो लेकिन यह धागा बहुत ही महत्वपूर्ण होना होता है और सभी व्यक्ति को हम क्या धारण करना चाहिए अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें और कमेंट करके हमें भी बताएं
इन्हे भी जरूर जानें:-
Read More-vastu shastra tips in hindi