जीवन में पढ़ाई का स्थान कहानी, hindi stories

Author:

Hindi stories

जीवन में पढ़ाई का स्थान कहानी, hindi stories, जीवन में पढ़ाई कितनी जरुरी है, यह आपको इस कहानी में पढ़ने को मिलेगा, यह कहानी यही कहती है, की हमे जो भी अपना लक्ष्य रखना है, उसे जीवन में जरूर पाना भी है, उसके लिए आपको बहुत कुछ छोड़ना होता है, तभी आप जीवन में अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है, यह कहानी आपको पसंद आएगी, 

जीवन में पढ़ाई का स्थान कहानी : Hindi stories

hindi stories.jpg
hindi stories

अभी बात पूरी तरह से बनी नहीं थी, मगर सभी को लगता था की अगर यह बात बन जाए तो अच्छा होगा, क्योकि उस परिवार को सभी लोग जानते भी है, और जब बात बन जाए तो अच्छा होगा, यह बाते सभी लोग कर रहे थे, तभी पंडित जी आते है, और कहते है की आपकी बात बन गयी है या नहीं, क्योकि मेने दोनों की कुंडली भी देखी है, मुझे ऐसा लगता है की अगर यह रिश्ता हो जाता है तो बहुत अच्छा होगा, आप भी यह बात जानते है की वह आपके पहचान के है,

परिवार में शादी :-

दूसरी बात यह है की आप उन्हें अच्छे से जानते है, और सभी को बहुत मानते भी हो, क्यों न यह रिश्ता हो जाये तो और भी अच्छा होगा, शायद पंडित जी सही कह रहे है, तभी बाबू जी भी आ जाते है जिनका यही मानना है की अगर हम उस परिवार में शादी करते है जिन्हे हम बहुत अच्छे से जानते है तो इसमें कुछ भी सोचने की बात नहीं है, पंडित जी भी यही बाते कह रहे है उन्हें भी लगता है की यह होना चाहिए,

जीवन में मेहनत की कहानी

बाबू जी ने भी यही कहा था की अगर बात बन जाये तो और भी अच्छा होगा, तुम ऐसा करो की उन्हें यहां पर जाओ, और इस बारे में बात करो, अगर तुम्हे लगता है की बात बन रही है उन्हें कोई भी परेशानी नहीं है तो आप इस बारे में बात कर सकते है, उसके बाद कुछ लोग बात करने चले जाते है, वह लड़की का घर होता है, शायद उन्हें वह लड़की पसंद है इसलिए शादी की बात करने जा रह है, वह घर पहुंचते है और उनका स्वागत बहुत अच्छे से किया जाता है, क्योकि सभी लोगो को वह अच्छे से पहचानते है,

लड़की का पिता :-

सभी लोग बैठ जाते है, उसके बाद बाते शुरू हो जाती है, पहले तो दूसरी बातो में चर्चा की जाती है, उसके बाद वह अपनी बात को रखते है, उनकी बात सुनकर लड़की का पिता थोड़ी देर तक सोचते है उसके बाद वह आदमी कहता है की आप किस सोच में पड़ गए है, लड़की का पिता कहता है की मुझे यकीन नहीं हो रहा है की आप यह बात कह रहे है, मुझे तो कभी भी नहीं लगता था की ऐसा भी हो सकता है, मगर जब आपने यह बात की तो में सोच में पड़ गया था, इसलिए थोड़ा सोच रहा था,

समय-समय की हिंदी कहानी

यकीन नहीं होता हिंदी कहानी

उनसे पूछा गया की आपको इस बारे में कोई परेशानी तो नहीं है, बिलकुल भी नहीं, यह तो मेरे लिए बहुत अच्छी बात है आप यहां पर अपना समझकर आये है, तो इसमें परेशानी की कोई भी बात नहीं है, में इसके लिए तैयार हु, में आपको शाम होने पर मिलता हु, एक बार में घर में सभी से बात कर लू, उसके बाद आपके यहां पर शाम तक आ जाऊंगा, यह सुनकर सभी लोग यही कहने लगे की आप अच्छे से बता करना और शाम को हमसे मिलना उसके बड़ा सभी लोग चले जाते है,     

जब दोपहर हुई :-

जब सभी लोग चले गए तो उसके बाद अपनी पत्नी से भी इस बारे में बात की थी, यह सुनकर उन्हें तो बहुत अच्छा लग रहा था, क्योकि उस परिवार को कौन नहीं जानता है, अगर वह ऐसा विचार कर रहे है तो इसमें सोचने की क्या बात है, हमे उन्हें हां कह देनी चाहिए, मगर एक बार अपनी बेटी से इस बारे में पूछ लेते है, क्योकि बाद यह बात न हो की मुझसे पूछा भी नहीं गया था, जब दोपहर हुई तो उनकी बेटी भी आ गयी थी जब वह आयी तो माँ ने पूछा की हमे एक बता करनी है,

एक गांव का पेड़ कहानी

समय का इंतज़ार हिंदी कहानी 

जब बेटी को यह पता चला तो उसने कहा की मेरा इस बारे में कोई भी विचार नहीं है, अभी में कुछ भी नहीं सोच रही हु, माँ ने कहा की यह कोई बात नहीं है, हमे पता है की यह रिश्ता बहुत अच्छा होगा, अगर तुम इस बारे में सोचती हो तो बहुत अच्छा होगा, क्योकि वह हमारे घर खुद ही आये थे हम वह अपर नहीं गए थे, तुम्हे एक बार तो सोचना चाहिए तुम्हारे पिताजी बहुत खुश है, क्योकि वह उनके दोस्त भी है, और उन्हें मना करना भी अच्छा नहीं होता है,

थोड़ा वक़्त दीजिये :-

तुम एक बार सोच लो उसके बड़ा हमे बता देना मगर बेटी ने साफ़ मना कर दिया था, क्योकि उसे अभी पढ़ाई करनी थी, अभी वह इस बारे में नहीं सोच रही है, पिताजी ने यह सब कुछ सुन लिया था, वह अपनी बेटी के पास आते है, माँ कहती है की यह बात को मान जायँगी आप इसे थोड़ा वक़्त दीजिये, पिताजी कहते है की मुझे पता है की तुम अपनी जगह पर सही हो, अगर तुम्हे लगता है की अभी पढ़ाई बहुत जरुरी है तो तुम पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाओ, तुम पहले अपनी पढ़ाई करो, फिर बता देना.

 

अभी इस बारे में सोचना बेकार है, में उनसे बात कर लूंगा, अगर वह कुछ समय तक रुकते है तो ठीक है, नहीं तो कोई बता नहीं है, अपनी बेटी के लिए वह बहुत कुछ कर सकते है, मगर सभी बच्चो को उनकी भी बाते माननी चाहिए, क्योकि वह सब कुछ करते है अपने बच्चो के लिए, वह जो भी कहते है उन्हें पूरा किया जाता है, शायद आप सभी समझ गए है की यह कहानी हमे क्या बताती है, जीवन में पढ़ाई का बहुत बड़ा स्थान है, इसलिए सभी को सोचना चाहिए तभी जीवन के फैसले लेने चाहिए, जीवन में पढ़ाई का स्थान कहानी, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है, अगर आपके पास भी ऐसी ही कहानी है तो आप हमे भेज सकते है, 

Read More Hindi Story :-

अनोखा सफर एक कहानी

पापा के प्यार की कहानी

विवाह की अनोखी कहानियां

जिंदगी में बदलाव कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी