किसान का बेटा हिंदी कहानी, hindi story of farmer

Author:

Hindi Story of farmer

Hindi story of farmer, किसान का बेटा हिंदी कहानी, आपको पसंद आएगी क्योकि जो हमे भगवान् देते है उसमे हमेशा खुश रहना चाहिए. एक गांव में एक किसान के पास तीन बेटियां थी लेकिन वह यही चाहता था कि अगर उसके एक बेटा हो जाए तो बहुत अच्छा होगा उसे एक बेटा होने की बहुत चाहत थी

किसान का बेटा हिंदी कहानी : Hindi story of Farmer 

hindi story.jpg
hindi story

वह यही सोचा करता था कि अगर एक बेटा हो जाए तो मेरे बुढ़ापे का सहारा बन सकता है इसी तरह वह यही सोचा करता था क्योंकि उसके तीन ही बेटियां थी, आखिरकार एक दिन ऐसा भी आया कि उसके एक बेटा हो गया उसी से वह सारी उम्मीदें लगाए बैठा रहा समय बीतता चला गया और बेटा भी बड़ा हो गया है

बीरबल और गरीब आदमी की कहानी

किसान को अपने बेटे से बहुत सारी उम्मीदें थी लेकिन

यह उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह से नहीं उतर रहा था किसान बहुत ही काबिल बनाना चाहता था

लेकिन उसका मन बिल्कुल भी खेती में नहीं लगता था वह तो हमेशा खेलकूद में लगा रहता था और

इसी तरह अपना जीवन बर्बाद कर रहा था

 

धीरे-धीरे किसान ने अपनी बेटियों की शादी कर दी और लड़का भी बड़ा हो चुका था

वह भी उसकी शादी करने को तैयार था लेकिन जैसे ही किसान ने अपने लड़के की शादी की

तो उसके बाद ही लड़के ने अपना परिवार अलग कर लिया इस तरह किसान अलग ही हो गया

किसान जीवन भर यही सोचा करता था कि अगर मेरा बेटा होता तो मैं बहुत कुछ करता हूं और

एक दिन जब बेटा हुआ तो उसे कोई भी फायदा उससे नहीं हो रहा था

क्योंकि उसने अपना परिवार ही अलग कर लिया था

बीरबल और नगर की कहानी

किसान ने अपने बेटे की चाह में बहुत कुछ किया है लेकिन वह यह सोच नहीं पाया कि जरूरी नहीं कि उसका बेटा उसकी सारी बातें माने इस तरह किसान बहुत ही परेशान हो गया था 1 दिन किसान के पास उसका मित्र मिलने आया और उसने उसे सारी बात बताई उसके मित्र ने समझाया कि तुम्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए था तुम्हारी सोच नहीं उसे बहुत ज्यादा बिगड़ दिया जिसके कारण आज तुम्हारा भी नहीं हो पाया

 

इसलिए तुम्हें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए था हम जब किसी को बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा बैठते हैं तो वह हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता है ऐसा ही तुम्हारे साथ हुआ है उसके मित्र ने समझाया कि तुम्हारे बेटे से अच्छी तो तुम्हारी बेटी है जो तुमसे हर साल मिलने आ जाया करती हैं

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

लेकिन तुम्हारा बेटा तो तुम से बात भी नहीं करता किसान को समझ में आ गया था कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था कभी भी किसी चीज का लालच नहीं करना चाहिए और उससे ज्यादा उम्मीदें भी नहीं रखनी चाहिए हम जब ऐसा करते हैं तभी हमें मुसीबतों का सामना करना पड़ता है इसलिए जो भगवान देता है वह अच्छे के लिए ही देता है, किसान का बेटा हिंदी कहानी, (hindi story) आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,

 

खेत का काम किसान और बेटा की कहानी :- Hindi Story farmer and son

किसान ने देखा की उसका बेटा खेत में काम कर रहा है उसे बहुत अच्छा लग रहा था. क्योकि उसका बेटा कभी भी खेत में काम नहीं करता था. वह अपने बेटे के पास गया था क्योकि उसे बहुत अच्छा लग रहा था वह अपने बेटे से कहता है की आज तुम खेत में काम करे हो यह कैसे हो गया है. मुझे यकीन नहीं होता है.

 

बेटा कहता है की मुझे पता है की आप बहुत मेहनत करते है मुझे लगता था की

में खेत में काम नहीं कर सकता हु. लेकिन कल रात की बात है

जब आप इस बात को कह रहे थे की अगर मेरा बेटा खेत में काम कर सकता है

तो बहुत अच्छा होता मगर वह कुछ नहीं करता है उसे काम पर ध्यान देना चाहिए था

लेकिन वह ध्यान नहीं देता है अगर वह जीवन में यही सब करता है तो इससे जीवन में परेशानी आ सकती है.

तेनाली रमन के डर की कहानी

आज में काम कर रहा हु मगर एक दिन ऐसा भी हो सकता है की अगर मेरी तबियत खराब हो गयी तो कुछ भी नहीं हो पायेगा वह कैसे इस काम को कर पायेगा उस दिन मुझे लग रहा था की आप मेरी भलाई के लिए सोच रहे थे मुझे लगता था की आप मुझे खेती का क्यों करवाना चाहते थे. तभी मुझे समझ आ गया था की जीवन में सभी काम बहुत जरुरी होते है आज किसान को लग गया था की मेरा बेटा मेरी बात को समझ गया था.

 

जीवन में हमे यह बात याद रखनी चाहिए हमे अपने जरुरी काम को पहले करना कहहिये, समय बहुत तेजी से निकलता जा रहा है इसलिए काम को समय पर जरूर करना सीखे यह किसान की कहानी हमे सिखाती है अपने काम पर ध्यान दे. अगर आपको यह Hindi story of farmer पसंद आयी है. शेयर करे.

Read More Hindi Story :-

राज्य पर संकट बीरबल की कहानी

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

अकबर-बीरबल और मुखिया की कहानी

पोटली किसकी है बीरबल की कहानी

बीरबल और महल का सैनिक कहानी

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

गर्मी के दिन बीरबल की कहानी