धीरे धीरे जीवन ही बदल गया, Good motivational story in hindi

Author:

Good motivational story in hindi

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया, Good motivational story in hindi, वह लड़का यही कहता जा रहा था कि कोई तो मदद कर दो मुझे बहुत जरूरत है अगर आप मेरी मदद करेंगे तो हो सकता है जीवन में आपको भी कभी मदद की जरूरत हो तो आपको वह मिल सकती है.

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया : Good motivational story in hindi 

motivational story in hindi.jpg
Good motivational story in hindi 

Good motivational story in hindi, अगर यह बात सही समझते हैं तो आप जरूर मेरी मदद करें कुछ लोग उसकी ओर ध्यान दे रहे थे और कुछ नहीं, वही बात कहता हुआ आगे जा रहा था कोई भी उससे रुक कर यह नहीं पूछ रहा था कि कि तुम्हें किस तरह की मदद चाहिए सभी सभी लोग अपने काम में लगे हुए थे वह उसकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे थे वह लड़का यही कहता दुकान के पास पहुंचा और कहने लगा कि आप मेरी मदद कर दीजिए दुकान वाले ने कहा कि तुम्हें क्या मदद चाहिए तुम जरूर मुझसे पैसे मांगने आए हो मेरे पास पैसे नहीं है तुम यहां से चले जाओ लड़के ने कहा कि मुझे पैसों की जरूरत नहीं है मुझे काम की जरूरत है मेरे पास कोई काम नहीं है मैं बहुत दिनों से काम की तलाश कर रहा हूं

 

लेकिन मुझे कोई भी काम नहीं मिल रहा है दुकान वाला कहने लगा कि मुझे तो लगा कि तुम पैसे मांगने हो लेकिन मेरे पास अभी कोई काम नहीं है कि अगर काम होगा तो मैं तुम्हें बता दूंगा वह लड़का यही बात सुनकर आगे चला गया क्योंकि जानता था कि हर कोई व्यक्ति यही बात कहता है कि जब कोई काम मिलेगा तो जरूर बता देंगे वह लड़का उस दुकान वाले से कहता है कि हर कोई यही बात कहता है लेकिन कोई काम नहीं देता मुझे काफी दिन हो गए हैं इस तरह काम की तलाश करते हुए लेकिन कोई भी मुझे काम नहीं देता है दुकानदार कहता है कि यहां से चले जाओ जब कोई काम होगा तो मैं तुम्हें बता दूंगा मेरे पास फिलहाल कोई काम नहीं है

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

लड़का आगे चला जाता है वह जानता है कि हर कोई यही बात कहता है मगर काम कोई नहीं देता बहुत देर के बाद जब उसे किसी ने भी काम नहीं दिया तो एक जगह पर बैठ जाता और सोचने लगता है कि यह दुनिया भी बड़ी अजीब है जब यहां पर पैसे मांगते हैं तो सभी लोग कहते हैं कि कुछ काम करके तुम्हें खाना चाहिए और तुम ऐसे ही पैसे मांगते रहते हो और जब काम करने की बारी आती है तो कोई काम नहीं देता मुझे तो यह समझ में नहीं आता कि लोग किस तरह का व्यवहार करना चाहते हैं वह हमें अच्छा बनाना चाहते हैं यह बुरा बनाना चाहते हैं लड़का अपने आप से ही बात कर रहा था

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

तभी उसके पास एक आदमी आता है और कहता है कि तुम किस से बात कर रहे हैं क्योंकि तुम्हारे पास तो कोई भी नहीं बैठा हुआ और फिर भी तुम बात करे जा रहे हो वह लड़का उस आदमी की और देखता है तो वह आदमी काफी बूढ़ा हो चुका है वह लड़का कहता है कि बाबा जी मुझे एक बात बताइए अगर मैं किसी से पैसे मांगता हूं तो सभी लोग समझते हैं कि मैं भिखारी हूं और भीख मांगने आ गया और वह मुझे वहां से भगा देते हैं अगर मैं काम की तलाश में जाता हूं और काम मांगता हूं तब भी मुझे भगा देते हैं मुझे क्या करना चाहिए

समय का सही उपयोग कहानी

बाबा कहते हैं कि तुम्हें काम की तलाश करनी चाहिए क्योंकि यही एक अच्छा काम हो सकता है कि तुम मेहनत करके कुछ पा सकते हो अगर तुम मेहनत कर सकते हो तो तुम्हें एक दिन जरूर काम मिल जाएगा वह लड़का कहता है कि मैं काम की तलाश में हर रोज निकलता हूं मगर कोई काम नहीं देता अगर आपके पास कोई काम है तो मुझे दे दीजिए मैं बहुत परेशान हूं मेरे घर में एक छोटा भाई है मैं और छोटा भाई ही रहते हैं मैं उसके लिए बहुत काम करना चाहता हूं जैसे उसे खाने की कोई समस्या ना हो लेकिन मुझे कोई काम ही नहीं मिल रहा मैं क्या करूं

भविष्य की चिंता की कहानी

बाबा जी कहते हैं कि अगर तुम काम करना चाहते हो तुम्हारे अंदर काम करने के लगन हैं तो मैं तुम्हें काम दे सकता हूं लड़के ने जब यह बात सुनी तो खुश हो गया क्योंकि उसे लगा कि मैंने बहुत से लोगों से काम मांगा लेकिन मुझे किसी ने भी काम नहीं दिया कोई भी मेरी तकलीफ सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं था मैं जब भी उन्हें अपनी तकलीफ बताता था वह यही कहते थे कि जब भी कोई काम होगा हम बता देंगे फिलहाल हमारे पास काम नहीं है यह बात सुनकर मैं आगे चला जाता था और मैं बहुत परेशान हो जाता था

जीवन में बदलाव लाये कहानी

मुझे तो यही लगता था कि हर रोज शायद इस तरह की बातें करने से कुछ भी लाभ नहीं होगा और आज आप मिले हैं और आपने मुझे काम दे दिया इससे अच्छी बात और कुछ भी नहीं हो सकती बाबा जी ने कहा कि हमारे पास बहुत बड़ी दुकान है वहां पर बहुत सारे लड़कों की जरूरत पड़ती है मैं तुम्हें वहां पर काम दे सकता हूं तुम्हें खाने की भी कोई परेशानी नहीं है चाहो तो तुम अपने भाई को भी वहां पर ला सकते हो तुम दोनों वहीं पर रह सकते हो और वहीं पर ही खाना खा सकते हो तुम्हें परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है

मेहनत बेकार नहीं जाती

एक अनजान की मदद कहानी

लड़के ने कहा कि परेशानी की कोई बात नहीं है मैं परेशान बिल्कुल भी नहीं हूं आपने मुझे काम दे दिया इसी से परेशानियां कम हो गई इससे बढ़कर और कोई भी बात नहीं हो सकती है आप बहुत अच्छे आदमी हैं जिन्होंने मेरी परेशानी सुनी और मुझे काम दे दिया नहीं तो मैं तो हर रोज काम की तलाश में निकलता था और कुछ भी नहीं होता था बाबा जी ने कहा कि अगर हर आदमी सभी की मदद करने लगे तो शायद कोई मदद के लिए परेशान ही ना होने पाए

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

लेकिन बहुत से लोग इस बात की और ध्यान नहीं देते हैं और यही कारण है कि बहुत से लोग जीवन में परेशान घूमते रहते हैं अगले दिन ही लड़का काम पर चला गया था और बाबा जी ने उसे रहने को भी जगह दे दी थी बाबा जी की मदद की वजह से उस लड़के का जीवन धीरे-धीरे बदल गया था. धीरे धीरे जीवन ही बदल गया, Good motivational story in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप शेयर जरूर करे और हमे भी बताये.

Read More motivational story in hindi :-

Read More-जीवन की सफलता की कहानियां

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-सफलता कुछ ही दूरी पर थी

Read More-एक मदद से जीवन सफल कहानी

Read More-कामयाबी मिल जाती है कहानी

Read More-मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

Read More-जिंदगी का सबक एक कहानी

Read More-बदलते विचार की हिंदी कहानी

Read More-मेहनत बेकार नहीं जाती कहानी

Read More-जैसे को तैसा हिंदी कहानी