अध्यापिका की सीख हिंदी कहानी, hindi kids story

Author:

Hindi kids story | Teacher moral stories in hindi

Hindi kids story, जब हम अपने आप में ही खोए रहते हैं तो हम दूसरों से अलग हो जाते हैं और अगर हम सबके साथ रहते हैं तो हमें सभी प्यार करते हैं और सब हमें अपने साथ रखते हैं एक लड़का था जिसका नाम राम था राम अपने पिता के साथ अपने में स्कूल में दाखिला लेने गया.

अध्यापिका की सीख हिंदी कहानी :- Hindi kids story

hindi kids.jpg
hindi kids story

दाखिले के यह सब काम पूरे हो जाने के बाद उसके पिता जी चले गए उसे एक चपरासी ने उसकी क्लास में पहुंचा दिया उसकी मैडम ने उसका उसका सब के साथ परिचय करवाया उसने एक नजर पूरी क्लास में डाली और सब को देखा और एक खाली सीट पर जाकर बैठ गया मैडम ने उससे कहा अंकुश बहुत अच्छा लड़का है और पढ़ाई में भी बहुत होशियार है तुम उसकी सहायता से अपना पूरा काम कर लेना जो तुम्हारा काम पीछे रह गया है राम को अंकुश की तारीफ सुनने अच्छी नहीं लगी

तीन मूर्खों की कहानी

थोड़ी देर में आधी अवकाश की घंटी बज गई और सब बच्चे खाना खाने के लिए चल दिए अंकुश राम के पास आया और बोला चलो राम हम भी खाना खाते हैं राम ने उसे देखते हुए भी अनदेखा कर दिया और अपना खाना अकेले ही खाने लगा, अवकाश के बाद भी जिनको राम से बात करनी चाहिए लेकिन वह अपनी बड़ी गाड़ी में बैठ कर चला दिया और उसने अंकुश की तरफ ध्यान भी नहीं दिया अंकुश राज के बाकी बच्चों को उसका यह व्यवहार अच्छा नहीं लगा काश मैं जब भी राम बात करता तो अपने घर की सुनो करो कि अपने गाड़ियों की बड़ी-बड़ी बातें करता

 

उसके स्वभाव में घमंड दूसरे दोस्तों से धीरे-धीरे ध्यान बंद करने लगा एक दिन हमारी अवकाश के समय अकेला ही पेड़ के नीचे बैठा था और सब बच्चे खेल रहे थे किसी ने भी उसकी ओर ध्यान नहीं दिया क्योंकि वह किसी से सही से बात भी नहीं करता था और अपने और अपने घर की बातें किया करता था तभी इसकी मैडम का ध्यान राम पर गया जो उदास बैठा था

राजा की सोच कहानी

उसकी मैडम राम के पास जाकर बोली क्या हुआ तुम बाकी बच्चों के साथ क्यों नहीं खेलते हो वह रोने लगा और बोला कोई भी मुझ से बात नहीं करता उसकी मैडम ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसे कहा देखो मैं तुम्हें बताती उसकी मैडम ने दो ग्लास लिए और एक गिलास में तेल के कुछ बूंदे डाली और दूसरे में दूध की तेल पानी में तैरने लगा और दूध पानी में घुल गया

 

मैडम ने राम से कहा जीवन में तेल की तरह सब के ऊपर जाने का प्रयास करो और दूध की तरह सब में मिलने का राम को अपनी गलती समझ आ गई थी कि उसे दो अगर हम दूसरों को अपने साथ मिलाना है तो उसे भी दूसरों के साथ मिलकर रहना होगा और दूसरों की बातें भी सुन्नी होंगी ना कि सिर्फ अपनी अपनी ही बातें करनी होंगी, क्योंकि हम अपने घमंड में इतना भूल जाते हैं कि हमसे छोटे भी कुछ लोग हैं वह भी इंसान हैं और वह भी हमारी ही तरह है

लालच बुरी बला 

Hindi kids story, Teacher moral stories in hindi, अगर हम उनके पास बैठ कर उनकी बातें नहीं सुनेंगे तो धीरे-धीरे हमारी भी कोई नहीं सुनेगा और हम राम की तरह सब से अलग हो जाएंगे, अब राम को बात समझ आ गई थी वह धीरे धीरे अपनी क्लास के सभी दोस्तों के पास गया जाकर माफी मांगी थी उसके सारे दोस्त उसके उसको अपने साथ खिलाने लगे और प्यार से उसके साथ रहने भी लगे.

