Hindi short stories
Hindi short stories, एक गांव में प्रतियोगिता हो रही है थी सभी लोग बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे सभी लोग आज पहली बार ऐसा करते हुए देख रहे थे क्योकि किसी ने भी ऐसा खेल कभी नहीं देखा था ये शायद पहली बार हो रहा था लोगो की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं था
सुनील एक साहसी लड़के की हिंदी कहानी :- Hindi short stories
प्रतियोगिता में बहुत से खेल रखे गए थे और जितने वाले को प्राइज भी मिलेगा ऐसा जान कर लोगो में बहुत उत्साह भरा हुआ था ऐसी गांव में एक लड़का रहता था इस लड़के का नाम “सुनील” था सुनील जयादा होशियार तो नहीं था पर वह सभी से होशियार बनने की हमेशा कोशिश करता था “सुनील” भी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहा था
कबीले के पास की गुफा हिंदी कहानी
सभी लोग कुछ न कुछ बनकर आये हुए थे “सुनील” को समझ में नहीं आ रहा था की क्या बना जाए तो “सुनील” सोचता हुआ जगल की तरफ आ गया था उसने सोचा की बांस को पेरो में बांधकर अगर में चलुगा तो सभी लोग हैरान हो जाएगा और मेरी तो समझ में नहीं आ रहा सुनील ने ऐसा ही करने के बारे में सोचा और बांस को काटकर अपने पेरो में बांधने के लिए अपने घर ले गया सुनील ने बहुत सारा कपडा भी अपने बांस पर लगा दिया
अपने चेहरे को ढकने के लिए उसने एक मुखौटा बना लिया प्रतियोगिता चल रही थी और अब शाम भी होने वाली थी क्योकि सर्दी के दिनों में जल्दी ही अँधेरा हो जाता है सुनील भी अपनी तेरी में लगा हुआ था और जब उसका काम पूरा हुआ तो वह जाने के लिए तैयार हो गया, सभी लोग अपने करतब देखा रहे थे सुनील भी अपनी पोशाक पहनकर सभी लोगो के सामने आ गया सभी लोग उसे देखकर डर क्योकि इतना बड़ा आदमी किसी ने भी नहीं द्देखा था “सुनील” इतने ऊपर था की वह जिससे भी देखता वह छोटा ही लगता सुनील को देखकर सभी लोग इतना डर गए की वह से भागने लगे
अब सभी लोग यही कह रहे थे की भागो भूत आया, भागो भूत आया, यह सुनकर तो “सुनील” की कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था की यह सब क्या हो रहा था अँधेरा भी बढ़ता ही जा रहा था, कुछ लोग वह से भाग गए और कुछ डर के मारे वही पर छिप गए, अब “सुनील” एक पाँव में भूत जयादा ही रास्ता पार कर लेता उसे चलता देख सभी लोगो में डर बैठता ही जा रहा था, सुनील ने सोचा की अब सभी को बताना ही पड़ेगा नहीं तो उसे कैसे जान पायंगे “सुनील” जांगले और चला गया और अपने बांस को उतार कर घर वापिस आ गया और सभी लोगो से मिला पर कोई भी उसकी बात मैंने को तैयार नहीं था अगली सुबह जब माहौल शांत हुआ सभी लोग चर्चा करने लगे की प्रतियोगिता में सब कैसे डरे हुए थे
“सुनील” भी वह पर आ गया और उसने सारी बात सभी को बतायी गांव वाले उसकी बात पर यकीन कर ही रहे थे की अचानक उनके सामने एक और आदमी इतना ही बड़ा फिर से आ गया और सभी लोग फिर आपने अपने घर की और भागे अब सुनील भी नहीं समझ पा रहा था की क्या हो रहा है, “सुनील” ने जोर की आवाज लगयी और पूछा की कौन है तभी आवाज की में भूत हु और सबको मार डालूगा पर “सुनील” को इस बात पर बिलकुल विस्वास नहीं हो रहा था क्योकि ये वही कपडे थे जो “सुनील” ने कल पहने थे उस भूत ने कहा की सब समान लेकर यहां रख दो नहीं तो में उसको नहीं छोडूंगा सभी लोग डर के मारे समान लाने लगे.
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
hindi short stories, “सुनील” को एक तरकीब नज़र आयी और उसने उस आदमी को गिरा दिया और गिरते ही उसने बताया की वह एक चोर जो चोरी करने आया था सभी लोग ने उसे खूब पीटा और तभी से सुनील उस गांव का हीरो बन गया सभी लोग समझ गए की उस दिन सुनील ही था जो बड़ा आदमी बना हुआ था अगर आपको यह कहानी अच्छी लगी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
गांव में शेर का सामना हिंदी कहानी :- Hindi short stories
“सुनील” के बारे में सभी लोगो ने सुना था, इसलिए सभी लोग जानते थे की वह बहुत साहसी है, “सुनील” का नाम सभी जगह पर हो गया था, वह अब बहुत चर्चा में था, एक दिन दूसरे गांव में जंगल से शेर आ गया था, सभी लोग बहुत डरे हुए थे वह शेर के सामने भी नहीं आ सकते थे तभी उन्हें याद आया की “सुनील” को बुला लिया जाये तो बहुत अच्छा होगा वह शेर का सामना कर सकता था, सभी लोगो ने मिलकर यही तय की किया था की हमे “सुनील” को बुलाना ही होगा,
अगले दिन दो आदमी उस शेर से बचकर दूसरे गांव में चले गए थे जिस जगह पर वह “सुनील” रहता था, वह “सुनील” से मिले उससे कहा की हमारे साथ में चलिए हमारे गांव में शेर आ गया है, “सुनील” कहता है की इसमें मेरे जाने की जरूरत नहीं है आप सभी लोग बहुत है वह अकेला शेर है वह क्या कर सकता है, वह लोग बहुत है उसे भगाने के लिए इसमें मेरी जरूरत नहीं है “सुनील” की बात सुनकर लोगो को समझ आ गया था, वह उस समस्या को दूर कर सकते थे मगर फिर भी वह “सुनील” के पास आये है
“सुनील” कहता है की हमे कोशिश करनी चाहिए लेकिन जब हमे लगता है की कोई हमारा काम आसानी से कर सकता है तो हम कुछ नहीं करना चाहते है यही सोच हमे बदलनी चाहिए, उसके बाद हमारे सामने कोई भी समस्या आ जाये हमे डरना नहीं चाहिए बल्कि उसका सामना करना चाहिए, उसके बाद “सुनील” उनके साथ में जाता है, क्योकि वह उसके पास आये है उसे मदद करनी चाहिए उसके बाद सभी मिलकर उस शेर को भगा देते है यह काम वह पहले भी कर सकते थे मगर उन्होंने नहीं किया था, क्योकि वह सब कुछ “सुनील” से ही करवाना चाहते थे
लेकिन “सुनील” ने उन्हें सब कुछ समझा दिया था, जीवन में किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए पहली कोशिश हमे ही करनी चाहिए, तभी हम समस्या को दूर कर सकते है अगर आपको यह दोनों hindi short stories पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी
राजकुमारी का विवाह किड्स कहानी
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी