भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी, Believe in god hindi stories with moral

Author:

Believe in god hindi stories with moral | Hindi stories

भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी : Believe in god hindi stories with moral, वह आदमी हमेशा मंदिर की सीढ़ियों पर जाकर बैठ जाता था लेकिन वह मंदिर के अंदर बिल्कुल भी नहीं जाता था उसके साथ पता नहीं क्या हुआ है (god hindi stories with moral) जिसकी वजह से वह मंदिर के अंदर नहीं जाता था (hindi stories) वह आदमी में बहुत ही poor था और अकेला ही रहता था उसके साथ कोई नहीं रहता था जिससे वह बातें कर सकें अपने मन की बात कह सके तभी मंदिर का पुजारी आता है और कहता है कि आप यहां पर बैठ जाते हैं

भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी : Believe in god hindi stories with moral

hindi stories.jpg
Believe in god hindi stories with moral

आपको मंदिर के अंदर जाना चाहिए और भगवान (god hindi stories with moral) से प्रार्थना करनी चाहिए जो भी समस्या है आपके सामने आती हैं उन सभी को दूर करने के लिए भगवान (god hindi stories with moral) की प्रार्थना करना बहुत जरूरी होता है (hindi stories) वह आदमी कहता है कि मैं तुम्हारी बात को समझता हूं लेकिन जब तक मेरा खोया हुआ लड़का मुझे वापस नहीं मिल जाता है तब तक मैं यहीं पर ही बैठा रहूंगा क्योंकि भगवान (god hindi stories with moral) ने ऐसा किया था जिसकी वजह से मेरा एक सहारा था वह भी दूर हो गया जब तक वह मुझे नहीं मिलेगा तब तक मैं मंदिर के अंदर नहीं जाऊंगा

बातों पर ध्यान हिंदी मोरल कहानी

उन दोनों की मदद मोरल कहानी

क्योंकि मैं भगवान (god) से प्रार्थना कर कर के थक चुका हूं लेकिन वह मेरे लड़के को मेरे पास बुलाते नहीं है जब तक वह मेरे लड़के को वापस नहीं बुलाते हैं तब तक मैं मंदिर के अंदर नहीं जाऊंगा पुजारी उस आदमी की बात सुनता है और मंदिर के अंदर चला जाता है क्योंकि वह जानता है कि वह आदमी काफी समय से यहां पर बैठा है और इंतजार कर रहा है कि उसका लड़का वापस आ जाए जब तक वापस नहीं आएगा वह मंदिर के अंदर नहीं जाएगा वह आदमी अपने मन से बहुत दुखी हो चुका था क्योंकि उसके सामने बहुत बड़ी समस्या थी वह अकेला था वह अपने लड़के के साथ अच्छे वक्त बिताया करता था लेकिन बहुत समय पहले ऐसा हो गया था जिसकी वजह से वह दोनों अलग हो गए थे

 

यह बात बहुत समय पहले की है वह एक मेला देखने गए थे उस मेले में बहुत ज्यादा भीड़ थी लड़के की ज्यादा जिद करने की वजह से वह आदमी अपने लड़के को मेला दिखाने ले गया था लेकिन भीड़ होने की वजह से लड़के का हाथ छूट गया और लड़का उससे काफी दूर हो गया उसने बहुत खोजा लेकिन वह लड़का उसे नहीं मिला वह इस बात से भी दुखी था कि वह उस दिन के बाद कभी अपने लड़के से नहीं मिल पाया था वह रोज मंदिर में जाकर उसकी सीढ़ियों पर बैठ जाता है और वही सही भगवान (god) से प्रार्थना करता है कि वह उसके लड़के को वापिस उससे मिला दे

जीवन अच्छे में बदल सकता है हिंदी कहानी

एक दिन की मेहनत कहानी

इसलिए जब तक अंदर नहीं जाऊँगा जब तक कि लड़का उसे नहीं मिल जाता वह भगवान (god) से नाराज लग रहा था लेकिन वह प्रार्थना करना नहीं भूलता था वह जानता था कि प्रार्थना में बहुत शक्ति होती है लेकिन जब तक वह अपने लड़के को नहीं देख लेता तब तक मंदिर के अंदर नहीं जाएगा समय बीत रहा था लेकिन उसे उसका लड़का नहीं मिल रहा था लड़के से बिछड़े हुए लगभग 1 साल बीत चुका था और वह इंतजार की उम्मीद अभी भी बनाए रखे हुए थे