 

शिक्षक की अच्छी सीख हिंदी मोरल कहानी  :- Teacher moral stories in hindi

वह लड़का चुप बैठा था. इसलिए शिक्षक उसकी समस्या को समझ नहीं पा रहे थे

क्योंकि वह लड़का किसी से बात नहीं करता था और बहुत ही अलग था

जिससे कि शिक्षक को यह लगता था कि अगर मैं उसकी बातों को समझ पाया तो

शायद उसकी समस्या को दूर कर सकता हूं

 

1 दिन शिक्षक ने उसे अपने पास बुलाया और कहा कि तुम चुपचाप क्यों बैठे रहते हो

मुझे लगता है कि तुम अंदर से बहुत दुखी लग रहे हो

जिसकी वजह से तुम अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान नहीं दे रहे हो

वह लड़का अपने शिक्षक से कहता है कि मेरे पिताजी बहुत ही दुखी रहते हैं

क्योंकि उनके पास अब कोई काम नहीं है

जिसकी वजह से हमारे घर में समस्या पैदा हो गई है  

एक विजेता की कहानी

वह मेरी स्कूल की फीस भी नहीं दे पाएंगे जिसकी वजह से मुझे परेशानी हो रही है

क्योंकि मैं पढ़ना चाहता हूं लेकिन मेरे पिताजी के पास कोई भी काम नहीं है और

वह बहुत ही परेशान रहते हैं जिससे कि वह खाने के लिए भी बहुत समस्या का सामना कर रहे हैं

अगर उन्हें कोई काम मिल जाता है तो उसकी वजह से शायद हमारी समस्या दूर हो सकती है

शिक्षक उस लड़के की पूरी बात को समझ गए थे

 

क्योंकि वह समझ चुके थे कि वह लड़का दुखी क्यों रहता है इसलिए वह शिक्षक उस लड़के से कहते हैं कि तुम्हारे पिताजी मुझसे आकर मिलेंगे तो शायद मैं उनकी मदद कर सकता हूं अगले दिन उसके पिताजी शिक्षक से मिलने के लिए आते हैं क्योंकि उन्होंने उसे बुलाया था और उसके बाद शिक्षक कहते हैं कि तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं एक आदमी को जानता हूं वह तुम्हें काम दे सकता है

राजकुमारी और कछुवे की कहानी

यह बात सुनकर वह आदमी खुश हो जाता है और कहता है कि मुझे तो लगता था कि आप हमारे बच्चों को शिक्षा देते हैं लेकिन आपने तो मुझे ही एक शिक्षा दे दी कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और हमेशा मुसीबत का सामना करना चाहिए मैं तो मुसीबत का सामना नहीं कर पाया जिसकी वजह से घर में ही बैठा रहा और कहीं भी काम की तलाश करके मैं बहुत थक चुका था जिसकी वजह से मैं आगे नहीं पढ़ पा रहा था

 

लेकिन आप सच में महान शिक्षक हैं जो कि सभी की मदद करते हैं और सच्ची राह दिखाते हैं वे शिक्षक कहते हैं कि जीवन में कभी भी परेशान होकर बैठने से अच्छा है आप हमेशा ही काम की तलाश करते रहे हैं आपके पास काम जरूर आ जाएगा अगर आप कोशिश करना छोड़ देंगे तो आपके पास कुछ भी नहीं होगा इसलिए हमेशा कोशिश करने से ही सब कुछ हासिल हो सकता है

चार सच्चे दोस्तों की कहानी

उस दिन के बाद वह लड़का खुश हो जाता और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देता है यह कहानी सिर्फ इतना बताने के लिए थी कि जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए हार मान कर जो लोग बैठ जाते हैं जीवन में कभी भी कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए अगर आपको यह Hindi kids story, Teacher moral stories in hindi, पसंद है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Hindi Story :-

आम के पेड़ की हिंदी कहानी

पकार की सच्ची कहानी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

सदा ही बड़ो की बातें माने

सेवा का भाव एक कहानी

गिलहरी की अदभुत कहानी

स्वार्थ की हिंदी कहानी

छोटा भीम और जादूगरनी

नकल के लिए अक्ल जरूरी

छोटा भीम और जादूगरनी

राजा के खजाने की कहानी