Best hindi ki kahani 2020 | Hindi stories
हमारी हिंदी की कहानी (Best hindi ki kahani) में आज की नयी कहानी जोकि एक गांव से जुडी हुई है आपको बहुत पसंद आएगी इस हिंदी की कहानी में एक आदमी जोकि किसी की बात नहीं सुनता था उसे आज सुनना पड़ा था क्योकि जब मुसीबत आती है तो सभी को कुछ नया ही बताती है जो उसने अब तक किया है उसी के बारे में बताती है, (hindi stories) हम सभी मुसीबत से दूर जाते है जबकि ऐसा नहीं सोचना चाहिए क्योकि जब हम मुसीबत से दूर भागते है तो वह सभी का पीछा करती है इसलिए पहले से ही हमे ऐसे कमा करने चाहिए जो हमे मुसीबत में बचा सकते है
सुनना जरुरी है हिंदी कहानी : Best hindi ki kahani
Best hindi ki kahani, बहुत समय पहले की बात है एक गांव में नूपुर नाम का आदमी रहता था उसका यही कहना था की हमे कुछ भी करना हैअपने मन से करना चाहिए क्योकि हमारा मन जो कहता है वह सही होता है नूपुर को ऐसा लगता था की वह जो भी काम करता है सही होता है उसे कुछ भी गलत नहीं लगता है उसका ऐसा करना सभी को अच्छा नहीं लगता है उसी समय राजा की सवारी उसी गांव से निकलने वाली थी जब सवारी आ रही थी तभी सभी गांव वालो को यह बताया गया था की कोई भी राजा के पास नहीं आएगा
अगर किसी को कोई भी परेशानी है तो वह राजा के महल में मिले यहां पर कोई राजा से बात करने की कोशिश नहीं करेगा नूपुर भी वही पर खड़ा हुआ सुन रहा था सैनिक ने यह भी बताया की अगर ऐसा हुआ तो राजा उसे सजा देंगे सभी आदमी यह बात सुनकर छुप जाते है मगर नूपुर ऐसा नहीं मनाता है उसका तो यही कहना था की हमे राजा से डरना नहीं चाहिए वह तो हमारी रक्षा करते है मगर बहुत समझाने पर भी नूपुर नहीं मान रहा था
राजा की सवारी आती है वह देख रहा था की जब राजा हमारे सामने से जायँगे तो में उनसे बात करता हु वह खड़ा हुआ सोच रहा था जब राजा की सवारी आती है तो सैनिक भी साथ में होते है सैनिक देखते है की नूपुर खड़ा हुआ है वह उसे दूर जाने के लिए कहते है मगर वह उनकी बात नहीं सुनता है जब यह बात सापति को पता चलती है तो वह नूपुर को कहता है की तुमने सूना नहीं था की राजा की सवारी आ रही है मगर नूपुर राजा के सामने आता है
वह कहता है की आप हमारे राजा हो में आपसे मिलने आया हु राजा कहता है की इस आदमी को पकड़ लिया आजाये और सजा दी जाये जबकि इसने हमारी बात नहीं मानी थी, नूपुर को सजा दी जाती है उसे कोड़े लगते है और वह वही पर बैठ जाता है सभी लोग उसके पास आते है और कहते है की तुम्हे जब पता था की सजा मिल सकती है फिर भी तुम उनके सामने चले गए थे यह बात जानते हुए की राजा तुम्हे सजा देंगे मगर तुम सुनते नहीं हो अगर हम यह बात मानते है की तुम सही भी हो,
तो भी तुम ऐसा नहीं कर सकते हो क्योकि राजा यह सब पसंद नहीं करते है की कोई उनकी सवारी के रास्ते में आ जाए शायद नूपुर इसलिए ऐसा कर रहा था की वह समझ रहा था की राजा उसे कुछ नहीं कहेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ था, लेकिन अब उसे पता चल गया था की उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था कुछ लोग ऐसा ही करते है जबकि उन्हें पता होता है की ऐसा करने से सब कुछ गलत होगा मगर वह फिर भी ऐसा ही करते है जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है, सुनना जरुरी है कहानी, Best hindi ki kahani 2020, Hindi stories, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे
सुनना बहुत जरुरी होता है, दूसरी हिंदी कहानी :- Hindi stories
वह लड़का किसी की भी बात नहीं सुनता था, माता पिता को लगता था, अगर यह सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो जीवन में यह बड़ी मुसीबत में पड़ सकता है, लड़के का नाम हीरा था, हीरा नाम उसका बहुत अच्छा था, मगर वह हीरे की तरह काम नहीं करता था, अगर वह अपने माता पिता कि बात सुन लेता तो शायद बहुत अच्छा होता मगर ऐसा नहीं था, एक दिन हीरा रात के समय में बहुत देरी से आता है,
हीरा को बुलाया जाता है, उससे पूछा जाता है, तुम देरी से क्यों आये हो, हिरा कहता है, मुझे अपने दोस्त की वजह से देरी हो गयी थी, यह सुनकर पिता बहुत गुस्सा करते है क्योकि रात के समय में बाहर रहना अच्छी बात नहीं है, यह समय रात के 11 बजे है, तुम किसी की भी बात नहीं सुनते हो, शायद हीरा ने बात का सुनना छोड़ दिया था, कुछ दिन बाद हीरा के माता पिता किसी काम से जाते है, वह कहते है, हम दोनों बाहर जा रहे है, तुम्हे घर का ध्यान रखना होगा, हीरा उनकी बात कहा सुनता है, वह कहते है वह सुनकर टाल देता है,
Best hindi ki kahani 2020, Hindi stories, हीरा के माता पिता चले जाते है उन्हें अगले दिन आना था, रात का समय हो रहा था, हीरा समय से घर नहीं आता है, मगर चोर अपने समय पर आ गए थे वह उनका सामान लेकर चले जाते है, जब हीरा घर आता है, वह देखता है की आज सब कुछ गायब हो गया है, हीरा को अपनी गलती पर पछतावा होता है, मगर अब क्या किया जा सकता है, चोर तो सब कुछ लेकर चले जाते है, अगले दिन हीरा के माता पिता आते है, वह कहते है की अगर तुम बात को सुनते तो यह सब कुछ नहीं होता उस दिन हीरा बदल जाता है, वह सुनना शुरू कर देता है,
Read More Hindi Story :-
Read More-एक कामयाब की हिंदी कहानी
Read More-मेरी किस्मत अचानक बदल गयी हिंदी कहानी
Read More-दो छोटी मगर अच्छी कहानी
Read More-सही फैसले की हिंदी कहानी
Read More-उलझती दुनिया की कहानी
Read More-जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी
Read More-लड़की का विवाह हिंदी कहानी
Read More-सोने का गहना हिंदी कहानी
Read More-अधूरी कल्पना की कहानी
Read More-में कमजोर नहीं हू कहानी
Read More-सही दिशा की मेहनत हिंदी कहानी
Read More-पत्नी की चिंता नयी कहानी
Read More-सच्चाई कितनी है एक कहानी