 

अगली सुबह ही वह मंदिर के पास जाकर बैठ गए क्योंकि वह हमेशा ही मंदिर की सीढ़ियों के पास बैठा करते थे सामने से एक आदमी आ रहा था उसके साथ एक छोटा लड़का था मंदिर के पास बैठा हुआ आदमियों से देख रहा था तभी उसने अपने लड़के को देखा और उसे देख कर बहुत खुश हो गया क्योंकि वह लड़का उसी का था जो उस आदमी के साथ आ रहा था वह आदमी के पास गया और कहने लगा कि यह लड़का आपको कहां मिला है वह आदमी कहने लगा कि तुम इस लड़के को जानते हो

मेरे जीवन का निर्णय प्रेरणादायक हिन्दी कहानी

एक बदलाव जीवन को बदल सकता है कहानी

वह आदमी बोला कि यह मेरा लड़का है तभी लड़के ने देखा कि उसके पिताजी सामने खड़े हुए थे वह अपने पिताजी के पास जाकर खड़ा हो गया वह आदमी समझ गया कि है उसी के पिताजी हैं दूसरे आदमी ने बताया कि यह लड़का उसे तब मिला था जब मेला लगा हुआ था काफी भीड़ थी उस दिन यह बच्चा खड़ा हुआ रो रहा था मैंने उसे बहुत जानने की कोशिश की कि तुम्हारे पिताजी कहां पर हैं लेकिन यह कुछ भी नहीं बता पा रहा था लगातार रोये जा रहा था मुझे कुछ भी समझ में नहीं आया और मैंने तुम्हें ढूंढने की बहुत कोशिश की, उसके बाद जब आप नहीं मिले तो मैं लड़के को साथ ले आया और हमेशा ही सोचा करता था कि इस लड़के के पिताजी मिल जाए तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि अगर आप इंतजार में काफी परेशान हो रहे होंगे मैंने इससे यह भी जानने की कोशिश की कि तुम्हारा गांव कौन सा है लेकिन यह भी नहीं बता पा रहा था मुझे एक ही बात समझ में आ रही थी कि मुझे हर गांव में जाकर पूछताछ करनी होगी और लड़के को साथ में ले जाना होगा

दो हिंदी मोरल कहानी

धर्य का परिणाम कहानी

जिससे कि मुझे पता चल जाए इसके पिता जी कौन हैं लेकिन अचानक ही मेरी तबीयत खराब हो गई और मैं काफी समय से कहीं निकल नहीं पाया जिसकी वजह से काफी समय बीत गया और मैं हर जगह पर इस लड़के को लेकर तलाश कर रहा था आज इस गांव में आया था और अब मैं मंदिर आ रहा था तभी आप सामने मिल गए और मुझे पता चल चुका है कि यह लड़का आपका है वह आदमी खुश हो जाता है और वह अपने लड़के को लेकर मंदिर के अंदर जाता है और भगवान (god) से प्रार्थना करता है कि आपने हमें मिला दिया

Story of the moral | hindi stories with moral

मैं जानता था कि आप यह काम जरूर करेंगे लेकिन मैं आपसे नाराज था क्योंकि बहुत समय बीत गया था मेरी हिम्मत धीरे-धीरे जवाब दे रही थी लेकिन आखिरकार आपने मुझे अपने लड़के से मिला दिया है इसलिए मैं समझ सकता हूं कि आप हमेशा ही सभी के साथ होते हैं लेकिन हम आपको पहचान नहीं पाते जीवन में हमेशा अच्छे काम करने चाहिए और सभी काम को ध्यान में रखते हुए ही जीवन में आगे बढ़ना चाहिए भगवान (god) पर विश्वास बनाए रखना चाहिए जिससे कि आगे चलकर आपको किसी भी काम में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े, भगवान पर विश्वास करे हिंदी कहानी, Believe in god hindi stories with moral, अगर आपको यह कहानी पसंद आई है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमें बताएं.

Read More motivational story in hindi :-

किस्मत बदल गयी मोरल कहानी

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी

एक मदद से जीवन सफल कहानी

यह बात कभी न भूले मोरल कहानी

निरंतर चलते रहिये प्रेरित कहानी

समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी

जीवन में बदलाव लाये कहानी

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी