Best short stories
नयी दिशा की खोज कहानी, best short stories, यह कहानी आपको पसंद आएगी, क्योकि जब तक हम किसी काम को मन से नहीं करते है तो वह कभी भी अच्छा नहीं होता है, इस कहानी में आपको यही देखने को मिलेगा.
नयी दिशा की खोज :- Best short stories
best short stories, उन्हें जब कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था तो वह सभी यही सोच रहे थे की हम अब क्या करे, कुछ भी नज़र नहीं आ रहा है, हमने बहुत कोशिश की थी, मगर कोई रास्ता नज़र क्यों नहीं आता है, यह कब तक ऐसे ही चलता रहेगा, हमे जल्दी ही कोई उपाय करना होगा, अगर हमने जल्दी ही कुछ नहीं क्या था, हम आगे भी कुछ भी नहीं कर पाएंगे, वह हर बार हमे यही कहता है की यहां से चले जाओ,
एक मजदूर की हिंदी कहानी
मगर हम यह जगह नहीं छोड़ना चाहते है, उसे कोई जाकर यह समझाये की जब हमे इतने साल हो गए है तो हम यह जगह नहीं छोड़कर जाने वाले, हम यही पर रहेंगे और अपना काम सही तरिके से करेंगे, माना की आज हम कुछ भी नहीं कर पा रहे है, तो इसका मतलब यह नहीं है की हम आगे भी नहीं कर सकते है, हम अपना काम और भी बेहतर कर पाएंगे मगर इसके लिए समय का होना बहुत जरुरी है तभी कुछ देर बाद वह आदमी आता है और कहता है की अभी तक तुम यहां पर ही हो कब तक ऐसा चलेगा, मालिक ने कहा है की तुम्हे यहां से चले जाना चाहिए
एक अनोखी कहानी
वह कहने लगे की हम यहां से कैसे चले जाए यह भी तो बताओ, हम यहां पर बहुत साल से काम कर रहे है हमने आपके मालिक के लिए कितना काम किया है यह भी वह समझने को तैयार नहीं है आज हम उनसे मिलेंगे और इस बारे में बात करेंगे, जब शाम हो गयी तो सभी मालिक के पास जाने लगे थे उसके बाद मालिक ने कहा की तुम सभी यहां पर क्या कर रहे हो, उसके बाद सभी ने कहा की हम आपसे मिलने चाहते है आप हमे यह भी तो बताये की हम अभी कहा जाए,
जीवन की नयी सीख हिंदी कहानी
मालिक ने कहा की अब तुम कोई भी काम सफाई से नहीं करते हो अभी की बात सुन लो, कुछ दिन पहले आपको एक मकान बनाना था मगर आपने उसे अच्छा नहीं बनाया था जब तुम अच्छा काम नहीं करते हो तो तुम्हे काम देने से भी तो कोई फायदा नहीं होगा, जब तुम्हे काम नहीं दिया जाएगा तो तुम क्या करोगे, इसलिए मेने तुम्हे यहां से चले जाने को कहा था उनमे से एक बोला की हम अब से बहुत अच्छा काम कर पाएंगे, हमे कुछ समय तो दीजिये शायद हम सभी अपना रास्ता भटक चुके है जब तक हम अपना रास्ता सही नहीं कर लते है तब तक कुछ समय दीजिये,
विवाह की अनोखी कहानियां
मालिक ने कहा की ठीक है में तुम्हे एक मौका देता हु मगर इस बार आपको सोचना होगा की यह काम करना है या नहीं, तभी आप इस काम को कर पाएंगे कुछ दिन तक सही रास्ता खोजने में वह बहुत समय लगा रहे थे, उन्हें लग रहा था की जो भी कमी उनके अंदर है वह सभी को पूरी तरह से खत्म कर देंगे उसके बाद वह सब कुछ अच्छा कर पाएंगे, कुछ दिन बाद मालिक ने उन्हें बुलाया था और कहा की अब एक और काम आया है उन्हें एक बहुत सुन्दर घर बनवाना है अगर तुम यह कर सकते हो तो बहुत अच्छा होगा,
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
अब मुझे यह बताओ की यह काम करना है तो तुम आगे बढ़ो नहीं तो पीछे भी हट सकते हो, उन्होंने ने कहा की हम यह काम जरूर करेंगे मालिक ने कहा की ठीक है में तुम्हे यह काम देता हु, मगर यह काम बहुत जल्द पूरा भी होना है और सफाई के साथ भी करना है उसके बड़ा सभी लोग घर के काम में लग गए थे, उन्हें पता था की अगर यह काम अच्छा नहीं हुआ तो उन्हें जाना होगा, वह सभी बहुत मेहनत के साथ काम कर रहे थे,
मुश्किल का जीवन कहानी
वह अपने काम को हट कर पूरा कर रहे थे, उन्होंने ने वह सभी काम बहुत अच्छे से किये थे वह उन्हें पूरी लगन के साथ कर रहे थे, उन्हें यह काम अच्छा लग रहा था जब पहले वह काम करते थे तो बहुत जल्दी बोर हो जाते थे जिससे वह काम को बीच में छोड़ देते है शायद वह अपने काम को अच्छा नहीं कर रहे थे मगर अब ऐसा नहीं था उन्हें अपने काम में रूचि आ रही थी जिससे वह काम को बहुत ही अच्छा कर पा रहे थे, समय बीत गया था और अब वह समय आ गया था जब उनका काम पूरा होना था
किसान और बेटे की हिंदी कहानी
एक दिन मालिक वहा पर आ गए थे वह देखना चाहते थे की काम कैसा चल रहा है
अगर काम अच्छा नहीं हुआ तो उन्हें यहां से निकाल दिया जाएगा
मगर जब वह उस जगह पर गए तो उन्होंने पाया की काम तो बहुत अच्छा चल रहा है
इसका मतलब यह काम को को अच्छा कर पा रहे है
मालिक ने पूछा की यह कैसे हो रहा है अब तो सारा काम बहुत अच्छा है
और देखने पर ऐसा लग रहा है की यह तो पूरा होने वाला है तुमने यह सब कैसे किया है,
हार की जीत की कहानी
सभी ने कहा की पहले हम काम को काम की तरह नहीं कर रहे थे बल्कि उसे तो हम बिना ध्यान दिए कर रहे थे मगर अब हमे लग रहा है की जब तक हम ध्यान नहीं देते है तब तक वह काम नहीं होता है इसलिए हमने ध्यान देना शुरू कर दिया था जब ध्यान दिया तो हमे पता चला की हमे अपना काम अच्छे से आता है मगर हमारा ध्यान नहीं देना ही सबसे बड़ी कमजोरी है, जिससे हमारा काम खराब हो जाता है आज ऐसा नहीं होगा, उसके बड़ा वह घर बन चूका था सभी ने उस घर की तारीफ़ भी की थी, क्योकि वह देखने पर बहुत अच्छा लग रहा था
समय-समय की हिंदी कहानी
नयी दिशा की खोज कहानी, best short stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर जरूर करे और कमेंट करके हमे भी बताये.
Read More Hindi Story :-
मुसीबत में कौन साथ देता है कहानी
विचारों से हम बड़े और छोटे होते है