Child story in hindi
child story in hindi, hindi story for kids, एक गांव में एक बूढ़ी दादी रहती थी उनके पास एक बछिया थी जिसका नाम था वीना दादी उसे बड़े प्यार से रखती थी अपने हाथ से खिलाती नहलाती और उसकी सेवा करती थी क्योंकि दादी का भी कोई नहीं था वह अकेली रहती थी और बूढ़ी भी हो गई थी कुछ दिनों बाद वीना बड़ी हो गई और एक सुंदर गाय बन गई
दादी की बछिया की हिंदी कहानी :- child story in hindi
इतनी सुंदर लगने लगी कि आते जाते गांव का जो भी आदमी देखता वह वीना की तारीफ किए बिना नहीं रूकता था और कहता था देखो कितनी सुंदर गाय है उसी गांव का जमींदार था जिसके पास तक यह बात पहुंच गई थी कि गांव में एक बुढ़िया के पास बहुत सुंदर गाय हैं तो जमीदार का लड़का दादी के पास आया और बोला यह तुम्हारे यहां नहीं बल्कि हमारे यहां शोभा देगी
बीरबल और गरीब आदमी की कहानी
इसे तुम हमें दे दो इसके बदले मैं तुम्हें बहुत सारा पैसा दूंगा पर दादी ने साफ साफ मना कर दिया बोली इसके अलावा मेरा इस दुनिया में और कोई नहीं यह मेरा और मैं इस का सहारा हूं अगर पैसे से ही हर चीज खरीदी जा सकती तो इस दुनिया में सब कुछ बिकाऊ होता प्यार की कोई कीमत नहीं होती जमीदार का लड़का अपना सा मुंह लेकर वहां से चला गया
दो घमंडी बकरियां :- Hindi story for kids
बबली एक बहुत ही सुंदर बकरी थी और नदी के किनारे रहती थी
नदी के किनारे हरी घास चरती थी एक दिन उसने सोचा क्यों ना
मैं नदी के उस पार जाकर घर चलो उधर की घास चरती अच्छी लगती है
क्योंकि एक कहावत है कि हमेशा दो दूसरे के बाड़े की घास अच्छी लगती है और
अपने की खराब नदी के उस पार जाने के लिए एक पुल बना था
पुल इतना छोटा था कि एक बार में एक आदमी ही इधर से उधर जा सकता है
इधर से बबली चली और नदी के उस पार से दूसरी बकरी पुल पर चढ़ गई
बबली ने कहा पहले मुझे जाने दो पर दूसरी बकरी ने कहा नहीं पहले मैं जाऊंगी
दोनों आपस में बहस करने लगी बहस इतनी बढ़ गई कि
दोनों में हाथापाई होने लगी और दोनों लड़ते-लड़ते नदी में गिर गई और मर गई
अकबर के कौन नजदीक है कहानी
child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids, दोनों ने बिना सोचे समझे इस समस्या को नहीं हल किया बल्कि एक दूसरे के ऊपर अपना घमंड दिखाने लगे घमंड तो किसी का भी नहीं रुकता है घमंडी व्यक्ति को सोचने समझने की शक्ति भी नहीं होती बबली भी घमंडी थी और दूसरी बकरी बीच दोनों में से किसी ने भी नदी के इस पार की घास नहीं खाई क्योंकि दोनों मर गए.
एक शेर की किड्स कहानी :- Hindi story for kids
यह कहानी एक शेर की है. जोकि बहुत घमंडी था.
क्योकि उसे यह घमंड था की उससे सभी डरते है इसी वजह से
वह सभी जानवर को परेशान करता था एक दिन की बात है
जब सभी जानवर यह सोचते है की हमे शेर बहुत दुखी कर रहा है
वह उसे सबक सीखना चाहते है क्योकि अगर ऐसा नहीं किया गया तो
वह सभी के लिए समस्या बन सकता है मगर शेर के सामने आने में भी बहुत सोचना पड़ता है
क्योकि अगर हम सभी शेर से बात करते है वह हम पर हमला कर सकता है हमारे लिए मुसीबत बन सकता है इसलिए कोई भी जानवर शेर के सामने नहीं आता है. अब उन्हें लगता है यह समस्या अगर दूर करनी है तो सोचना पड़ेगा क्योकि इस तरह काम नहीं चलेगा. अब बंदर आता है वह कहता है की में शेर को भटका सकता हु इस तरह समस्या खत्म हो सकती है. अब योजना बनानी थी. सभी ने मिलकर एक योजना बना ली थी. यह योजना अब काम कर सकती है. बंदर शेर के पास जाता है वह कहता है की कुछ जानवर आपको यहां से भगाना चाहते है.
राजकुमारी और जादूगर बुढ़िया की कहानी
यह सुनकर शेर बहुत ग़ुस्सा हो जाता है क्योकि वह शेर बहुत घमंडी था. इसलिए वह जल्दी ही बातों में आ जाता है. वह कहता है की तुमने कहा पर देखा है वह सभी है. क्योकि अगर मुझे पता चल जाये तो सभी पर हमला कर सकता हु. बंदर शेर को जगह बता देता है. उसके बाद वह शेर उस जगह पर जाता है. उसके बाद वह एक दल दल में फंस जाता है. क्योकि वह शेर जल्दी ही बातो में आ गया था. उस दिन वह शेर कहता है की मुझे यहां पर बंदर ने फंसा दिया है.
बंदर कहता है की मेने कुछ नहीं किया है क्योकि आप ही हमेशा घमंड करते है जिसकी वजह से आप बातों में आ गए थे. उस दिन शेर को पता चल गया था की घमंड नहीं करना चाहिए. अगर आपको यह सभी child story in hindi, kids kahani, hindi story for kids पसंद है तो शेयर करे.