भूत कहा रहते है जानिये, haunted places in india

Author:

Haunted places in india

Haunted places in india, कुछ जगह ऐसी होती है जहाँ कुछ अनजानी  शक्ति होने का आभास होता है, बहुत से लोगो का मानना है की यह कुछ अजीब सी शक्ति है जिनका उन्होंने आभास किया है, पर कुछ लोगो का मानना है की ऐसी कोई शक्ती नहीं होती है,

भूत कहा रहते है जानिये :- Haunted places in india

real bhoot.jpg
Haunted places in india

वो कहते है की ये बाते तो बस मन की बनाई होती पर जो भी हो कुछ सही है तो कुछ गलत भी है , हम यह पर कुछ ऐसे प्लेस के बारे में बताने जा रहे है जहाँ पर कुछ अजीब शक्ति का एहसास हुआ है.

सफ़ेद औरत का भूत :-

1-आपने डेल्ही कैंट के बारे में जरूर सुना होगा, यह इलाका पूरा चारो और से जंगल से घिरा हुआ है, और

पेड़ो से भरा हुआ है, यह पर एक औरत दिखाई देती है

जिससे सफ़ेद औरत का भूत कहा जाता है

ये भूत रात को दिखाई देता है और सभी से लिफ्ट मांगती है

 

अगर कोई कितनी भी तेज गाड़ी को ले जाए ये उसी रफ़्तार से गाड़ी का पीछा कर सकती है, पर लोगो का कहना है की इस भूत ने अभी तक किसी को भी नुक्सान नहीं पहुचाया है.

भूतो के नाम :-

2-इसका निर्माण फिरोज शाह ने करवाया था, यह किला आज भी खंडर है और भूतो के नाम से जाना जाता है, भूत होने का प्रमाण यह है की यह हर गुरुवार को यहा पर कुछ मोमबत्ती और अगरबत्ती जलती मिली पायी गयी है, और अगली सुबह कटोरे में दूध और अनाज भी मिला है,

कालों चुड़ैल का सच 

3-आपने मालचा महल के बारे में तो सुना ही होगा,

इसे फिरोज शाह तुगलक ने सात सो साल पहले बनवाया था और आज यहा खंडर हो चुका है,

1985 में अवध घराने की बेगम यह पर रहने आयी थी और

उसके साथ अपने दो बच्चे और पांच नोकर को लेकर आयी थी

फिर 1993 में उसने अपनी जान दे दी और बाकि सब का कही पता नहीं चला

आज भी यहा जगह खंडर हो चुकी है, और आज भी बेगम की आत्मा यह पर घूमती रहती है,

अजीब सी आवाज :-

4-आप सभी को झंडेवालान जगह के बारे में पता है यह पर भूली भूतिया महल के बारे में शायद आपको पता नहीं होगा. यहा देखने में भी बहुत डरावना है जब अंधेरा होता है तो यह पर अजीब सी आवाज आती है और डर भी बहुत लगता है.

एक हवैली

5-बच्चो की आत्मा यह पर दिखाई देती है और वो सब यह पर खेलते रहते है ये जगह है संजय वन १० किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है. यहा वन बहुत ही डरावना है.

एक साया जब दिखा

6-कब्रिस्थान का नाम लेते ही मन में वैसे ही ख्याल आने लगते है की यह पर भूत होते है, पर सच में यह दिखाई देने वाले भूत नज़र आते है. इस कब्रिस्तान का नाम है करबला,

भूतो का गांव

7-यह पर भी भूत होने का दावा किया गया है यहा जगह है, जमाली-कमाली का मकबरा, यह लोगो का मानना है की यहा जिन होने का आभास हुआ है, यह पर दो कब्र है जमाली और कमाली की है.

भूतिया जंगल

तीनो की आत्मा :-

8-haunted places in india, इस दरवाजे को खूनी दरवाजा कहा जाता है, यह पर बहादुर शाह जफर के तीनो बेटे को अग्रेजो ने मरवा डाला था इसलिए तीनो की आत्मा आज भी इस दरवाजे के पास घूमती है.

अन्य कहानी भी पढ़े :-

जब उस चुड़ैल ने देखा

किले का रहस्य

पेड़ का भूत एक कहानी

हवेली का प्रेत

कमरा नंबर 201 की कहानी

कमरा नंबर 303

एक भटकती आत्मा

काला जादू की सच्ची कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.