hindi kahani
हमे सबकी मदद करनी चाहिए, यह कहानी (जीवन अनमोल है हिंदी कहानी, hindi kahani)यह बताती है की हमारा जीवन बहुत ही अनमोल है, हमे हमेशा अच्छे काम करने चाहिए, और दूसरों का भला करना चाहिए.
जीवन अनमोल है हिंदी कहानी : hindi kahani
हिंदी कहानी, बहुत तेज बारिश में एक लड़का भागा हुआ जा रहा था मौसम इतना खराब नजर आ रहा था कि अभी बारिश रुकने वाली नहीं थी सभी आदमी किनारे पर खड़े हुए थे क्योंकि बारिश का रुकने का सभी लोग इंतजार कर रहे थे उसी वक्त सामने से एक छोटा लड़का बहुत तेजी से भागता हुआ गया
पहले तो किसी ने भी उस पर ध्यान नहीं दिया क्योंकि हो सकता था वह बारिश में खेल रहा हो लेकिन वह एक आदमी के पास गया और कहने लगा कि मुझे कुछ पैसों की जरूरत है पहले तो उस आदमी ने उस लड़के को वहां से हटा दिया और कहने लगा कि तुम्हें पैसे की क्या जरूरत है और तुम हो कौन जो पैसे मांग रहे हो
उसने कहा कि मेरे भाई की तबीयत बहुत खराब है मुझे बहुत पैसों की जरूरत है उसके पास खड़े हुए कुछ आदमी भी इस बात को सुनकर हंसने लगे लेकिन कोई भी सही तरीके से बात करने को तैयार नहीं था शायद सभी लोग इस बात को मजाक समझ रहे थे इसलिए उस लड़के पर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था तभी भीड़ में से एक आदमी निकला और उसने पूछा कि तुम्हारा घर कहां पर है
मैं तुम्हारे साथ चलता हूं उसके साथ चल दिया और घर पर जाकर देखा तो उसका भाई वाकई में बीमार था उस आदमी ने पूछा कि तुम्हारे घर पर और कौन है जो यहां पर दिखाई भी नहीं दे रहा है उस लड़के ने बताया है कि पिताजी काम पर गए हैं लेकिन अभी तक वापस नहीं आए हैं मेरे पास पैसे नहीं है और मुझे इसे डॉक्टर को दिखाना था उस आदमी ने उस लड़के को लिया और डॉक्टर के पास चल दिया
Read More-सिमित साधन में संतोष कहानी
उस आदमी ने डॉक्टर से दवा दिलवाई और घर पर वापस आ गया कुछ देर तक आदमी उसी के घर पर इंतजार कर रहा था तभी उसके पिताजी आए और पूछने लगे कि आप कौन हैं उस आदमी ने सारी बात बताई किस तरह यह लड़का मदद मांग रहा था उसके पिता ने कहा कि आपका बहुत शुक्रिया जो आपने हमारी मदद की उस आदमी ने कहा कि यह तो मेरा फर्ज था मेरी जगह और कोई होता तो यही करता है
Read More-दादा जी की याद एक कहानी
इसमें कोई मैंने महान काम नहीं किया है उसके बाद वह आदमी घर चला गया हमें कभी-कभी बातों पर गौर करना चाहिए हमें सभी बातों को मजाक में नहीं लेना चाहिए हो सकता है कि उन बातों में कुछ सच्चाई छुपी हो इसलिए हमें पहले उस सच्चाई का पता लगाना चाहिए उसके बाद ही किसी फैसले या नतीजे पर पहुंचना चाहिए हमें जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए जितना हो सके है मदद होने पर किसी का भला हो सके जीवन में भलाई के काम करते चलिए और आगे बढ़ते चलिए यही जीवन की सच्ची राह है जीवन अनमोल है यहां जरूरत सभी को है इस बात का ध्यान रखना चाहिए.
अगर आपको यह जीवन अनमोल है हिंदी कहानी (hindi kahani) अच्छी लगी है तो आप इसे Facebook पर शेयर कर सकते है और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More-एक सच्ची मदद की हिंदी कहानी
Read More-बूढ़े आदमी का जीवन हिंदी कहानी
Read More-नदिया के पार की कहानी