Long ke fayde
long ke fayde, लौंग का उपयोग हर घर में जरूर होता है. इसके बहुत से उपयोग भी है. इसका उपयोग हम बहुत सी बीमारी मैं भी कर सकते हैं,
लौंग के अनेक हिंदी फायदे :- long ke fayde
आईये जानते है “लौंग के फायदे”
अगर आप को गैस की समस्या है तो भी इसके इस्तमाल से आप निजात पा सकते है.
जिन लोगो को डायबिटीज़ है उनको ये बहुत फायदेमंद होती है. लौंग रक्त को शुद करके ,
रक्त को कण्ट्रोल करती है.
लौंग का तेल बहुत फायदेमंद होता है इससे आप जहा दर्द हो रहा हो
उस जगह इस्तमाल करने से दर्द को कम किया जा सकता है और मच्छर भगाने के काम आता है.
लौंग थकान और तनाव को काम करने में भी सहायक है.
इसके सेवन से आप ये दोनों , थकान और तनाव को दूर कर सकते
है.
अगर आप को उलटी होने का एहसास हो रहा है तो आप ऐसे गुगुने पानी के साथ ले तो
इस समस्या से निदान हो जायेगा,
लौंग त्वचा और फेफड़े के कैंसर मैं भी मदद करती है ,
इसमे ऐसा तत्व पाया जाता है,
जो इस रोग में लड़ने की शक्ति प्रदान करता है.
जलने व् घाव होने पर भी आप इसका इस्तमाल करके ,
उपचार कर सकते है, इसके तेल मैं ये गुण पाया जाता है,
अगर आप के चहरे पर कील मुहासे है तो इस तेल का इस्तमाल जरूर करे,
लौंग के तेल में बहुत से गुण होते है इससे आप दांत के दर्द होने पर इस्तमाल कर सकते है.
दांत दर्द होने पर आप लौंग के
तेल का प्रयोग कर दांत दर्द से छुटकारा पा सकते है.
long ke fayde, लौंग चम्तकारी है और आप के बहुत काम आने वाली चीज है जिसके प्रयोग से आप बहुत सी बीमारी से निदान पा सकते है
इसलिए लौंग उपयोग जरूर करे,
इन्हे भी जरूर जानें:-
Comments are closed.