Hindi inspirational stories
Hindi inspirational stories, hindi story, एक दिन ऑफिस में काम करते वक़्त इस बात पर पहली बार गोर किया की सामने वाली टेबल पर जो लड़की काम करती वो बहुत ही ज्यादा मेहनती है, शायद कोई भी इतनी मेहनत नहीं करता है, अपने काम को समय से पहले कंप्लीट करना ही उसका मकसद है, ज्यादा बात न होने की वजह से उसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी वो माध्यम परिवार से थी, आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में तो कुछ भी याद नहीं रहता है, काम और घर बस ऐसी डोर में जिंदगी बीत जाती है अपने लिए वक़्त ही नहीं रहता है,
ऑफिस की वो लड़की हिंदी कहानी :- Hindi inspirational stories
एक दिन सोचा की क्यों न उससे बात की जाए पर इस लगता था की कही इस हरकत से वो नाराज न हो जाए, बस यही सोचकर आगे बात करने की हिम्मत ही नहीं होती थी, अगले दिन “ऑफिस” आने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा, आज बहुत ही तेज बारिश हो रही थी बारिश भी न जब जरूरत होती है तब नहीं होती पर जब जरूरत नहीं होती है तब हो जाती है, बारिश होने के कारण “ऑफिस” में लेट हो जाना पड़ा, पर जब ऑफिस आये तो लेट हम ही नहीं काफी व्यक्ति थे चलो हम अकेले नहीं है, जो लेट हुए थे और भी थे,
पहुचने के बाद बस फिर रोजाना की तरह काम शुरू हो गया बारिश का मौसम भी रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था और बहार देखने पर सब जगह अंधेरा ही अँधेरा था, मौसम खराब होने की वजह से इस लग रहा था की रात ही हो गयी है, जब नज़र उस लड़की पर गयी तो देखा की वो फिर से “ऑफिस” के काम में लग गयी मानो इस लगता था की काम ही उसकी ज़िन्दगी का मेन हिस्सा है, आज ऐसा लग रहा था की मौसम रुकने वाला नहीं है, काम करते हुए लगभग शाम ही हो गयी थी और मौसम वैसे का वैसे ही रहा,
शाम के पांच बज चुके थे और सभी लोग जाने की तैयारी में थे, और कुछ देर बाद ही सब लोग धीरे धीरे निकलने लगे, टाइम पूरा होने के बाद कोण रुकना चाहता है, और वो “लड़की” भी शायद अब निकल रही थी, तबी उसने पास आकर पूछा की आप नहीं जा रहे, बस निकल ही रहा हू और बाते धीरे धीरे शुरू हुई और बातों में पता चला की वो ही अपने पुरे घर को सभाल रही है, उसके घर में माँ और वो और उसकी छोटी बहन ही है छोटी बहन पढ़ रही है और उसका खर्च भी वो ही उठा रही है,
जिस इंसान पर पूरी ज़िमेदारी होती है सच में वही इंसान जानता है की काम उसके लिए कितना इम्पोर्टेन्ट है, उसका सिर्फ मकसद काम ही है और किसी चीज के बारे में सोचना तो बहुत दूर की बात है, अब समझ में आ गया की क्यों वो हमेशा चुप रहती, क्यों उसकी ख़ामोशी में दर्द है,
hindi inspirational stories, hindi story, बारिश भी अब थोड़ी थोड़ी कम हो रही थी अब चलने का वक़्त हो गया था और साथ में हम दोनों का सफर ज्यादा नहीं था वो उसी गुमनाम गली में चली गयी जहा पर उसका फर्ज भी से उसे बुला रहा था, समय बिता और कुछ दिन बाद पता चला की वो लोग दूसरे शहर में चले गए शायद उसे और कही जॉब मिल गयी होगी या फिर उसे वह कोई काम होगा, पता नहीं शायद इस बारे हम और क्या बताये…. दोस्तों ज़िमेदारी बहुत कुछ सीखा देती है,
लड़की की मदद हिंदी कहानी :- Hindi inspirational stories
वह “लड़की” ऑफिस जाया करती थी क्योकि उसे लगता था की अगर वह काम नहीं करती है तो घर चलाना आसान नहीं होगा, इसलिए वह “लड़की” काम करती थी, उसक सवभाव बहुत ही अच्छा था, अगर कोई गरीब उसे नज़र आ जाता था उसकी मदद में वह जरूर करती थी भले ही वह जानती थी की उसके पास उतने पैसे नहीं है, लेकिन जो भी वह कर सकती थी, वह जरूर करती थी, शायद उसे मदद करना अच्छा लगता था,
एक दिन वह अपने ऑफिस जा रही थी, उसे रास्ते में एक छोटा लड़का मिलता है उसे बहुत भूख लगी थी, क्योकि उसने कुछ दिन से खाना नहीं खाया था, वह बहुत भूखा था वह “लड़की” उसे देखती है, उसके बाद वह अपने लिए लाया हुआ खाना उसे देती है, उसे लगता है की यह बहुत छोटा लड़का बहुत भूखा भी है वह उसे खाना देकर अपने ऑफिस चली जाती है, वह जानती थी की उस लड़के के लिए खाना जरुरी है, अगर वह एक दिन नहीं खाती है, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जब ऑफिस में खाने का समय हुआ तो वह “लड़की” खाना नहीं खाती है, क्योकि उसके पास भोजन नहीं था, उसकी सहेली आती है,
वह कहती है की तुम खाना नहीं खा रही हो, वह उसे सब कुछ बता देती है उसके बाद उसकी सहेली कहती है, तुम मेरे साथ भोजन कर सकती है, हम दोनों मिलकर खाते है वह “लड़की” समझ जाती है, जब हम मदद करते है तो भगवान भी मदद करते है, उसे भी भूखा नहीं रहना पड़ा था, इसलिए वह जीवन में हमेशा एक बात सोचती थी, हमेशा मदद करे, हमारी एक मदद से कुछ अच्छे काम भी हो सकते है, इसलिए मदद के लिए पीछे न हटे, अगर आपको यह hindi inspirational stories पसंद आयी है, तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi inspirational stories :-
Read More-नदिया के पार की कहानी