kadve vachan in hindi | Hindi vachan
kadve vachan in hindi, अनमोल वचन हिंदी में, आपको परिचय देने की कोई जरूरत नहीं होती है, जिस प्रकार दीपक जलता रहता है, और सभी और उसका प्रकाश होता है उसी प्रकार आप अपने कर्मो पर ध्यान दे जब आप अपने कर्म अच्छे कर लेंगे तो आपका परिचय आपके कर्मो से हो जाएगा, हमारे कर्म ही हमारी पहचान होते है इसलिए अपने कर्म करिये,
अनमोल वचन हिंदी में : kadve vachan in hindi, Hindi vachan
भगवान् को आप अन्य रूपों में भी जानते है but कभी आपने सोचा है की भगवान् तो एक ही है उनके रूप अनेक होते है इसलिए जो समय भगवान् ने हमे दिया है उसी समय में अपने कार्यो को पूरा करना ही अच्छा मन जाता है, Because अगर एक बार समय निकल गया तो कुछ नहीं होगा,
आप लगातार असफल हो रहे है यही असफलता आपको निरशा की और ले जाती है इसलिए अपने जीवन में प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए Because बहुत बार देखा गया है की चाबी के गुच्छो में आखिरी चाबी ताले को खोल देती है, कहने का मतलब यह है की आप लगातार कोशिश के बाद भी असफल हो रहे है और आप हार मान जाते जबकि आपकी जीत कुछ ही दूरी पर थी, इसलिए कोशिश करना मत छोड़िये
आप अगर बहुत क्रोध करते है तो यह बहुत बड़ी समस्या है जो व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सकता है वो किस चीज पर काबू कर पायेगा, गुस्सा हमे बहुत परेशान करता है जिसके करना समस्या पैदा होती है, कभी-कभी गुस्से में लिए गए फैसले भी आपको परेशानी में डाल देते है इसलिए गुस्से से दूर रहे और सुरक्षित भी,
Motivational thoughts for students
अगर आप खुशिया पाना चाहते है तो आप छोटे-छोटे कार्यो से शुरुवात करे Because अगर आप बड़े कार्यो को करेंगे तो हो सकता है की आप विफल हो जाए पहले छोटी सी शुरुआत आपके अंदर उत्साह भर देगी
आप उड़ने की कोशिश करते है but उड़ नहीं पाते है आप उसके बाद दौड़ते है आप दौड़ भी नहीं पा रहे है, आप हारकर बेथ जाते है यही आपकी भूल होती है क्योकि रुका हुआ पानी भी गन्दा हो जाता है जीवन रुकने का काम नहीं यहां तो हमेशा चलना पड़ता है,
Read more hindi quotes :-
Quotation in hindi and quotation