छोटी सी लापरवाही की कहानी, hindi kahaniya

Author:

Hindi kahaniya

छोटी सी लापरवाही की कहानी, hindi kahaniya, शाम हो गई है अब सभी को अंदर चले जाना चाहिए शाम होते ही हम सभी को घर के अंदर होना चाहिए कोई भी बाहर नजर नहीं आना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि अभी भी सभी लोग बाहरी घूम रहे हैं पत्नी ने कहा कि हमारा बेटा बाहर है और काफी देर से नहीं आया है पति ने कहा कि तुम बिल्कुल भी समझती नहीं हो.

छोटी सी लापरवाही की कहानी :- hindi kahaniya

hindi kahaniya.jpg
hindi kahaniya

शाम हो गई है सभी को घर के अंदर होना चाहिए लेकिन तुम सुनने को तैयार नहीं हो जबकि तुम्हें इस बात का पता है कि बाहर जंगली जानवर घूम रहे हैं और किसी पर भी हमला कर देते हैं शाम होते ही वह जंगल से यहां आ जाते हैं और सभी लोगों को इस बात का डर रहता है कि कहीं हमारे घर पर हमला ना कर दे और तुमने अपने बेटे पर ध्यान नहीं दिया तो खेलता खेलता काफी दूर निकल गया होगा

बेटा कहीं नजर नहीं आता :-

यह बात सुनकर पत्नी ने कहा कि बेटे को जल्दी ढूंढ कर लाओ कहीं जंगली जानवर हमला ना कर दे पिता अपने बेटे को ढूंढने के लिए जाता है क्योंकि अब लग रहा है कि जंगली जानवर गांव की ओर आ चुके होंगे जल्दी-जल्दी अपने बेटे को ढूंढने की कोशिश करता है मगर उसका बेटा कहीं नजर नहीं आता है उसे आवाज लगाता है लेकिन उधर से कोई भी आवाज का जवाब नहीं मिलता तभी वह आदमी देखता है कि जंगली भेड़िए नजर आ चुके हैं वह गांव की ओर आ रहे हैं

अधूरी कल्पना की कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

लेकिन अभी तक हमारा बेटा नहीं मिला है आदमी को बहुत चिंता होती है क्योंकि उसका बेटा उसके पास नहीं था वह बहुत तेजी से उसे ढूंढने की कोशिश करता है और आगे की ओर जाता है वह आदमी बहुत परेशान हो जाता है क्योंकि उसका बेटा उसे मिल नहीं रहा था दूर से आते हुए उसे जंगली जानवर दिखाई दे रहे थे धीरे-धीरे गांव की ओर बढ़ रहे थे आदमी सोच रहा था कि मुझे अपने बेटे की जल्दी ही तलाश करनी होगी क्योंकि अगर वह मुझे नहीं मिला तो जंगली जानवरों पर हमला कर सकते हैं और मैं भी नहीं बचा सकता

संख्या में बहुत ज्यादा :-

आज समझ गया था की पत्नी की गलती की वजह से मेरा बेटा बाहर चला गया उसने बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया उधर जंगली जानवर भी लगातार गांव की ओर बढ़ रहे हैं और वह संख्या में बहुत ज्यादा है उनका मुकाबला करना आसान नहीं है वह अपने बेटे को आवाज लगा रहा था वह आगे बढ़ रहा था तभी उसके बेटे की आवाज आती है वह आदमी उसी और देखता है और समझ आता है कि मेरा बेटा वहीं पर है फिर से अपने बेटे को आवाज़ लगाता है उसका बेटा फिर से आवाज देता है

काम की सफतला हिंदी कहानी

यह छोटा रास्ता है कहानी

वह आदमी वही भागता है जहां से उसके बेटे की आवाज आ रही थी तभी उसके पीछे एक भेड़िया भी जाता आता है वह आदमी अपने बेटे के पास पहुंच जाता है और उसे उठा लेता है अभी वह सुरक्षित है लेकिन उनके पीछे एक जंगली भेड़िया आ चुका था आदमी उस से मुकाबला करता है और वह भाग जाता है लेकिन इससे पहले कि बहुत सारे भेड़िया जाएं हमें यहां से जाना होगा वह अपने बेटे को लेकर भागने लगा क्योंकि पता था कि अगर जंगली भेड़िया की संख्या बहुत ज्यादा मात्रा में यहां पर आ गई तो उनका मुकाबला नहीं हो सकता था और वह अपने बेटे को लेकर लगातार भागता हुआ जा रहा था

उसने दरवाजा बंद कर दिया :-

जब आदमी भाग रहा था तभी उसने देखा कि जंगली भेड़िए की संख्या उसी और आ रही है यानी वह सब उस पर हमला करना चाहते हैं उसने भागने की अपनी स्पीड को और भी तेज बढ़ा दिया था आदमी अपने घर के पास पहुंच गया था और घर के अंदर जाकर उसने दरवाजा बंद कर दिया था तो उसी वक्त जंगली भेड़िया उसके घर के पास आ गए थे लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से कोई भी भेड़िया अंदर नहीं जा पाया था वह आदमी बहुत ज्यादा डरा हुआ था क्योंकि आज मैं बड़ी मुश्किल से बच पाया

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

वह अपने बेटे को बहुत मुश्किल से बचाकर लाया है आज अगर आज समय पर नहीं पहुंचता तो शायद उसका बेटे पर जंगली भेड़िया हमला कर देते हैं उसने अपनी पत्नी से कहा कि तुम्हे बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहता कि तुम्हारा बेटा कहां खेल रहा है अगर तुम्हें ध्यान होता तो हमें मुसीबत का सामना ना करना पड़ता है और हम समय से ही घर के अंदर चले जाते यह मुसीबत पता नहीं कब दूर होगी यह जंगली भेड़िए यहां से जा पाएंगे शाम होते यह जंगली भेड़िए यहां जाते हैं और पूरी रात सभी को परेशान करते हैं अगर कोई बाहर निकल जाता है तो उस पर हमला कर देते हैं

घर के अंदर :-

इस तरह हम कभी भी शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकल पाते यह मुसीबत कब तक चलती रहेगी कुछ समझ में नहीं आता जंगली भेड़िए ने सभी को परेशान कर रखा है यह गांव बहुत बुरी तरह से परेशानी में है लेकिन कोई भी इस बारे में नहीं सोचता है सभी लोग डर के घर के अंदर चले जाते हैं कोई भी उन्हें पकड़ने की योजना नहीं बना रहा था बेटा कहता है कि अगर मैं उन्हें सबको पकड़ लूं तो कितना अच्छा होगा अपने बेटे की आवाज सुनकर बात आदमी हंसता और कहता है कि यह हमारे बस से बाहर है

पत्नी की चिंता नयी कहानी

कबीले के सरदार की कहानी

हम नहीं पकड़ सकते इन्हें पकड़ने के लिए हमें योजनाएं बनानी होंगी और बहुत सारे लोगों की जरूरत होगी तब जाकर यह यहां से भाग पाएंगे यह पकड़ पाएंगे जब तक नहीं पकड़े जाते हैं तब तक तो हमें अपना जीवन ऐसे ही बिताना होगा लेकिन आज पत्नी की लापरवाही की वजह से उसका बेटा मुसीबत में पड़ गया था यह बात उसका पति उसे कह रहा था जब तक हम यहां पर हैं हमें पूरी तरह से सुरक्षित रहना पड़ेगा उसके लिए हमें बहुत ही सावधान रहना चाहिए,

कहानी का मोरल :-

जीवन की सभी परेशानी मिलकर दूर की जा सकती है इसके लिए सभी का साथ में होना बहुत जरुरी है, छोटी सी लापरवाही की कहानी, hindi kahaniya, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है    

Read More Hindi Story :-

लड़के का सपना हिंदी कहानी

समय बदल सकता है कहानी

अच्छे काम की तलाश कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी