समय जरूर बदलेगा हिंदी कहानियां, hindi kahani

Author:

Hindi kahani | Hindi stories

समय जरूर बदलेगा, (hindi kahani, hindi stories), अगर हम इंतज़ार करते है, तो समय जरूर बदलता है, मगर उसके लिए हमे अच्छे कार्य भी करने होते है, जिससे आने वाला समय अच्छा जो जाए, यह कहानी हमे यही बताती है, 

समय जरूर बदलेगा हिंदी कहानियां : hindi kahani

hindi kahani.jpg
hindi kahani

एक गरीब परिवार रहता था, उनके पास कुछ भी नहीं था, वह गरीब परिवार बस एक खेती पर जिन्दा था, मगर वह खेती भी उनसे एक दिन ले ली जायेगी यह बात वह परिवार नहीं जानता था, क्योकि उन्होंने ने एक सेठ कुछ धन लिया था जिसके बदले में वह अपनी खेती रख गए थे, इस बात को वह भूल चुके थे जब समय आया तो सेठ उनके पास आ गया था, वह बोला की आपको मेरा धन वापिस करना होगा,

पुरानी बातों की कहानी

मगर वह गरीब किसान बोला की मेरे पास तो कुछ भी नहीं है, सेठ कहने लगा की अब तुम्हे अपना खेत मुझे देना होगा क्योकि तुम बहुत साल से मेरे पैसे नहीं दिए है अगर तुम चाहते हो तो मेरा धन वापिस करो या अपनी खेती भूल जाओ, वह गरीब किसान कहने लगा की अब हम कहा जाएंगे सेठ कहने लगा की मुझे इस बात से कोई मतलब नहीं है, बस तुम्हे यहां से जाना होगा, वह अपना घर भी खाली कर गए थे, जब वह जा रहे थे परिवार वाले कह रहे थे की अब क्या होगा गरीब किसान बोला की समय जरूर बदलेगा, आज हम परेशानी में है मगर हमेशा ऐसा नहीं होता है

तकलीफ से भरी दुनिया कहानी

वह नदी पार करने वाले थे की किसान ने देखा की एक खरगोश का बच्चा नदी किनारे पर है, वह डूबने वाला ही था तो किसान ने उसे बचा लिया था किसान का यह नेक काम शायद भगवान् को पसंद आ गया था कुछ दुरी पर जाकर वह थक गए थे उन्होंने ने सोचा की यही पर आराम कर लिया जाए वह सभी आराम करने लग गए थे, कुछ देर बाद जब उनकी आँखे खुली तो उन्हें लगा की काफी देर हो गयी है अब हमे चलना चाहिए, वह जाने वाले ही थे की किसान का पैर एक चीज से टकरा गया था.

एक मजदूर की हिंदी कहानी

वह क्या हो सकती है देखने के लिए जैसे ही बैठा तो उन्हें एक सोने के सिक्के से भरा हुआ घड़ा नज़र आया था, वह उसे निकाल कर देखने लगे तो उन्हें बहुत सारा धन मिल गया था, यह कैसे हुआ था शायद उन्हें पता नहीं था मगर उनका समय बदल गया था, अब वह फिर से नयी जिंदगी की शुरुआत कर चुके थे. वह गरीब किसान अब गरीब नहीं था समय बदला गया था इसलिए कहते है की हमे निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए तभी हम बहुत कुछ बदल सकते है, 

एक अनोखी कहानी

hindi kahani, hindi stories, इस तरह इस परिवार की ज़िन्दगी ही बदल गयी, हम सोचते है की जो भी हमे मिले, वो बहुत ही जल्दी मिले पर ऐसा होता नहीं है, समय से पहले कभी भी किसी को नहीं मिलता है, इसलिए कर्म करे फल जरूर मिलेगा. कर्म ही सच्ची पूजा है, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है, तो आगे भी शेयर और हमे भी बताये.

 

समय का इंतज़ार करे वह जरूर बदलेगा :- Hindi Stories

समय बदलता है लेकिन समय बदलने के लिए हुए इंतज़ार करना पड़ता है

इसलिए जो भी समस्या आती है. उन्हें समझना होता है.

हम सभी में एक आदत होती है जब भी कोई समस्या आती है. हम

सभी घबराने लगते है हम कुछ भी सोच नहीं पाते है. हमे लगता है.

यह समस्या हमारे सामने क्यों आयी है. हम समस्या से भागने लगते है.

मन की शांति की कहानी

यही कारण होता है की हम उन समस्या को बहुत अधिक बढ़ा देते है जबकि वह बहुत छोटी होती है. हमे लगता है की वह कभी भी दूर नहीं होगी. हमारा समय नहीं बदलेगा, इसलिए हम दुखी होने लगते है लेकिन यह हमे नहीं करना चाहिए. इसलिए हमे वह सोचना चाहिए की हमारे जीवन में परेशानी क्यों आयी है. अगर हम सही समझ का प्रयोग करते है तो हम जीवन में अपने समय को बदल सकते है. इसलिए कभी भी समस्या से न घबराये.

 

अगर आपको यह (hindi kahani, hindi stories) पसंद आयी है. आपको यह सभी जानकारी अच्छी लगी है. तो हमे जरूर बताये अगर आप हमे कमेंट करना चाहते है. तो हमे कमेंट जरूर करे.

Read More Hindi Story :-

राजा के नगर की छोटी कहानी

मेरा फैसला कहानी

काबिल इंसान की कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

सेवा का सही मूल्य हिंदी कहानी

राजा और चोर की कहानी

फिर से वही कहानी

अच्छे इंसान की पहचान हिंदी कहानी

कभी कभी हिंदी कहानी

उगते सूरज की कहानी

एक हिंदी नाटक कहानी

राजमहल में चोर हिंदी कहानी