All hindi story | Motivational story in hindi
All hindi story, एक राजा था राजा बहुत ही दयावान था यह राजा सबकी मदद करता था और सबको जरूरत के हिसाब से सभी समान भी देता था यह है राजा बहुत ही बुद्धिमान भी था राजा के काम से खुश होकर एक दिन भगवान ने राजा को दर्शन दिए और कहा कि मांग लो जो मांगना है.
दयावान राजा हिंदी कहानी :- All hindi story
राजा ने सिर्फ एक ही चीज मांगी वह ठीक ही भगवान आप मुझे वह चीज दे दीजिए जिससे मेरा सब कुछ जीवन ही सफल हो जाए भगवान ने कहा कि मैं तुम्हें एक ऐसा हाथी देता हूं जिस पर सवारी करके तुम किसी भी राज्य के राजा को आराम से हरा सकते हो और यह बहुत ही बलशाली भी है और तुम्हारे हिसाब से यह तुम्हें किसी भी यह राजा से जीत दिलवा सकता है
पंडित और रामू की कहानी
लेकिन इस बात को सुनकर उस राजा ने कहा कि भगवान यह मुझे नहीं चाहिए तो भगवान ने कहा कि मैं मैं तुम्हें एक ऐसी चीज देता हूं जिसको स्पर्श करने से तुम बहुत सारी मुद्राएं बना सकते हो, हीरे-जवाहरात बना सकते हो और यह सब करके तुम जनता का भी भला कर सकते हो
पर राजा ने इस चीज के लिए भी मना कर दिया फिर भगवान ने कहा कि अब तुम ही बताओ कि मैं तुम्हें क्या दूं जिससे तुम जीवन भर खुश सह सको भगवान की बाते सुनकर राजा ने कहा कि आप सिर्फ मुझे एक ऐसा पेड़ दे दीजिए जिस पर फल लगते हो और उन फलों से दूसरों का भी भला होता हो
रामनाथ की साइकिल हिंदी कहानी
और जिस पेड़ का फल खा कर हर इंसान का घमंड समाप्त हो जाए और हर इंसान में दया की भावना आ जाए और मैं उस पेड़ को अपनी आंखों से बढ़ता हुआ देखना चाहता हूं भगवान ने कहा कि मैं जानता हूं कि तुम बहुत ही दयावान, बुद्धिमान आदमी हो इसलिए तुमने यह चीज मांगी
जब कि सब लोग दूसरी ही वस्तु मांगने में लगे रहते हैं कि हमें हीरे, मोती, जवाहरात, रुपया ,पैसा दे दीजिए या फिर कोई राज्य दे दीजिए लेकिन तुमने ऐसी कोई भी चीज मुझसे नहीं मांगी तुम्हारा जीवन भर भला होगा मैं तुम्हें एक ऐसा पेड़ दे दूंगा
छोटी सी मुलाकात कहानी
Motivational story in hindi, All hindi story, जिस पर फल लगेंगे और तुम दूसरों का भला भी उन फलों से कर पाओगे और राजा को वह पेड़ देकर भगवान अंतर्ध्यान हो गए और राजा उस पेड़ को लगाकर जीवन भर अपनी खुशियां बांटते रहे.
Motivational story in hindi :- राजा की सूझ-भूझ की मोरल कहानी
राजा ने अपने मंत्री को बुलाया और कहा कि मुझे महल में कुछ काम करवाना है
जिसके लिए मुझे कुछ आदमियों की जरूरत होगी और तुम्हें उसका इंतजाम करना होगा और
यह काम बहुत ही जल्दी में हो जाना चाहिए अगर यह काम जल्दी नहीं हुआ
तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है
क्योंकि पड़ोसी राज्य से एक राजा यहां पर आने वाले हैं और
इस महल की दशा जोकि बहुत खराब हो चुकी है
देख कर मुझे इस बारे में कहने की जरूरत महसूस हो सकती है
इसलिए तुम्हें इस काम को जल्दी ही पूरा करवा देना चाहिए
मंत्री ने कहा कि आप चिंता ना करें यह काम बहुत ही जल्दी हो जाएगा और
इस तरह मंत्री ने शाम तक कुछ लोगों का इंतजाम कर लिया.
राजा की सोच कहानी
राजा से कहा कि वह लोग आ गए हैं जो कि इस महल में साफ-सफाई और
इसकी मरम्मत करने के लिए तैयार हैं. लेकिन जब राजा ने उन लोगों को देखा
तो मंत्री से कहने लगे कि तुमने यह क्या किया यहां पर बहुत से लोग बुला लिया
जबकि यह काम सिर्फ दो ही लोगों का था और
तुमने यहां पर बहुत अधिक लोगों को बुला लिया है
जबकि यह दो लोग ही इस काम को करने के लिए उचित हो सकते थे
लेकिन तुमने इस बात का ध्यान नहीं रखा और
यहां पर बहुत अधिक लोगों की संख्या जमा कर दी है जबकि ठीक बात नहीं है
मंत्री ने राजा से कहा कि मैंने लोगों का इंतजाम इसलिए किया है कि
आप यह काम बहुत ही जल्दी करवाना चाहते थे राजा ने कहा कि
मैंने तुमसे यह कहा था कि यह काम जल्दी होना चाहिए लेकिन जल्दी कितना होना चाहिए यह भी बहुत जरूरी है
तेनालीराम और सोने की गुफा
दो लोग इस काम को आराम से कर सकते हैं लेकिन तुमने यहां पर बहुत अधिक लोगों की संख्या जमा कर दिया जिसकी वजह से बाकी लोग यहां पर खाली बैठे रहेंगे इससे वह दूसरों के काम में भी अड़चन पैदा करेंगे और इस तरह अड़चन पैदा होने के बाद वह काम नहीं हो पाएगा मंत्री को अपनी गलती का एहसास होता है और कहता है कि मैं बाकी लोगों को वापस भेज देता हूं
मुझे इस बात का ज्ञान नहीं था कि यहां पर दो लोगों से काम हो सकता है मुझे ऐसा लगता था कि यहां पर काम करवाने के लिए बहुत अधिक लोगों की संख्या चाहिए लेकिन आप राजा हैं आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं कि काम कैसे किया जाए यह कहानी सिर्फ हमें इस बात के लिए संकेत करती है कि जो भी आप काम करते हैं
तेनाली ने सिखाया सबक कहानी
Motivational story in hindi, All hindi story, उसकी आवश्यकता के अनुसार ही काम करें अगर आप उसके अनुसार काम नहीं करेंगे तो इससे समय भी अधिक लगेगा और हो सकता है आपका धन भी बहुत अधिक खर्च हो जाए इसलिए अपनी सूझबूझ से काम लेना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए