Best kahani For King
Best kahani, एक बार राजा और उसका मंत्री राज दरबार में बैठे हुए थे और मंत्री सोचने लगा कि यह राजा मेरी बात हर बार मान लेते हैं इसके पीछे क्या मेरा ज्ञान है या मेरा आदर है यह विचार मंत्री के मन में चल रहा था जैसे ही मंत्री जी अपने घर पहुंचे.
राजा और मंत्री की हिंदी कहानी :- Best Kahani for king
फिर भी यह विचार उनके मन में बार-बार आ रहा था कि मुझे यह पता करना चाहिए कि “राजा” का विचार मेरे बारे में क्या है फिर मंत्री ने एक उपाय सोचा मंत्री ने कुछ धनराजकोष से एक दिन उठा लिया और ऐसा करते हुए वहां पर तैनात सैनिकों ने देख लिया, फिर मंत्री ने अगले दिन भी ऐसा ही किया और फिर वहां पर सैनिकों ने उन्हें दोबारा से देख लिया और ऐसा करते करते एक हफ्ता बीत गया
यह बात “राजा” को सैनिकों ने बता दी किए मंत्री जी हर रोज राजकोष से पैसा उठा रहे हैं इस पर “राजा” ने मंत्री को बुलाया और पूछा कि क्या तुमने राजकोट से धन चुराया है तो मंत्री जी ने कहा हां बिल्कुल मैंने धन चुराया है राजा ने कहा कि अगर तुमने धन को चुराया है और इस बात को तो मानते हो तो मैं तुम्हें सजा सुनाऊंगा इस पर मंत्री को समझ में आ गया कि “राजा” मेरी मेरे ज्ञान का आदर नहीं करता है बल्कि मेरी सूझबूझ का ही आदर करता है, क्योंकि मैं अपराधी साबित हो जाता हूं तो राजा मुझे दंडित करता है अगर ज्ञान को बढ़ावा दिया जाता तो राजा मुझे दंडित नहीं करता मंत्री को यह बात समझ में आ गई थी
राजा से मिलने की तरकीब हिंदी कहानी :- Best kahani for king
एक बार की बात है वह आदमी “राजा” से मिलना चाहता है, लेकिन वह इस बात को जानता था की “राजा” से मिलना आसान नहीं है क्योकि राजा सभी से नहीं मिलते है लेकिन वह सोचता है और महल की और बढ़ने लगता है उसे एक योजना समझ आ गयी थी, वह महल के पास जाता है, वह जैसे महल के अंदर जाना चाहता है दरबार पर सैनिक खड़े होते है वह कहते है की तुम अंदर नहीं जा सकते हो, वह आदमी कहता है की भाई में “राजा” से मिलना चाहता हु,
बीरबल की समस्या भी दूर हुई कहानी
सैनिक कहता है “राजा” तुम्हारा इंतज़ार कर रहे है जो तुम अंदर जाना चाहते हो, राजा के पास इतना समय नहीं है तुम वह मिल सके, तुम्हे यहां से जाना चाहिए, क्योकि मुझे नहीं लगता है की राजा ने तुम्हे बुलाया है वह आदमी कहता है की तुम समझ नहीं रहे हो, “राजा” ने ही मुझे बुलाया है यह सुनकर सैनिक सोचता है वह कहता है की तुम यह से चले जाओ, नहीं तो तुम्हे पकड़ लिया जाएगा यह सुनकर वह आदमी कहता है की आप ऐसा न करे, मुझे राजा ने ही बुलाया है,
वह आदमी अपनी ऊँगली को दिखा देता है वह कहता है आप यह अंगूठी देख रहे है राजा ने कहा था अगर कोई भी तुम्हे अंदर आने से मना करे तो यह अंगूठी दिखा देना इसलिए में यह आपको दिखा रहा हु आप राजा की अंगूठी को पहचान सकते है, यह सुनकर सैनिक डर जाता है, क्योकि वह “राजा” की अंगूठी को पहचान पाए इतनी समझ नहीं थी वह कहता है की तुम अंदर जा सकते हो उसके बाद वह आदमी महल के अंदर चला गया था, अगर वह अपनी सूझभूज का इस्तमाल नहीं करता तो वह “राजा” से नहीं मिल सकता था, इसलिए मुसीबत में भी अपनी सूझ भुझ का प्रयोग जरूर करे. Best kahani अगर आपको पसंद आयी है तो आप शेयर जरूर करे,
राजा और जनता की नयी काहनी :- Best kahani
“राजा” अपने महल से निकलते है क्योकि आज वह देखना चाहते है, की हमारे नगर के सभी लोग खुश है या उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी है, वह नगर में वेशभूषा बदलकर जाते है, वह देखना चाहते है, वह एक आदमी के पास जाते है, वह कुछ बातें कर रहा था, जब वह उस आदमी के पास गए तो वह “राजा” की बात कर रहे थे “राजा” अपने बारे में सुनते है क्योकि वह जानना चाहते है, की वह उनके बारे में क्या बोलते है, वह राजा की बुराई करते है,
“राजा” अपने बारे में यह सब कुछ सुनकर परेशान होने लगते है, क्योकि वह नहीं जानते थे की राजा को यह सब कहा जाता है, वह आज बहुत दुखी हुए थे, वह आगे बढ़ते है, उन्हें एक साधु जी आते हुए नज़र आते है, “राजा” उन्हें कहते है की मुझे आप से कुछ पूछना है राजा की आवाज सुनकर साधु जी समझ जाते है यह तो राजा है राजा कहते है की आप मुझे पहचान गए है यह कैसे हो पाया है, साधु जी कहते है की में आपसे बहुत बार मिल चुका हु, में आपको पहचान सकता हु,
अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां
“राजा” ने उनसे कहा की मेरे बारे में लोग बुराई करते है जबकि में बहुत अच्छा करने की कोशिश करता हु, राजा की बता सुनकर साधु जी कहते है की हर सिक्के के दो पहलू होते है, आप को वह लोग मिले है जो आपकी बुराई कर रहे है, आप कितना भी अच्छा कर ले उन्हें कम ही नज़र आएगा साधु जी राजा को आगे लेकर चलते है, “राजा” को वह लोग भी मिलते है जो उनकी तारीफ करते है, यह कैसे हुआ है राजा जानना चाहते है, साधु जी कहते है यह वह लोग है, जो कम में भी बहुत खुश होते है, उन्हें आपकी कृपा भी बहुत लगती है
अकबर और बीरबल की साथ नयी कहानी
आपको परेशान नहीं होना चाहिए क्योकि यहां पर सभी तरह के लोग होते है, “राजा” अब समझ गए थे की उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए उसके फल के बारे में कुछ नहीं सोचना है, हमे भी जीवन में काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए, अगर आपको यह Best kahani भी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
Read More Hindi Story :-
धन का पेड़ बहुत छोटा है किड्स कहानी