Hindi stories with moral
Hindi stories, यह कहानी एक ऐसे आदमी की है, जिसे काम की तलाश होती है, मगर जब उसे काम मिलता है तो वह काम को अच्छे से नहीं करता है, शायद उसे मेहनत के बारे में क्कोई भी ज्ञान नहीं था, यह कहानी आपको जरूर पसंद आएगी,
जीवन में मेहनत की कहानी : Hindi stories with moral
उसका कहना सभी मानते थे, क्योकि उन्हें यही लगता था की वह जो भी बात कहते है वह सही होती है, मगर आज ऐसा कुछ भी नज़र नहीं आ रहा था, आज उनकी कोई भी बात नहीं मान रहा था, उन्हें भी आज कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा था क्योकि वह जानते थे, की आज तक मेरी सभी बाते मानते आये है, मगर यह बात क्यों नहीं मान रहे है, वह उनकी वजह जानते थे, उन्हें यह भी पता था, की वह सब क्यों नहीं मान रहे है, मगर वह जानते थे की आज वह बात नहीं है,
बोझ की कहानी
आज वह बहुत बदल गया है, सभी की बाते मानते है मगर सभी को उसकी बात पर विश्वास नहीं था, उन्हें तो यही लगता था की आज भी वह ऐसा ही है जैसा की पहले था, मगर जब इंसान बदलना चाहता है तो वह बदल सकता है, हम अगर किसी भी बात को माने की वह हम कर सकते है तो सिर्फ बात को कहने से हमारा वह काम आधा हो जाता है, इसलिए मन में यह बता जरूर होनी चाहिए की में यह कर सकता हु, जब आप यह सोचते है तो आप देखते है की अंदर से एक आवाज आती है
वह आवाज यही कहती है की में यह सब कुछ कर सकता हु, आप यह भी देख सकते है की आप यह कर सकते है, ऐसा ही कुछ उन्होंने उसके अंदर देखा था, वह कुछ भी नहीं करता था जब भी उसे यही कहा जाता था की वह कुछ काम करे तो वह हमेशा यही काम को टाल दिया करता था हम यह भी kah सकते है की वह काम नहीं करना चाहता था शायद यही कारण था, की कोई भी उस उसकी बात पर विश्वास नहीं करता था, इसलिए सभी यही समझते है की वह कुक्ष्च नहीं कर सकता है,
नयी यादों के पल कहानी
मगर आज मुझे उस पर यकीन है की वह सब कुछ कर सकता है, जब में किसी काम से बहार गया था तो मेने देखा की वह आदमी काम कर रहा था वह भी बहुत मेहनत का काम था पहले तो यकीन नहीं हुआ था मगर जब नजदीक जाकर देखा तो वह लकडिया काट रहा था, आज वह मेहनत कर रहा था शायद वह मेहनत को समझ गया था की जीवन में इसका महत्व है, जो भी इसका महत्व नहीं समझता है वह जीवन में कुछ नहीं कर सकता है, इसलिए यह बहुत जरुरी है, शायद यही कारण था की में उसे साथ में घर ले आया था,
मगर उसे देखते ही सभी लोग परेशान हो गए थे, क्योकि कोई भी नहीं चाहता था की वह घर पर आये, वह दिन सभी को याद था की जब उस दिन उसे यही कहा गया था की तुम्हे काम पर ध्यान देना चाहिए मगर तुम ऐसा नहीं करते हो, सभी के कहने पर भी वह काम नहीं करता था, उसकी बात पर यकीन कैसे हो सकता है, यह आप समझ सकते है मगर जब हमने कहा की यह अब सुधर गया है तो कोई भी यकीन नहीं कर रहा था, क्योकि इतनी जल्दी सब कुछ कैसे हो सकता है,
समय-समय की हिंदी कहानी
आज से लगभग दस साल पहले की बात है, वह उन्हें कही पर मिल गया था, वह काम मांग रहा था शायद उसे जरूरत होगी, मगर हमे पहले पता नहीं था, की वह काम को अच्छे से नहीं कर सकता है, सभी ने कहा की ठीक है अगर तुम काम करना ही चाहते हो तो हमारे सतह चलो गांव में बहुत काम है तुम आराम से कमा कर सकते हो और हमारे साथ में रह सकते हो, वह हमारे साथ आ गया था, उसे काम भी दिया गया था मगर वह कोई भी काम अच्छे से नहीं करता है,
यह बात हमने उसे बताई थी, मगर वह सुनने को तैयार नहीं था, इसलिए सभी ने उसे जाने के लिए कह दिया था जबकि वह हमारे साथ काफी साल तक रहा था, मगर वह बिना कुछ कहे ही चला गया था, शायद वह कुछ भी कहना नहीं चाहता था, उसे समझना चाहिए था की वह काम को अच्छे से करता तो ऐसा कभी भी नहीं होता, मगर वह समझने को तैयार नहीं था अभी लोग उससे परेशान हो गए थे जब वह हमारे साथ आया तो इस बात से फिर से सभी लोग यही कहने लगे की यह कोई काम नहीं करता है
हार की जीत की कहानी
इसलिए हम इसे साथ में नहीं रख सकते है, मगर अजा हमने देखा था की वह काम कर रहा था शायद उसे अब समझ आ गया था की काम बहुत जरुरी होता है अगर हम काम नहीं करते है तो जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं होता है, मगर यह बात दूसरे लोग नहीं समझ सकते है क्योकि वह उसे जानते है, की वह अब भी ऐसा ही करता रहेगा, मगर शायद हमे लगता है की वह अब काम पर ध्यान देगा, सभी के अनुसार वह कोई काम नहीं कर सकता है मगर हमे लग रहा है की आज वह हर काम कर सकता है
उसके बाद वह अंदर चला गया था और वह अपने काम पर ध्यान दे रहा था आज वह सब अच्छा कर रहा था, सभी को यही लगता था की यह सब कुछ उसका सिर्फ दिखावा है, वह दिखावे के लिए काम करता है, मगर ऐसा नहीं था, आज वह मन से कर रहा था, उसका मन काम में लग रहा था, कुछ दिन बाद ही सब समझ गए थे की आज वह सुधर गया है वह अपने काम पर ध्यान दे रहा है अगर वह पहले से ही ऐसा करता तो कितना अच्छा होता मगर वह बहुत बाद में यह सब कुछ समझ पाया था,
अनोखा सफर एक कहानी
मगर कुछ भी हो अगर हमे समय रहते हुए ही सब कुछ पता चल जाए तो कितना अच्छा होता है, क्योकि अगर समय निकल गया तो उसके बाद कुछ भी नहीं कहा जा सकता था, आज वह इस बात को समझ गया था. क्योकि उसे पता था की वह बहुत कुछ कर सकता है उसे सही दिशा की जरूरत है, जीवन में मेहनत की कहानी, Hindi stories with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर कर सकते है,
बूढ़े आदमी की मेहनत मोरल कहानी
Hindi stories with moral, वह बहुत बूढ़ा हो गया था लेकिन वह मेहनत कर रहा था क्योंकि वह जानता था कि अगर वह मेहनत करता रहूँगा तो शायद उसके जीवन में आने वाली समस्याएं कुछ कम हो जाएंगे वह बूढ़ा आदमी अब अकेला ही रहता था लेकिन वह जानता था कि मेहनत करने के बाद उसे कुछ खाने को मिल सकता है
जिसकी वजह से वह लगातार मेहनत कर रहा था उसके पास बहुत ही कम खेती थी लेकिन जानता था कि यह उसके लिए बहुत है लेकिन उसके मेहनत करने के लिए उसे समय देना होगा लेकिन वह बूढ़े हाथों में इतना काम नहीं कर सकते थे जितने कि उसको जरूरत थी वह बूढ़ा आदमी अपने खेत में काम कर रहा था तभी एक आदमी उस तरफ से जा रहा था देखता है कि एक बूढ़ा आदमी अपने खेत में काम कर रहा है
एक गांव का पेड़ कहानी
वह बहुत बूढ़ा लग रहा था वह उससे बात करने के लिए जाता है और कहता है कि आप बहुत बूढ़ा हो गए हैं फिर भी आप काम कर रहे हैं आप को काम नहीं करना चाहिए वह बूढ़ा आदमी कहता है कि अगर मैं काम नहीं करूंगा तो मेरे जीवन में बहुत अधिक परेशानी आ जाएगी मेरी फसल खराब हो जाएगी और अगर मैं मेहनत नहीं करूंगा तो मेरे सामने बहुत अधिक समस्या पैदा हो सकती है वह आदमी कहता है कि आप बहुत बूढ़ा हैं
इसलिए मुझे लग रहा है कि आप काम नहीं करना चाहिए लेकिन आपकी बात सुनकर मुझे ऐसा लगता है कि शायद आप ठीक कह रहे हैं जीवन में हमेशा मेहनत करनी चाहिए आप कितने भी बूढ़ा हो जाए लेकिन आपको मेहनत करते रहना चाहिए क्योंकि शायद ही मेहनत आपके जीवन को अच्छा बना सकती है उस बूढ़े आदमी से उसे आज उसे ज्ञान की बात पता चल गई थी
कुछ तो है एक कहानी
Hindi stories with moral, क्योंकि वह भी आगे चलकर बूढ़ा हो सकता है इसलिए उसे मेहनत करनी होगी जिन कामों को वह अधिक समय पर करने के बारे में सोचता था आज वह काम को जरूर पूरा करेगा क्योंकि आज उसे एक अच्छा ज्ञान प्राप्त हो गया है जीवन में मेहनत कीजिए मेहनत करने से आपके सामने सभी समस्याएं खत्म हो सकती हैं अगर आप जीवन में मेहनत करने से नहीं घबराते तो आप अपनी मंजिल को जरूर पा सकते हैं
Read More Hindi Story :-
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी