गली नंबर तीन की कहानी, hindi new story

Author:

Hindi new story | Hindi stories

गली नंबर तीन की कहानी, hindi new story, मुझे आज पता नहीं क्या हो गया था जबकि उस रस्ते में बहुत ही कम जाता था आज दूसरे रास्ते से जाना पड़ा था क्योकि आज बहुत भीड़ थी अक्सर शाम को आते हुए बाजार में भीड़ होती थी.

ली नंबर तीन की कहानी : hindi new story | Hindi stories

hindi story.jpg
hindi new story 2019

but आज कुछ ज्यादा ही थी इतनी भीड़ देखकर तो ऐसा लग रहा था की की दूसरा रास्ता ही ले लिया जाए मगर मेरा मकान गली नंबर तीन में पड़ता है जिसकी वजह से घूमकर जाना पड़ता है but आज तो रास्ता ही बदल गया था भीड़ बहुत अधिक थी, जब रास्ता बदल ही गया है तो इसमें सोचने से कोई भी फायदा नहीं होगा अब तो चलना ही पड़ेगा but कुछ ही दुरी तक गया था की कुछ लोग वही पर खड़े रहते है उस जगह पर वह सभी क्या कर रहे है यह बात तो मुझे पता नहीं है, but यह गली तो सुनसान ही लग रही है Because यहां से कोई आता नहीं है शाम हो गयी है अब बहुत से लोग जा चुके होंगे but यह सभी लोग क्या कर रहे है इन्हे भी तो चला जाना चाहिए उनके पास से जाते हुए कुछ अजीब लग रहा था

 

but बिना सोचते हुए आगे बढ़ा जा रहा था कुछ दुरी के बाद अपनी गली नंबर तीन में जाना था वही से ही मुड़ गया था, मुझे ऐसा अलग रहा था की में ही मुड़ा नही था मेरे साथ कुछ और भी लोग मुड़े थे but वह कौन थे यह देखने के लिए पीछे देखने लगा था मुझे कुछ एहसास हुआ था वह कौन लोग हो सकते है कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा था but जब ध्यान से देखा तो वही लोग थे तो उस गली में बात कर रहे थे यह मेरे पीछे क्यों आ रहे है कुछ भी तो समझ नहीं आ रहा है

अधूरी कल्पना की कहानी

उन सभी से डर भी लग रहा था Because में उन्हें नहीं जानता था वह सभी लगता है की मेरे पीछे आ रहे है में यह बात यकीन से तो नहीं कह सकता था but ऐसा लग रहा था की वह जरूर मेरे पीछे ही आ रहे है Because जब में उस गली से गया था तो वह सभी वही पर ही थे अब तो ऐसा ही लग रहा था की वह मेरे पीछे है मेने भी जल्दी ही अपने कदम बढ़ा दिए थे but इससे कोई फायदा नहीं था वह भी सभी तेजी से चल रहे थे अब यकीन था की वह मेरे पीछे थे, मुझे यह पता नहीं था की में कब इतनी तेज चला था but वह भी बहुत तेज चल रहे थे उन्हें देखकर तो बहुत डर भी लग रहा था उसके बाद भागना शुरू कर दिया था अब तो यही लग रहा था की जितनी तेजी से भागा जाए उतना ही अच्छा है मेरे भागने की स्पीड बहुत तेज थी और भागकर में जल्दी ही अपने गली नंबर तीन के मकान में पहुंच गया था अब मुझे लग रहा था की यहां पर कुछ नहीं होगा but वह लोग कौन है वह मुझसे क्या चाहते है

सच्चाई कितनी है एक कहानी

कुछ बात समझ नहीं आयी थी वह कही मुझे देखते हुए यहां पर तो नहीं आ जायँगे डर भी लग रहा है कुछ देर बाद पत्नी आती है वह कहती है की तुम आ गए हो अभी कोई भी दरवाजे पर नहीं आया था ऐसा लग रहा था की शायद वह नहीं आयंगे कुछ देर तक सोचा भी था but चलो की कुछ नहीं हुआ था रात हो गयी थी, सभी लोग सो चुके थे आज तो नींद भी नहीं आ रही थी वह लोग मेरे घर भी आ सकते थे यही कारण था की रात में नींद भी नहीं आयी थी सुबह हो चुकी थी कुछ भी ऐसा नही था जिसके बारे में सोचा जाए 

समय बदल सकता है कहानी

सुबह ही ऑफिस जाने की तैयारी होने लगी थी जब ऑफिस के लिए निकला तो पास में खड़े एक आदमी ने कहा की आप कल बहुत तेजी से आ गए थे मुझे ऐसा लगता है की आपको कोई काम होगा मगर मेने आपको कभी नहीं देखा था इतनी तेजी से जाते हुए, तभी मेने कहा कि की कुछ लोग मेरे पीछे आ रहे थे इसी वजह से ऐसा हुआ था तभी उसने कहा की ऐसा नहीं है हमारे यहां पर कल दो मेहमान आये थे वह घर नहीं जानते थे वह किसी से रास्ता पूछ रहे थे, तभी गली में खड़े कुछ लोगो ने बताया की आप भी हमारे मकान के पास ही रहते है उन्होंने कहा की उनसे पूछ लिया जाए but आप बहुत तेजी से निकल आये थे वह भी बहुत तेज चलने लगे थे Because अगर आप कही पर घूम हो जाते तो वह हमारा घर नहीं खोज पाते but आप तो बहुत तेज चला रहे थे आपकी वजह से वह भी तेज चला रहे थे वह आपको आवाज नहीं लगा सकते थे उन्हें लगता था की आपको क्यों परेशान किया जाये, but आप तो बहुत तेज आ गए थे वह भी आराम से पहुंच गए थे   

काम की सफतला हिंदी कहानी

यह छोटा रास्ता है कहानी

अब बात समझ आ गयी थी मुझे भी पता नहीं क्या लग रहा था आज अगर इस बात का पता नहीं चलता तो शायद में कुछ और ही समझता, अब डर नहीं लग रहा था अब मुझे अच्छा लग रहा था उसके बाद ऑफिस जाने लगा था अब कोई भी परेशानी नहीं थी पता नहीं कल की बात से दिमाग भी परेशान था रात भर नींद भी नहीं आयी थी but चलो अब कुछ पता चल ही गया था, की यह बात हुई थी नहीं तो दिनभर ऐसा ही लगता ही पता नहीं वह लोग कौन थे

सही समझ बहुत जरुरी है कहानी

परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी

यह गली नंबर तीन के मकान भी अजीब है सभी एक जैसे लगते है जिसकी वजह से हमेशा ही संदेह रहता है अगर यह सभी एक जैसे नहीं होते तो अच्छा होता यही सोचते हुए वह अपने काम में लग जाता है, गली नंबर तीन की कहानी, hindi new story, hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो जरूर शेयर कर सकते है आप हमे भी बता सकते है जिससे हम आपके लिए हमेशा नयी कहानी लाते रहे

Read More Hindi Story :-

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी

चलते-चलते हिंदी कहानी

अधूरी बात की कहानी

ज्योतिष की कहानी

लकीर का फकीर हिंदी कहानी

जब वक़्त मिले हिंदी कहानी