Hindi true story | Hindi sad story
गमले वाली बूढ़ी औरत, (hindi true story) यह कहानी हमे यही बताती है की जीवन में सबकी मदद करे और हमेशा सभी का ख्याल रखे जिससे हम किसी की problem को दूर कर पाए, hindi sad story, hindi true story, sad kahani in hindi, यह कहानी गमले वाली बूढ़ी औरत की है जो अपना घर बड़ी मुश्किल से चला रही थी उसके पास खाने को कुछ भी नहीं था वह हर रोज तरह-तरह के गमले बनाकर बड़े-बड़े लोगों को बेचा करते थे जिससे उसका घर चल रहा था लेकिन हर रोज उसकी कमाई नहीं हो पाती थी
hindi true story- Hindi sad story
hindi true story, यही सोचा करती थी कि अगर मेरे आज कोई कमाई नहीं हुई तो मुझे खाने को भी नहीं मिलेगा, गमले वाली बूढ़ी औरत बहुत ही परेशान रहते थे वह घर में अकेली रहती थी लेकिन उसकी age बढ़ रही थी कभी-कभी ऐसा दिन भी आता था कि उसे खाने को कुछ भी नहीं मिलता था वही यही सोचा करती थी कि अगर कोई मेरे साथ होता तो वह भी मेरे लिए मदद कर सकता था गमले वाली “बूढी महिला” को बहुत सी महिला पसंद किया करते थे क्योंकि वह अपने काम को बहुत अच्छी तरह से करते थे और गमले बनाकर लेकर आया करते थे,
बहुत सी महिला उसे खाने को भी दिया करती थी और कभी-कभी उसकी मदद भी कर दिया करते थे एक दिन बूढ़ी औरत बीमार पड़ गई है और वह गमले बेचने नहीं जा सके जिससे उसे बहुत problem हुई जब उसकी तबीयत ठीक हुई तो वह गमले बेचने निकल गई और और महिलाओं ने पूछा कि तुम 2 दिन से नहीं आई तो बूढ़ी औरत ने कहा कि मेरी तबीयत खराब हो गई थी इस कारण मैं वहां पर नहीं पहुंच सकी थी मेरी तबीयत ठीक हो गई तो मैं आ गई हूं
सभी महिला यही कहने लगी की तुम्हारे पास कोई भी नहीं है और इस तरह रहने से तुम्हे दिक्कत होगी, अगर फिर से तबियत खराब हुई तो तुम्हारा ख्याल कौन रखेगा, इसलिए ऐसा करो की तुम हमारे साथ में रहो, जिससे तुम्हारा ख्याल भी होगा, और तुम्हे अकेलापन भी नहीं रहेगा, यह सुनकर “बूढी महिला” की आँखों में आंसू आ गए थे इस दुनिया में कोई तो है जो मेरे पास है,
हमे सबकी मदद करनी चाहिए मदद करने से किसी का जीवन अच्छा बन सकता है अगर ऐसा आहोता है तो हम समझ सकते है की जीवन में हमने एक अच्छा काम किया है Because हमारे हाथो से अच्छे काम होना ही हमारे लिए बहुत अच्छा माना जाता है,गमले वाली बूढ़ी औरत, hindi sad story, hindi true story, sad kahani in hindi, अगर आपको यह कहानी (hindi story) पसंद आयी है तो आप इसे शेयर करे और कमेंट करे अगर आप कुछ भी पूछना चाहता है तो आप कमेंट बॉक्स में लिखे,
एक बूढी महिला की हिंदी कहानी :- hindi true story
“बूढी महिला” घर घर जाकर बर्तन धोकर अपने लिए खाने का इंतज़ाम करती थी, वह अब बहुत बूढी हो गयी थी, वह यह बात भी जानती थी की कोई भी अब उसके पास नहीं है, वह अकेली रहती है, मगर यह जीवन तो उसे ही काटना है, उसके लिए और कोई दूसरा रास्ता भी नहीं था, उसका जीवन बहुत अच्छा नहीं था, उस “बूढी महिला” को जब भी काम करना पड़ता था जब वह बीमार होती थी, वह क्या करे जब कोई ख्याल रखने के लिए नहीं था,
एक दिन की बात बात है उस “बूढी महिला” के घर पर एक साधु जी आते है, वह बहुत ही ज्ञानी थी, वह मस्तक पढ़कर सब कुछ जान लेते थे वह “बूढी महिला” उनकी आवाज सुनकर बाहर आती है, वह कहती है की आज मेरे पास कुछ भी नहीं है, क्योकि जब तक में कमा पर नहीं जाती हु तब तक मुझे भोजन नहीं मिलता है यह सुनकर वह साधु जी कहते है की आप सही कह रही है, आपके पास कुछ नहीं है, लेकिन में यहां पर कुछ लेने नहीं आया हु,
बल्कि आपको कुछ देने आया हु, वह साधु बाबा की बात नहीं समझ रही थी, वह “बूढी महिला” कहती है, मुझे आप क्या दे सकते हो जबकि मेरा जीवन मेरे लिए ही बोझ बन गया है, जब तक मुझे जीना है तब तक परेशानी उठानी है, यह सुनकर वह साधु जी कहते है की आज के बात तुम्हारी परेशानी दूर हो जाएगी, यह कहकर वह चले जाते है मगर वह “बूढी महिला” उनकी बात भी समझ नहीं पायी थी, वह क्या कहना चाहते थे, उसे कुछ समझ नहीं आया था, लेकिन फिर भी वह अपने काम पर चली जाती है,
आज वह “बूढी महिला” काम पर जा रही थी, तभी रास्ते में उसे एक आदमी मिलता है जिसकी तबियत बहुत खराब थी वह जमीन पर पड़ा हुआ था, वह “बूढी महिला” उसके पास जाती है, वह कहती है, आपको क्या हुआ है, वह आदमी कहता है की मेरे थैले में दवाई रखी है, मुझे वह निकालकर दे दो, वह “बूढी महिला” उसे दवाई देती है, उसके बाद उस आदमी को आराम मिल जाता है वह कहता है की आज आपने मेरे लिए बहुत कुछ किया है, मेरे पास कोई भी नहीं था, अगर आप मेरी मदद न करती तो पता नहीं क्या हो जाता,
वह आदमी कहता है की आपको मेने पहले देखा है जबकि वह “बूढी महिला” उसे नहीं जानती थी, वह आदमी कहता है की बहुत समय पहले की बात है, जब में गांव में रहता था आप वही पर रहती थी, आपके मकान के पास ही मेरा मकान था आपने मेरी मदद पहले भी की थी, यह सुनकर वह “बूढी महिला” को अभी भी याद नहीं था, क्योकि समय के साथ अब याददाश्त भी कमजोर हो गयी है, वह आदमी देखता है आपकी हालत अब अच्छी नहीं लग रही है, वह “बूढी महिला” कहती है, अब मुझे काम पर जाना चाहिए,
hindi true story, hindi sad story, उसके बाद वह “बूढी महिला” काम पर चली जाती है, वह आदमी उसे देखता है अब उसे पता चल जाता है की वह घर घर जाकर काम करती है, भले ही अब उसे कुछ भी याद नहीं है, मगर यह अच्छी बात नहीं है, वह मुसीबत के सतह जीवन बिता रही है, शाम के समय वह आदमी उस “बूढी महिला” की झोपडी में आता है, वह अब उसकी मदद करना चाहता है क्योकि उसने उसके लिए बहुत कुछ किया था, उस दिन के बाद वह आदमी उस “बूढी महिला” को अपने घर में लेकर आता है, वह आदमी अब बहुत अमीर बन गया था, मगर वह उस “बूढी महिला” के उपकार को कभी भूल नहीं सकता था, जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए हमेशा अच्छा काम करते रहिये,
जीवन के अहम काम हिंदी कहानी :- hindi true story
hindi true story, रमेश ऑफिस से घर आ रहा था तभी वह सोचता है की उसे कुछ फल घर ले जाने चाहिए, इसलिए वह कुछ फल लेता है उसके बाद वह उस आदमी को देखता है जोकि जूते ठीक कर रहा था अभी रात हो गयी थी वह अपने घर नहीं गया था रमेश अक्सर उसे देखा करता था वह समय से घर चला जाता था but today ऐसा नहीं हुआ है वह बहुत समय तक यहां पर क्या कर रहा है रमेश उसके पास जाता है
वह उस जूते ठीक करने वाले से कुछ पूछता है but वह जवाब नहीं देता है रमेश समझ जाता है की कोई बात है जोकि उसे परेशान कर रही है रमेश को कुछ भी समझ नहीं आता है तभी फिर से आवाज लगाता है इस बार वह आदमी देखता है और पूछता है की आपको जूते ठीक करवाने है रमेश कहता है की मुझे जूते पर पॉलिश करवानी है, वह आदमी कर देता है but रमेश के पास अभी पैसे खुले नहीं थे वह उसे सो का नोट देता है but वह आदमी कहता है की मेरे पास अभी कोई पैसा नहीं आया है इसलिए खुले नहीं है
hindi true story, hindi sad story, रमेश कहता है की कोई बात नहीं है तुम इसे कभी भी लोटा सकते है वह आदमी अब घर चला जाता है रमेश उसकी मज़बूरी समझ गया था आज उसके पास कोई काम नहीं आया था शायद वह घर नहीं जाना चाहता था इसलिए वह परेशान लग रहा था अब उसके पास पैसे आ गए है तो वह घर पर खाने का सामान ले जा सकता है कभी कभी जीवन में हमे कुछ ऐसा भी करना चाहिए जोकि किसी के काम आ सकता है रमेश ने वही किया था
Read More Hindi Story :-
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
Comment Text*जाहिर है, ऐसे आदमीयोँ की वजह से ही दुनिया चलती है और यह आबाद है !!