अपनी ईमेल आईडी कैसे बनाये, Apni email id kaise banaye

Author:

Apni email id kaise banaye

अपनी ईमेल आईडी कैसे बनाये :-Apni email id kaise banaye

email id.jpg
email id kaise banate hai

Apni email id kaise banaye, अगर आप भी अपनी ईमेल बनाने चाहते है तो आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा, ईमेल बनाते वक़्त आपको अपनी जानकारी सही-सही भरनी होगी, जैसे की आपका नाम आदि, ईमेल बनाते समय अगर आप सही जानकारी भरते है तो आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी, अगर आपने ईमेल बनाते वक़्त कुछ गलत भर दिया है तो आप उसे तुरंत सही करे,

जीमेल आईडी कैसे बनाएं और ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं

चलिए जानते है की हम अपनी ईमेल कैसे बना सकते है,

जब आप अपना ईमेल खाता बनाते है तो सबसे पहले आपसे पूछा जाएगा,

create an account आप इस पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन होगा,

इस पेज पर आपको सभी जानकारी भरनी होगी, इस पेज पर आपका नाम, आपका पासवर्ड, आपकी डेट ऑफ़ बर्थ, फ़ोन नंबर आदि भरना होगा. आप इस बात का ध्यान रखें की आपका नाम सही भरा हुआ होना चाहिए,

ईमेल कैसे खोलें :-

जब आपका नाम भर जाएगा तो उसके बाद आप अपना कोई भी पासवर्ड चुने, पासवर्ड चुनते वक़्त आपको यह ध्यान रखना होगा की पासवर्ड आप ऐसा ले जिसे आप याद रख सके, अगर आप स्ट्रांग पासवर्ड लेते है तो आपको उसे कही पर भी लिख कर रखना होगा, आप कोई भी ऐसा पासवर्ड न ले जो बहुत ही आसान हो, या आपको याद न हो पाए, जब आप पावर ले लेते है

फोन की स्पीड कैसे बढ़ाये

तो उसके बाद आपकी डेट ऑफ़ बर्थ पूछी जायेगी, इसको भी आप सही-सही भरे, जब आपकी डेट ऑफ़ बर्थ भर दी जायेगी, उसके बाद आपसे मेल और फीमेल का ऑप्शन आएगा, इसको भरने के बाद आपका फ़ोन नंबर पूछा जाएगा, यह भी आपको सही भरना होगा, अगर आप गलता नंबर डालते है तो आपका अकाउंट ओपन नहीं होगा, फ़ोन नंबर भरने के बाद आपसे एक चल रही ईमेल पूछी जायेगी,

गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं :-

यहां पर आप अपने किसी भी दोस्त की ईमेल दे सकते है, अगर आप पहली बार ईमेल खाता बना रहे है, इसके बाद आपसे देश पूछा जाएगा, इसमें आप इंडिया को चुने और नेक्स्ट का ऑप्शन आएगा, जब आप अगले पेज पर चले जाते है तो आपसे आपके फ़ोन नंबर पर एक कोड आएगा, जिसको आप यहां पर भरेंगे, जैसे ही आप कोड डालेंगे,

मोबाइल अनलॉक कैसे करे

उसके बाद आपका ईमेल खाता बन जाएगा, आपका ईमेल इन बॉक्स में कुछ sms आएंगे, आप उन्हें आपने करके देख सकते है इस प्रकार आपका खाता बन जाएगा, ईमेल खाता बनाना बहुत ही आसान होता है, लेकिन कुछ लोग गलता जानकारी भर देते है जिससे उन्हें समस्या हो सकती है इसलिए खाता बनाते वक़्त आप इन बातो का ध्यान रखते है तो कोई भी समस्या नहीं होती है, 

ईमेल खाता बनाना :-

अगर आपको फिर भी कोई समस्या आती है या आप ईमेल खाता नहीं बना पा रहे है तो आप हमसे पूछ सकते है, या कमेंट बॉक्स में आप अपनी समस्या लिख सकते है हम बहुत जल्द आपको रिप्लाई देंगे, अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,

Read More Article :-

 सारत मोबाइल ऐप

मोबाइल नेटवर्क ठीक करे

स्मार्टफ़ोन का बैकअप कैसे ले

स्मार्टफ़ोन से जानकारी

मछली से बनेगी बिजली 

बिजली पैदा करने वाला कपडा

टाइम मशीन स्टोरी

आसानी से ढूंढे अपनी कार