रेल का डिब्बा एक अनोखी नयी हिंदी कहानी, hindi kahani

Author:

Hindi kahani | Story in hindi

Hindi kahani, रेल का डिब्बा एक अनोखी नयी हिंदी कहानी, हम सभी रेलगाड़ी  का इंतजार कर रहे थे , हम सब यानी अनगिनत लोग , सभी गाड़ी में चढ़ने के लिए तैयार थे , गाड़ी आयी और रुकी सभी “रेलगाड़ी” में चढ़ गए , और “रेलगाड़ी” चल दी , डिब्बे में देखा की बहुत से लोग बैठे है, बस में भी जगह देखकर बैठ गया ,लोग न जाने क्या बात कर रहे थे , या युही समझिये की लोग एक दूसरे से अनजान थे बस आपस में बात कर रहे थे ,

रेल का डिब्बा एक अनोखी नयी हिंदी कहानी : Hindi kahani

hindi story.jpg
hindi kahani

hindi kahani, थोड़ी देर मैं एक चायवाला आया, कुछ ने चाय ले ली और मैने सोचा की में भी ले ही लू पर एक अजीब से आवाज आयी , मेरा तो समान ही लूट गया क्या कर अगर अकेला होता तो शायद ऐसा न होता पर बीवी बच्चे के ध्यान से में समान पर ध्यान ही नहीं रख पाया , अब क्या करू. उस व्यक्ति की उम्र लगभग चालीस साल की होगी उसके दो बच्चे पर ज्यादा उम्र नहीं थी बच्चे की. उस व्यक्ति ने मुझसे मदद मांगी, की मेरा सारा समान लूट गया है. मेरे पास कुछ नहीं है. सब कुछ समान में ही रखा था. मेरा बच्चा भूखा है उसे कुछ खाने को दे दीजिये. मेने देखा की बच्चे का चेहरा लाल था और वो महिला उसके पास खड़ी थी. 

एक लघु कथा मेरा भाई

यहां बहुत शोर है नयी कहानी

महिला बड़ी ही दुखी लग रही थी , अब में सोच रहा था की क्या करू इसकी कहानी पर विस्वास करू या न करू because आजकल बहुत से ठग ऐसे ही काम चलाते है.मेने कहा की कही तुम ठग तो नहीं हो, इस बात को सुनकर वो चुप हो गया और वही नीचे ही बैठ गया और साथ ही उसकी पत्नी भी वही बैठ गयी, उसकी पत्नी की आँखों में असू थे और मेरे मन मैं विचार चल रहे थे की help करू न करू, 

एक मजाक की लघु कहानी

बड़े लोगो की कहानी

उनकी बातो पर ध्यान दिया तो लगा की ये बड़ी दूर से आ रहे थे उनकी भाषा चेन्नई की लग रही थी , पर मन की आवाज आयी शायद ये झूटे तो नहीं है.सोचा की थोड़ी देर और देखता हु, और एक चाय चायवाले से ली , चाय पिने लगा उसकी बातो मैं तो भूल ही गया था की मुझे चाय पीनी थी, चाय पीते-पीते सोच ही रहा था की क्या करू, की आवाज आयी दूध वाला दूध ले लो , दूध फिर दिमाग मैं आया की अब चाय वाला आया अब ये दूध वाला.

अधूरी कल्पना की कहानी

में कमजोर नहीं हू कहानी

फिर उस आदमी ने कहा की बच्चे को दूध ही पिला दो ये रो रहा है. मेने कहा की तुम लोग यही काम रोज करते हो, इस बात को सुनकर महिला फिर रोने लगी, अब में ये सोचने लगा की ये क्या हो रहा है, दिमाग फैसला भी नहीं ले पा रहा है की ये सच्चे या झूटे,  बस मन मैं विचार ही दौड़ रहे थे,  

मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी

दो मेहमान की नयी कहानी

तभी दूध वाले ने कहा की तुम लोग फिर, उसने कहा की ये तो पहले भी दूध माग रहे थे अभी तक यही , आदमी ने कहा की थोड़ा दूध दे दो भईया बच्चा रो रहा है. दूधवाले ने मना कर दिया.मुझे थोड़ा विस्वास हो रहा था की शायद ये सच बोल रहे है, ये आपस मैं बात कर रहे थे की बच्चे रोये जा रहा है, इसे कुछ खाने के लिए ला दो, ये सुबह से भूखा है. थोड़ी देर बाद छोलेवाला आ गया छोले ले लो मैने उसे छोले और दूध दिलवा दिए . वो बड़े खुश हुए और उन्होंने मुझे धन्यवाद दिया.

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

और उस आदमी ने कहा की मेरी थोड़ी और मदद कर दीजिये मेने कहा क्या, उसने कहा की हमारे टिकेट का इंतेज़ाम कर दीजिये हम अपने घर वापिस चले जायँगे. मेने उसे टिकेट के पैसे दे दिए , शायद अब मेरा स्टेशन भी आ गया था , अब मुझे उतरना था, मैं उत्तर गया और उस आदमी ने धन्यवाद् दिया और में चल दिया,

Hindi kahani | story in hindi

hindi kahani, इस रेलगाड़ी (train story in hindi) में न जाने कितने लोग मिलते है. अच्छे भी और बुरे भी सभी और ध्यान रखना चाहिए शायद कुछ सफर यादगार बन जाते है.  

Read More Hindi Story :-

जिंदगी का सबक कहानी

मेरा पिछला अतीत नयी कहानी

लड़की का विवाह हिंदी कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

चिट्ठी एक नयी कहानी

दुःखो का अंत नहीं कहानी

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

 गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

भक्त की हिंदी कहानी

एक समस्या की कहानी

आज भी बीत जाएगा कहानी

नया जमाना हिंदी कहानियाँ

कोहरे का सफर कहानी

किसान और बेटे की हिंदी कहानी

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

बात की गहराई कहानी

मन क्यों शांत नहीं है कहानी

अनसुलझी एक कहानी

मंजिल दूर नहीं हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी

मिठाईवाले की कहानी

एक आरज़ू की कहानी

बांसुरी की धुन एक लघु कहानी

एक कहानी ऐसी भी

भगवान् की भक्ति

एक कलाकार की कहानी

मेरी नयी हिंदी कहानी

कुछ भी हो सकता है कहानी

मै नहीं मानता हिंदी कहानी

उस दिन की हिंदी कहानी