Hindi story | Hindi kahani
एक दिन की मेहनत कहानी, hindi story, hindi kahani, आज तुम्हें काम पर नहीं जाना है तुम्हे बहुत समय हो गया है अभी तो तुम्हें जाते-जाते देर हो जाएगी इसलिए अपने काम पर जल्दी ही निकल जाओ.
एक दिन की मेहनत कहानी : hindi story | Hindi Kahani
आज पता नहीं उसका मन काम पर जाने का क्यों नहीं कर रहा था शायद कल कुछ ऐसा हो गया था जिसकी वजह से आज उसका मन बिल्कुल भी नहीं कर रहा था उसे पूछा गया कि कल क्या हुआ था जिसकी वजह से आज तुम नहीं जा रहे हैं आज तो तुम्हें चले जाना चाहिए अभी तो काफी समय हो गया है आज मेरा मन बिल्कुल भी काम पर जाने का लिए नहीं कर रहा है यह कल की बात है कल मेरे पास एक लड़का आया था उसके पास पैसे नहीं थे काम की तलाश कर रहा था मुझे भी लग रहा था कि उसकी मदद करनी चाहिए but मेरे पास उसे काम देने के लिए कुछ भी नहीं था मेरे पास एक छोटी सी दुकान है जिस पर मैं काम करता हूं मुझे नहीं लगता कि अगर मैं वहां पर किसी को रखता हूं तो उसे मैं कुछ दे पाऊंगा
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
Because मेरा गुजारा ही बड़ी मुश्किल से चल रहा है इस बात का दुख मुझे हो रहा था but मैं क्या करूंगा उसकी मदद नहीं कर पा रहा था मैं तो यह सोच रहा था कि अगर मैं उसकी मदद कर सकता हूं तो इससे अच्छी बात क्या होगी फिर भी मैंने उस लड़के से कह दिया था कि कल तुम आ जाना मैं तुम्हारे बारे में कुछ सोच कर रखूंगा शायद तुम्हें कल काम मिल जाए but मुझे तो कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है कि आज मैं उससे क्या कहूं मैंने बहुत ही दुकानों पर भी बात की थी जिससे उसे काम मिल जाए
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
but कोई भी काम देने के लिए तैयार नहीं था आज मेरा मन इसीलिए नहीं कर रहा है कि मैं वहां पर जाऊं और उसके यह सवालों के जवाब दे पाऊं तभी पिताजी कहते हैं कि ऐसा नहीं करना चाहिए जीवन में किसी की मदद करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि तुम बिलकुल ही सोच में पड़ जाओ अगर तुम उसकी मदद करनी है तो तुम चाहो तो उसके बारे में बहुत कुछ कर सकते हो मैं जानता हूं कि तुम्हें कोई भी काम उसे देने के लिए नहीं मिल रहा है
but जीवन में घबराना यह यह जरूरी नहीं है तुम्हें जाना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि आज उसके लिए कोई काम नहीं मिल पाया है शायद शाम तक उसके लिए कुछ काम मिल जाए जिससे उसे भी लगेगा उसके बारे में सोचा जा रहा है अगर तुम यहां पर रहोगे तो वह यही सोचेगा कि शायद तुम भी उसे काम देना नहीं चाहते पिताजी ने बताया है कि रास्ते दूरी तय करने के लिए चलना पड़ता है यह जरूरी नहीं कि तुम्हारे सामने मंजिल हो तुम चलना छोड़ दो अगर मंजिल को पाना है तो लगातार चलना होगा
तुम्हें लगातार मेहनत करनी होगी लगा था उसके लिए कोशिश करनी होगी हो सकता है कि उसके लिए तुम किसी काम को अभी नहीं देख पाए थे but हार कर बैठने से कभी कुछ हासिल नहीं होगा इसलिए खड़े हो जाओ और अपनी दुकान पर जाओ शायद तुम्हारा इंतजार कर रहा है अपने पिताजी की बात सुनकर वह लड़का समझ गया था कि हमें हार नहीं माननी चाहिए हमें मंजिल को पाना है तो लगातार चलना चाहिए अगर हम चलना छोड़ देंगे तो मंजिल तक नहीं पहुंच पाएंगे
यह बात समझ चुका था उसके बाद दुकान पर जाता है जब वह दुकान को खोला जाता है तभी कुछ देर बाद वह लड़का आ जाता अपने काम के बारे में उससे पूछता है वह कहता है कि मैंने काम की तलाश की थी but अभी तुम्हारे लिए कोई काम नहीं मिल पाया तुम एक बार शाम को जरूर आ जाना शायद तुम्हारे काम की बात बन जाए वह कहता है कि आप कोशिश कर रहे हैं यही मेरे लिए बहुत है अगर आप कोशिश करते हुए मुझे कामयाब बना सकते हैं तो इस अच्छी बात कोई नहीं हो सकती वह लड़का चला जाता है उस शाम का इंतजार करता है शायद उसे उम्मीद होती है कि शाम को काम मिल जाएगा जब शाम को दुकान पर आता है तो उसके लिए एक काम मिल जाता है लड़का खुश हो जाता है Because उसके बारे में कुछ सोचा गया था आखिरकार काम मिल ही गया था
उसे वह काम एक दूकान पर ही मिल गया था वह दुकानवाला उस वक़्त आया नहीं था जब उस आदमी ने लड़के की बात की तो उसे भी उस वक़्त लड़के की जरूरत थी और वह लड़का मिल गया था अब जब लड़का मिल गया तो उसने उसे कहा की अगर वह मेहनत कर सकता है तो तुम उसे भेज सकते हो में उसके लिए काम कर सकता हु अगले दिन ही वह लड़का आ जाता है, जब वह आता है तो उसे कमा दिया जाता है वह काम को पूरी मेहनत से करता है
उसे लगता है की जिसने भी मुझे काम दिलवाया है अगर उन्हें काम अच्छा नहीं लगेगा तो यह बुरी बात होगी, इसलिए मुझे अपनी मेहनत से काम करना होगा वह लड़का मेहनत से काम कर रहा था उसे पता था की मेहनत बहुत जरुरी है इसके बिना कही काम नहीं मिलता है वह अपने काम को अच्छे से कर रहा था और उसने काम भी बहुत अच्छा किया था जिससे वह दूकान वाला कहने लगा की तुम तो बहुत मेहनत करते हो मुझे भी तुम्हारा काम अच्छा लग रहा है
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी
उसे भी लग रहा था यह लड़का बहुत अच्छा है जोकि मेहनत कर सकता है उसके बाद वह लड़का अपनी मेहनत से वही पर काम करता रहा था यह सब कुछ उस आदमी की वजह से हुआ था उस आदमी को भी लग रहा था जो उसने सोचा था वह पूरा कर पाया था, एक दिन की मेहनत कहानी, hindi story, hindi kahani, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है
मेहनत का फल हिंदी कहानी : Hindi story and hindi kahani
तुम मेहनत कर रहे हो, मुझे नहीं लगता है की वह सेठ तुम्हारी मेहनत की कोई कीमत दे सकता है, वह सेठ मुझे धन का लालची लगता है, वह लड़का कहता है, की मुझे जीवन में मेहनत करनी है, अगर मेरी मेहनत से कोई खुश हो जाता है, तो यह बहुत अच्छी बात है, में नहीं जानता हु, की वह सेठ क्या सोचता है, but उसने मुझे काम दिया है, वह काम तो मुझे ही पूरा करना है, उसका दोस्त कहता है, की वह तुम्हरी मर्जी है, but में तो यह कहना चाहता हु, की वह सेठ किसी की मेहनत को कुछ नहीं समझता है,
वह लड़का कहता है की उसने मुझे काम दिया है, अब मेरा यह फ़र्ज़ है की मुझे वह काम बहुत अच्छा करना है उसका दोस्त चला जाता है अगले दिन वह सेठ आता है वह देखता है की लड़के ने बहुत अच्छा काम किया है उसे नहीं लगता था, की वह काम बहुत अच्छा कर सकता है, but उसने कमाल कर दिया था, वह सेठ उस लड़के को बुलाता है वह सेठ कहता है की मुझे नहीं पता है, की तुम मेरे बारे में क्या सोचते हो, but में यह बात कहना चाहता हु, की तुमने बहुत अच्छा काम किया है,
सभी लोग जो यहां पर काम करते है वह यही बात सोचते है की में उनसे हमेशा नाराज रहता हु मगर यह सच नहीं है में तो यही सोचता हु की जीवन में जो सबसे अधिक मेहनत करता है उसे फल भी बहुत मीठा मिलता है but कुछ लोग काम नहीं करना चाहते है वह तो सोचते है की अच्छा काम करने से क्या होगा, but तुमने यह गलत साबित कर दिया है, अच्छा काम करने से सब कुछ मिल सकता है, सेठ कुछ हो जाता है, उसे बहुत अधिक धन देता है, बल्कि उसे काम की जिम्मेदारी भी देता है
Hindi story and hindi kahani
Because वह काम को समझता है उसकी अहमियत भी जानता है, हमे भी उस लड़के की तरह ही मेहनत करनी चाहिए, फल की चिंता न करे, बल्कि काम करे, तभी आपको बहुत कुछ मिल सकता है, अगर आपको यह मेहनत का फल हिंदी कहानी, hindi story, hindi kahani, पसदं आयी है, तो शेयर करे
Read More motivational story in hindi :-