जीवन में बहुत समस्या है हिंदी कहानी, Story in hindi with moral

Author:

Story in hindi with moral

जीवन में बहुत समस्या है हिंदी कहानी :- story in hindi with moral

Story in hindi, आज सोचते हुए बहुत समय बीत गया है. मुझे नहीं लगता है. अगर में सोचता हु. किसी भी समस्या को दूर किया जा सकता है. आज में बहुत परेशान हो गया हु. क्योकि मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या आ गयी है. आज मेरा व्यापार समाप्त होने पर है. क्योकि आज मेरे पास कुछ नहीं है. सब कुछ गलत हो रहा है. कुछ भी समझ नहीं आता है. यह सब क्यों हो रहा है.

राजा और मंत्री की कहानी

वह आदमी उस दिन बहुत परेशान हो गया था. अब वह कुछ नहीं कर सकता था.

ऐसा लग रहा था. वह बहुत दुखी हो गया है. अब वह कुछ भी करने की नहीं सोच रहा था.

क्योकि आज उसके सामने कोई रास्ता नज़र नहीं आता है. वह दुखी है.

अब वह सोचता है. मेरा व्यापार बस यही तक ही चल सकता था.

अब कुछ नहीं होने वाला है. वह एक स्थान पर बैठा हुआ था.

वह बहुत उदास लगता है.

उसके पास सामने एक साधु जी आते है.

वह कहते है. तुम मुझे बता सकते हो.

 

गांव का रास्ता कौन सा हो सकता है. वह आदमी उन्हें देखता है. वह कुछ नहीं कहता है. साधु जी कहते है. तुम मुझे दुखी लग रहे हो. वह आदमी कहता है. आज मेरे सामने बहुत बड़ी समस्या आ गयी है. मेरा व्यापार समाप्त हो गया है. में कुछ नहीं कर सकता हु. यह सुनकर वह साधु जी कहते है. यह जीवन समस्या से बना है. यहां पर समस्या बहुत है. अगर हम सभी समस्या से परेशान होते है. तो हमारे सामने कोई भी रास्ता नज़र नहीं आता है.

एक नाटक से सीख

जब भी मन परेशान होता है. हमे विचार करना चाहिए. हमने क्या गलती की है. उसमे सुधर करना जरुरी है. शायद उसके बाद आप जीवन की समस्या को कम कर सकते है. साधु की बात सुनकर वह आदमी सोचता है. मुझे फिर से कोशिश करनी चाहिए. यह जीवन समस्या से भरा हुआ है. यहां पर घबराने की जरूरत नहीं है. समस्या को दूर करने पर विचार करना होता है. अगर आपको यह Story in hindi with moral पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

मंगू और दूसरी पत्नी की कहानी
hindi story.jpg
story in hindi

ये कहानी मंगू की दूसरी पत्नी पर आधारित है . शादी के अगले दिन ही दोनों मैं झगड़ा हो जाता है और उसके बाद क्या होता है. वो आपको आगे कहानी से पता चलेगा. मंगू की पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद उसने दूसरी शादी की एक दिन वो दोनों पति पत्नी सो रहे थे

समय का महत्व

कि उसकी नई पत्नी ने मंगू से कहा कि क्या तुम जानते हो मेरा पहले वाला पति बहुत आदर्श पति था . मंगू से ये सहा नहीं गया उसने जवाब दिया मेरी पहले वाली पत्नी तुमसे अधिक सुंदर और भली थी . मंगू की पत्नी ने जवाब दिया मेरे पहले पति का कपडे पहनने का सलीका बहुत सही था .

पशु की भाषा हिंदी कहानी

मंगू बोला मेरी पहले वाली पत्नी भी बहुत कमाल का खाना बनाती थी . मंगू की पत्नी बोली मेरे पहले वाला पति गणित में बहुत तेज था . मंगू बोला मेरी पत्नी भी गजब की प्रबंधक थी और घर के सारे काम काज बड़े अच्छे से सम्भाल लेती थी और उसके होते मुझे लेश मात्र भी किसी चीज़ के विषय में कभी सोचना नहीं पड़ा .

एक छोटी सी मदद की कहानी

इस प्रकार एक दूसरे के पिछले साथी के बारे में उनका विवाद काफी बढ़ गया तो मंगू ने अपनी पत्नी को धक्का देकर बेड से गिरा दिया और उसे बहुत चोटें आई . इस पर मंगू की पत्नी उसे गाँव के पंचायत में ले गयी और जज से न्याय की गुहार की . तो जज ने दोनों को अपना अपना पक्ष रखने को कहा .

जादुई बक्सा हिंदी कथा

मंगू की पत्नी ने उसे पूरी बात बताई तो जज अब मंगू की और मुखातिब हुआ और बोला कि बताओ अब इस विषय में तुम्हे क्या कहना है . मंगू ने बड़े धीरज से जवाब दिया हम दोनों बड़े आराम से तब तक बेड पर सो रहे थे

एक किसान की कहानी

Story in hindi with moral, जब तक कि इसका पहले वाला पति और मेरी पहले वाली पत्नी बीच में नहीं आ गयी . फिर बेड हम दोनों के लिए छोटा पड़ गया और इसने नीचे गिर कर चोट खायी . तो दोस्तों आपको मंगू और उसकी दूसरी बीवी की नोक झोक कैसी लगी. हमे जरूर बताये.

Read More Story in hindi with moral :-

उस पल की कहानी

एक महाराजा की कहानी

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी

सोच की कहानी

छोटा सा गांव हिंदी कहानी

सुबह की हिंदी कहानी

जादुई लड़के की हिंदी कहानी

दोस्त की सच्ची कहानी

आईने की हिंदी कहानी

जादुई कटोरा की कहानी

एक चोर की हिंदी कहानी

जीवन की सच्ची कहानी