रिक्शेवाले ने मेरी मदद की कहानी, Best hindi stories with moral

Author:

Best hindi stories with moral 

रिक्शेवाले ने मेरी मदद की कहानी, Best hindi stories with moral, वह अपने घर से चल तो दिए थे लेकिन अभी भी वह उस जगह पर नहीं पहुंचे थे जहां पर उन्हें पहुंचना था उन्हें पहुंचने में काफी समय लग रहा था.

रिक्शेवाले ने मेरी मदद की कहानी : Best hindi stories with moral

moral kahani.jpg
Best hindi stories with moral

इस बात को लेकर बहुत ही परेशान नजर आ रहे थे, वे समय से अपने घर के घर से निकल गए थे, But अभी तक भी पहुंचे नहीं थे, वह रास्ते भर यही सोचते रहे कि आज मैं समय से तो निकल गया हूं, But वहां पर पहुंच क्यों नहीं पा रहा हूं, उन्हें पहुंचने में शाम हो गई थी, But वह अभी भी उस घर को नहीं ढूंढ पा रहे थे जहां पर उन्हें जाना था, Because वह पहली बार उस जगह पर आए थे, Read More-भविष्य की चिंता की कहानी

 

रात का समय था :-

उनके पास जो पता था वह उसी पर ही जाना चाहते थे, But वह पता उनसे कहीं पर गुम हो गया था, जिसकी वजह से वह घर नहीं पहुंच पाए थे, वह लगातार परेशान हो रहे थे, Because वह पता उनसे गुम हो गया था लेकिन फिर भी वह उस पते को थोड़ा बहुत जानते थे, जिसकी वजह से वह उस जगह पर पहुंच सकते थे, But रात का समय था, जिसकी वजह से परेशानी हो रही थी, Read More-बारिश अभी नहीं आयी मोरल कहानी

 

वह गांव से समय से निकले थे, But शहर में पहुंचते ही उन्हें कुछ अजीब लग रहा था, Because वह शहर में बहुत ही कम आते थे, और यह रात का समय था, उन्हें ढूंढने में काफी परेशानी हो रही थी, यह समय वह था, जिस समय पर फोन नहीं हुआ करते थे, वह किसी से भी बात नहीं कर सकते थे, सभी से अनजान थे, और जिस जगह पर वह जाना चाहते थे, वह भी उन से अनजान थी, उन्हें बहुत तेज भूख लग रही थी, सुबह से शाम हो गई थी, परेशानी उन्हें लगातार हो रही थी और भूख के कारण वह और भी परेशान हो रहे थे.

Read More-यह बात कभी भूले मोरल कहानी

वह मकान था :-

इसलिए सोचा कि पहले कुछ खा लिया जाए, तभी उस जगह के बारे में पता किया जाएगा, जो पता लिख कर दिया था वह तो मुझसे कहीं खो गया है, अब मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा ,है कि मैं उस जगह का कैसे पता लगाऊं, उन्हें थोड़ा बहुत याद था, जिसकी वजह से वह पता कर सकते थे, But रात होने की वजह से सभी जगह को देख पाना आसान नहीं होता है, वह एक जगह रुक कर खाना खाने लगे, और उसके बाद जब उन्होंने खाना खा लिया, तो किसी आदमी से उस जगह के बारे में पता करने लगे, जिस जगह पर वह मकान था,

Read More-बाते हमेशा याद रहती है मोरल कहानी

एक आदमी ने उन्हें बता दिया, कि तुम्हें एक रिक्शा कर लेनी चाहिए, और वह “रिक्शावाला” आपको जगह पर छोड़ देगा, But आपको यह पता होना चाहिए, कि वह मकान किस जगह पर है, तभी आप उस जगह पर पहुंच सकते हैं, Because मकान तो वह बिल्कुल ही भूल चुके थे, But उस जगह के बारे में वे जानते थे, उस जगह पर पहुंचकर शायद उन्हें मदद मिल सकती थी, इसी वजह से वह एक रिक्शा में बैठ गए, और उस जगह जाने लगे रिक्शावाला वहां पर आ गया था, वह पूछने लगा कि आपको किस मकान में जाना है,

 

मकान किस जगह पर है :-

तभी उस आदमी ने कहा कि मैं इस बारे में नहीं जानता हूं, मुझे पता करना होगा कि वह मकान किस जगह पर है, Because जो पता मेरे पास था वह कहीं खो गया है, “रिक्शावाला” बहुत अच्छा आदमी था, वह कहने लगा कि आप रिक्शा में ही बैठे रहिए, मैं पता करता हूं आप मुझे उनका नाम बता दीजिए, शायद हमें वह घर मिल जाए उस आदमी ने उनका नाम बताया, और रिक्शा वाले ने काफी जगह पर पूछताछ की But उस जगह पर कोई भी उन्हें सही तरीके से नहीं बता पा रहा था, वह आदमी कहने लगा कि, तुम मुझे यहां पर छोड़ दो, मैं आराम से पता कर लूंगा,

Read More-एक दिन की मेहनत कहानी

तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, तभी रिक्शेवाले ने कहा कि आप भी यहां पर नए हैं, और मुझे लगता है कि आप परेशान हैं, इसलिए आपकी मदद करके मुझे खुशी होगी, रिक्शेवाले” ने काफी जगह पर पूछताछ की और आगे ले गया, वह उस कॉलोनी में काफी दूर तक निकल आए थे, वह सभी जगह पर पता कर रहे थे, जब वह एक दुकान वाले के पास पहुंचे तो उसने बताया कि, जिनके बारे में आप बात कर रहे हैं, वह तो यहीं पर ही रहते हैं आप सीधे ऊपर चले जाइए और वहां पर आपको मिल जाएंगे,

Read More-मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी

वह खो गया :-

रिक्शा वाले की मदद से उन्हें मकान मिल गया था आप उस घर में पहुंच गए कि उसके बाद उन्होंने पूछा कि आपने तो कहा था कि सुबह चलेंगे, But आप तो रात में पहुंचे हैं तभी वह कहने लगे, कि मैं यहां पर कैसे पहुंचा हूं, यह बात मैं ही जानता हूं, यह बात सुनकर पर है कहने लगे कि मेरे पास जो पता था वह खो गया था और उसके बाद मैंने एक “रिक्शेवाले” को सब कुछ बता दिया, उसने मेरी बहुत मदद की उसी ने यह घर ढूंढने में मेरी बहुत बड़ी सहायता की है अगर मदद ना करता, तो शायद मैं इस घर में कभी नहीं पहुंच पाता, मेरे सामने तो बहुत बड़ी समस्या कर खड़ी हो गई थी,

Read More-जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी

मैं सुबह का चला हुआ हूं और रात में यहां पर पहुंचा हूं, जब कि मुझे दोपहर तक यहां पर आ जाना चाहिए था, उसके बाद उस आदमी ने कहा कि रिक्शावाले” ने आप की बहुत मदद की, दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं वह दूसरों का भला चाहते हैं इसीलिए वह मदद करते हैं, रिक्शेवाले ने मेरी मदद की कहानी, Best hindi stories with moral, रिक्शेवाले ने मेरी मदद की कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद है यह तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

 

रिक्शेवाले और लड़के की हिंदी कहानी

वह “रिक्शावाला” के छोटे बच्चे को देखता है और वह छोटे बच्चे को देखकर उसके पास जाता है, उसे पूछने की कोशिश करता है, कि तुम यहां पर क्या कर रहे हो, Because तुम मुझे परेशान लग रहे हो, मैं छोटा बच्चा कहता है, कि मैं अपने घर से काफी दूर आ गया हूं, अभी तक वापस नहीं जा सकता

Read More-उन दोनों की मदद मोरल कहानी

इसलिए वह “रिक्शावाला” उससे उसके बारे में पूछता है, जिससे कि वह उसे घर पहुंचा सके, छोटा बच्चा कहता है, कि मेरा घर यहां से कुछ ही दूरी पर है, But मैं रास्ता नहीं जानता और वह अपने पिताजी का नाम बताता है, जिससे कि रिक्शावाला मदद कर सके, इसलिए “रिक्शावाला” उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाता है, उसे लगता है, कि अगर ये खो गया तो शायद अपने घर वापस नहीं जा पाएगा, हो सकता है कि यहां से कोई ले जाए,

 

दुकानों पर पूछताछ करता है :-

इससे पहले ही मुझे इस लड़के को घर छोड़ देना चाहिए, “रिक्शावाला” उस लड़के को लेकर जाता है, और बहुत सारी दुकानों पर पूछताछ करता है, शायद कोई उस लड़के को पहचानता हो या फिर उसके पिताजी को जानता हो, बहुत देर पूछने के बाद एक आदमी कहता है कि मुझे लगता है, कि लड़के को मैंने पहले भी कभी देखा है, और उसका आदमी का नाम जो कि तुम बता रहे हो, वहां से कुछ ही दूरी पर रहता है,

Read More-समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

रिक्शेवाले को सब समझ में आ जाता है, उसका घर मुझे मिल गया है, और वह कहां पर जाता है, जवे “रिक्शावाला” उसे लेकर जा रहा होता है, तभी उसे पता चल जाता है, कि वह उसके घर पहुंच गया है, लड़का कहता है, यही मेरा घर है, लड़का कहता है में यही  खेलता था और वह लड़का अपने घर में भागकर जाता है, और घरवालों को लगता है कि यह बहुत देर से बाहर था,

 

यह लड़का खो गया :-

But हमें मिल नहीं रहा था, उन्होंने बहुत देर तक पूछताछ की थी, वह भी नहीं बता रहा था, तभी रिक्शे वाले को बाहर देखते हैं, और “रिक्शावाला” सब कुछ बता देता है, उसके बाद लड़के के पिताजी उसे इनाम देने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि तुमने हमारे लड़के को हमारे घर पर पहुंचाने की बहुत बड़ी कृपा की है, इसलिए हमें लगता है कि आपको इसका इनाम मिलना चाहिए रिक्शा वाला मना कर देता है, Because यह लड़का खो गया था, मुझे ऐसा लगता नहीं की मुझे कोई इनाम मिलना चाहिए,  इसलिए मैं इसे यहां पर लेकर आएं और मुझे कोई भी दिक्कत नहीं है, Read More-जीवन में बदलाव लाये कहानी

 

मैं इसलिए यहां पर नहीं लाया हूं कि मुझे इनाम चाहिए, But मैं इस बात को जानता हूं कि जब कोई खो जाता है तो उसका दर्द कैसा होता है उसके बाद “रिक्शावाला” घर चा जाता है उसका एक अच्छा काम हो सकता है. Because वह जानता है कि दूसरों की भलाई करने में ही सब की अच्छाई होती है, इसलिए हमें हमेशा अच्छे काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

धीरे धीरे जीवन ही बदल गया

मेहनत बेकार नहीं जाती

एक अनजान की मदद कहानी

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी