moral stories in hindi
एक नयी शिक्षा की कहानी, moral stories in hindi, यह कहानी हमे यही शिक्षा देती है, की जीवन में ज्ञान की बातें हमे कोई भी दे तो हमे सीख लेनी चाहिए क्योकि जितना भी ज्ञान हमे मिले वह कम ही होता है, यह कहानी आपको पसंद आएगी,
एक नयी शिक्षा की कहानी : moral stories in hindi
हम जीवन में बहुत से काम करते है, वह काम कुछ के लिए बहुत अच्छे होते है, और कुछ इनसे सीख लेकर और भी बेहतर कर पाते है, मगर यह सब कुछ एक जगह पर सीमित नहीं होता है, हमे हर रोज कुछ न कुछ सीखना चाहिए जब हम कुछ न्य सीखते है तो हमे उनसे नयी सीख भी मिलती है मगर आपको पता है की हमे सिखने के लिए किसी की भी जरूरत पड़ सकती है, इसलिए ऐसा नहीं सोचना चाहिए की यह हमसे बहुत छोटा है क्योकि हमे ज्ञान की बाते कोई भी सीखा सकता है,
Read More-अभी देर नहीं हुई है कहानी
इसलिए जीवन में सभी से कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए यह कहानी हमे यही बताती है की कभी कभी जीवन में वह कुछ भी सिखने को मिल जाता है जो कभी किसी ने नहीं बताया होगा, इसलिए हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है, जिससे जीवन में हमे कुछ सिखने को मिलता है, यह कहानी एक गांव में रहने वाले परिवार की है उस परिवार में एक छोटी बच्ची रहती थी वह अपने परिवार की हर तरह से मदद करती थी, क्योकि उसे यही लगता था की अगर हम सभी एक दूसरे की मदद करते है तो यह सबके लिए अच्छा होता है
Read More-पैसा सब कुछ नहीं है कहानी
एक दिन उनके यहां पर एक आदमी आया था वह शायद छोटी बच्ची के पिताजी को पूछ रहा था, मगर पिताजी अभी बाहर गए थे इसलिए वह कुछ देर वही पर बैठ गया था, क्योकि उसे लग रहा था की कुछ देर इंतज़ार करने से वह आ जाएंगे, छोटी बच्ची घर का काम कर रही थी क्योकि उस घर में वह और उसके पिताजी रहते थे, बहुत ही कम उम्र में वह खाना बना रही थी वह यह सब अपने पिताजी के लिए कर रही थी, वह आदमी पूछने लगा की अभी तो तुम्हारी उम्र बहुत छोटी है तुम यह सब काम कैसे कर पाती हो,
वह कहने लगी की कुछ भी करने के लिए हमारी उम्र बाधा नहीं बनती है बल्कि हम उस काम को कैसे करते है यह सब बहुत जरुरी होता है, अगर हम किसी भी काम को मन लगाकर सीखते है तो वह काम आ जाता है उसे करते हुए जब बहुत दिन हो जाते है तो वह हमारी आदत में आ जाता है इसलिए जो भी हमे करना है वह पूरी मेहनत से करना होता है तभी हम कर पाते है, कोई भी काम पहले से किसी को भी नहीं आता है वह सब कुछ यही पर आकर सीखता है
Read More-सरदार का निर्णय हिंदी कहानी
लेकिन बहुत से लोग कुछ समय काम करके थक जाते है बहुत से तो शरू ही नहीं करते है, इससे वह कभी भी नहीं सीख पाते है, काम को करने के लिए मेहनत बहुत जरुरी होती है अगर आप मेहनत करते है तो कुछ भी कर सकते है, मेहनत हमे सभी काम करने देती है क्योकि मेहनत ही सब कुछ सीखा सकती है इसलिए यह बहुत जरुरी है इन बातो को सुनकर वह आदमी सोचने लगता है की इस उम्र में भी यह इतना सब कुछ जानती है की बड़ो को भी यह बात पता नहीं होता है कुछ देर बाद वह आदमी भी आ जाता है जिसका इंतज़ार हो रहा था.
वह छोटी बच्ची अंदर चली जाती है वह आदमी कहता है की आपकी बच्ची तो छोटी है मगर यह सब कुछ जानती है यह वह सब बाते भी जानती है जिसके बारे में आपको पता भी नहीं होता है, इतनी छोटी उम्र में भी यह सब कुछ कर लेती है मेने देखा की वह खाना बना रही थी यह कैसे हो सकता है वह आदमी कहने लगा की यह सब मेरे लिए करती है क्योकि वह जानती है की यहां पर कोई भी काम करने वाला नहीं है इसलिए वह मेरी मदद भी करती है, जिससे हमे तकलीफ न हो,
Read More-भाग्य का लिखा अद्भुत कहानी
फिर वह आदमी कहने लगा की अगर ऐसा ही है तो तुम्हे दूसरी शादी कर लेनी चाहिए क्योकि इससे सभी को मदद मिलती है, तुम्हे इस बारे में सोचना चाहिए वह आदमी कहने लगा की मेने इस बारे में बात की थी, मगर उसने ही मना कर दिया था क्योकि वह कहती है की अगर कोई नया व्यक्ति यहां पर आता है तो हो सकता है की हमारा प्यार कम हो जाए, इसलिए उसने मना कर दिया था, मेने भी यही सोचा की अगर उसे अच्छा नहीं लगता है तो कोई बात नहीं है
Read More-नदिया के पार की कहानी
वह आदमी कहने लगा की आपके घर का माहौल बहुत अच्छा है, मुझे लगता है की जो व्यक्ति घर में अच्छी बात करता है वह घर हमेशा अच्छा होता है यहां पर ज्ञान देने वाली छोटी बच्ची है जो मुझे लगता है की सभी बाते जानती हो, अगर कोई भी गलत रहा है तो वह उसे समझा सकती है क्योकि वह सबकी बातो को समझती है , मुझे लगता है की उसकी वजह से आपका घर बहुत अच्छा है इतनी छोटी उम्र में भी वह सब जानती है जितना की कोई बड़ा व्यक्ति भी नहीं जनता है उसने जब मुझे सभी बातो का ज्ञान दिया था
Read More-थोड़ा सोचिये एक हिंदी कहानी
Read More-मेने काम सीख लिया है
मुझे लग रहा था की आपके परिवार में समस्या है मगर ऐसा नहीं है बल्कि समस्या तो उन परिवार में होती है जिनमे कोई समझाने वाला नहीं होता है मगर यहां पर तो छोटी बच्ची ही सब कुछ समझा सकती है मुझे नहीं लगता है की कोई भी इस बच्ची की बात को न माने, सभी इसकी बातो पर ध्यान देंगे और उनका जीवन ही सफल हो जाएगा, अब मुझे चलना चाहिए में तो यहां पर इसलिए आया था की आपकी अगर कोई परेशानी हो तो में उसमे कुछ मदद कर सकू, मगर यहां पर आकर तो हमारी परेशानी भी दूर हो गयी है.
Read More-एक जिम्मेदारी की मोरल कहानी
Read More-सही बात क्या है कहानी
एक नयी शिक्षा की कहानी, moral stories in hindi, यह कहानी अगर आपको पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और कमेंट करके हमे भी बताये,
Read More Hindi Story :-
Read More-मेरी नयी हिंदी कहानी
Read More-पहाड़ी बाबा की रोचक कथाएं
Read More-जादुई कटोरा की कहानी