Best hindi moral stories for students
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी, Best hindi moral stories for students, यह धरती हिल क्यों रही है मुझे तो ऐसा लगता है कि भूकंप आने का यह एक संकेत हो सकता है हम लोगों को यहां से जल्दी निकल जाना चाहिए.
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी :- Best hindi moral stories for students
इससे पहले भूकंप आ जाए दूसरा दोस्त कहने लगा कि मुझे लगता नहीं है कि भूकंप आने वाला है मुझे तो ऐसा लग रहा है कि हवा चल रही है जिसकी वजह से हम लोग हिल रहे हैं और हमें लग रहा है कि भूकंप आ रहा है तुम सही कह रहे हो बहुत तेज हवा चल रही है जिसके कारण हम हिल रहे हैं और हमें लग रहा है कि भूकंप आ रहा है भूकंप नहीं आ रहा है बल्कि हवा बहुत तेज चल रही है
हवा रुक नहीं जाती है :-
इसलिए हमें यहां से जल्दी निकल जाना चाहिए
इससे पहले कि यह हवा तूफान में बदल जाए
सभी दोस्त आगे चलकर एक गुफा के पास पहुंच जाते हैं
वह गुफा बहुत साल से ऐसे ही पड़ी हुई है सभी लोगों गुफा में बैठ जाते हैं सोचने लगते हैं
जब तक हवा रुक नहीं जाती है तब तक हमें यहीं पर ही रुकना चाहिए
एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी
क्योंकि मौसम भी बहुत जल्दी ही खराब हो सकता है जिसके कारण हमें चलने में परेशानी होगी और शायद हम रास्ता भी भटक जाएं काफी देर गुफा के अंदर बैठे हैं वह बोर हो रहे थे और बारिश को देखने लगे क्योंकि थोड़ी देर बाद यह बारिश भी आ चुकी थी उन्होंने इस बात का ध्यान बिल्कुल भी नहीं किया था की गुफा के अंदर कोई हो सकता है क्योंकि वह गुफा काफी अंदर तक नहीं गए थे वह बाहरी की ओर बैठे हुए थे
आवाज अंदर से आ रही थी :-
उन्होंने पीछे मुड़कर बिल्कुल भी नहीं देखा मौसम बदल चुका था शायद इस वजह से वह गुफा के अंदर देख नहीं पा रहे थे, तभी उन्होंने किसी की आवाज सुनी, आवाज गुफा के अंदर से आ रही थी सभी गुफा के अंदर देखने लगे मगर कोई नजर नहीं आ रहा था वैसे भी आपस में बातें करने लगे और कहने लगे कि अंदर कोई हो सकता है हम यहां पर आ तो गए हैं वह आवाज अंदर से आ रही थी सभी लोग अंदर की ओर देखने लगे
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
मगर जब कुछ नजर नहीं आया तो उन्हें काफी डर लग रहा है उन्हीं में से एक आदमी ने आवाज लगाई के अंदर कौन है जो आवाज कर रहा है तभी कोई जवाब नहीं मिलता सभी सोचने लगते हैं कि अंदर कुछ ऐसा है जो हमसे बात नहीं करना चाहता इसलिए हमें कुछ सोचना होगा सभी ने कहा कि हम अंदर की ओर जाकर देखते हैं तभी पता चलेगा कि अंदर कौन है सभी एक साथ मिलकर अंदर जाते हैं तभी एक आदमी अंदर बैठा हुआ मंत्रों का जाप कर रहा था
कुछ भी करने की जरूरत नहीं है :-
उस आदमी को देखकर वह सभी डर गए कि यह यहां पर पता नहीं कब से मंत्रों का जाप कर रहा है यह कौन हो सकता है सभी ने पूछा कि तुम कौन हो और यहां पर कितने समय से हो वह अपनी आंखें खोलता है और कहता है कि तुम लोग कौन हो जो मेरी गुफा में आ गए हो अब तुम बचकर नहीं जा सकते मैं तुम्हें पकड़ लूंगा सभी कहने लगे कि हमें छोड़ दो हमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है
हम तो यहां पर गलती से आ गए थे क्योंकि मौसम खराब हो रहा था इस वजह से हम यहां पर आ गए हैं अगर आप यहां पर हमें पसंद नहीं करते हैं तो हम यहां से चले जाते हैं तभी वह आदमी कहता कि आप तुम यहां से नहीं जा सकते मैं बहुत बड़ा जादूगर हूं और मंत्र का जाप करके मैं और भी जादू की विद्या सीख रहा हूं जिसकी वजह से मैं सभी लोगों पर राज कर पाऊंगा इसलिए तुम में से कोई भी यहां से नहीं जा सकता है
उन्होंने पीछे मुड़कर देखा :-
सभी लोग डर गए थे क्योंकि उन्हें उस आदमी के बारे में पता चल चुका था कि वह किस इरादे से यहां पर बैठा हुआ है सभी को यह लग रहा था कि यहां से हमें चले जाना चाहिए सभी एक साथ मिलकर वहां से भाग गए और वह आदमी कहने लगा कि तुम भाग नहीं सकते मैं तुम्हारे पीछे जरूर आऊंगा वे काफी दूर निकल आए थे जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उस आदमी के बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं चल रहा था
शायद उनके पीछे नहीं आ रहा था लेकिन सभी के मन में यह घबराहट जरूर थी कि वह एक जादूगर है और वह में जल्दी ही ढूंढ लेगा इसलिए हमें यहां से जल्द से जल्द निकल जाना चाहिए अगर वह हमारे पीछे आ गया तो हमें वह बिल्कुल भी नहीं छोड़ने वाला
सभी लोग घबरा जाते हैं :-
क्योंकि हमें उसके बारे में पता चल चुका है वह सभी गांव में पहुंच गए थे और गांव वालों को इस बारे में बता दिया था कि गुफा के अंदर एक आदमी मंत्रों का जाप कर रहा है जो कि बहुत बड़ा जादूगर है और वह हम पर राज करना चाहता है हमें उसे पकड़ लेना चाहिए यह बात सुनकर सभी लोग घबरा जाते हैं कि एक आदमी हम पर राज करना चाहता है और जादूगर है तो हमें बड़ी मुश्किल से उसका सामना करना पड़ेगा
क्योंकि वह जादूगर है वह कुछ भी कर सकता हैसभी लोग मिलकर उस गुफा के पास पहुंच गए क्योंकि जादूगर का पकड़ा जाना बहुत जरूरी है था वह जादूगर अभी कहीं नहीं गया था अंदर ही मंत्रों का जाप कर रहा था सभी मिलकर उस गुफा में गए और उस जादूगर को पकड़ लिया क्योंकि वह अभी तक भी अपने मंत्रों का जाप पूरा नहीं कर पाया था और पकड़ कर उसे ले गए उसके बाद जादूगर कभी कुछ नहीं कर पाया क्योंकि वह अपनी विद्या को पूरी नहीं कर सका था
लोग खुशी-खुशी रहने लगे थे :-
उन लोगों की वजह से जादूगर की विद्या पूरी नहीं हो पाई थी और इस तरह लोगों द्वारा उस समस्या का समाधान कर लिया गया था जिसके बारे में सभी चिंता कर रहे थे इस प्रकार उस जादूगर को पकड़ कर उसका जादू समाप्त कर दिया गया था और सभी लोग खुशी-खुशी रहने लगे थे, मुसीबत दूर हो सकती है अगर हम साथ में मिलकर उसे दूर करते है, Best hindi moral stories for students may 2019, समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है
Read More motivational story in hindi :-
मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी