हवेली के प्रेत की तीन हिंदी कहानी, scary stories in hindi

Author:

“Scary stories in hindi”

Scary stories in hindi, ये दांस्ता आजमगढ़ मैं बसी एक बहुत ही पुरानी हवेली” की है जो आज भी सुनसान पड़ी हुई है. इस हवेली” मैं जो भी गया या रुका वो कभी भी जिन्दा लौट कर वापिस नहीं आया है. लोगो का ऐसा मानना है की इस हवेली” मैं प्रेतों का वास बस्ता है.रात होते ही यहाँ पर मानो भूत प्रेतों का साया मडराने लग जाता है. यहाँ से नज़दीक कुछ 200 मीटर की दुरी पर एक सड़क जाती है. यदि रात को वह से कोई निकलता भी है

“हवेली के प्रेत की तीन हिंदी कहानी :- scary stories in hindi”

real bhoot.jpg

तो कभी किसी को किसी के रोने की आवाज़े या फिर किसी के करहाने की आवाज़े साफ़ साफ़ सुनाई देती है, सुना है की यहाँ पर मुगल काल के बाद उनके पीढ़ी दर पीढ़ी से कोई न कोई रहता ही चला आ रहा था. जिनका परिवार बहुत ही बड़ा था. एक समय की बात है कुछ लोगो ने मिलकर उनके सारे परिवार की हत्या कर डाली थी. अकाल हत्या के चलते उस पुरे परिवार की आत्मा आज भी उस हवेली” मैं भटकती है.

चलती गुड़िया

इस बात की पुस्टि तब हुई जब एक इंसान उस हवेली से जिन्दा वापिस लौट कर आया और उसने ये साडी घटना अपनी आँखों देखी बताई. की उसके साथ वहाँ पर क्या क्या हुआ था. जो आज मैं आपको बताने जा रहा हु. बात लगभग 10 से 15 साल पुरानी है. एक अजय नाम का लड़का उस हवेली” के सामने वाले रस्ते से अपने घर जा रहा था की अचानक से उसकी बाइक ख़राब हो गयी और नज़दीक किसी का न होना उसे उस हवेली” की और ले गया. अजय को बिलकुल भी उस हवेली के बारे मैं कुछ भी नहीं पता था.

वो आदमी एक भूत था

जिस कारण से वो उस हवेली” मैं चला गया. सब बातो से अनजान और बेखबर. रात के लगभग 10 बजे होंगे जब अजय ने उस हवेली” मैं प्रवेश किया. जैसे ही वो हवेली मैं गया तो उसे हवेली का टेम्प्रेचर कुछ अलग सा लगा. क्युकि बाहर बहुत ही गर्मी थी लेकिन हवेली” का मौसम बहुत ही ठंडा था. लेकिन अजय ने सोचा की हवेली” बहुत ही बड़ी है शायद इसलिए यहाँ का मौसम ठंडा होगा.

एक हवैली

लेकिन अजय को क्या पता था की जहा वो आज आ गया है वहाँ पर उसके साथ क्या होने वाला है. अजय जैसे ही हवेली” मैं घुसा तभी अचानक से गेट बंद हो गया , अजय को लगा की गेट बहुत पुराना है इसलिए बंद हो गया होगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं था.

एक साया जब दिखा

उसके बंद होने कारण कुछ और था. जैसे जैसे रात होती जा रही थी अजय की धड़कन बढ़ती ही जा रही थी. क्युकि हवेली” एक दम से सुनसान थी. अजय ने जैसे ही एक  कमरे की और अपना कदम बढ़ाया तभी उसे ऊपर कमरे से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने सोचा की शायद कोई है ऊपर  तो वो ऊपर सीढ़ियों की और चल दिया.

उस रात की आकृति 

जैसे ही अजय ऊपर पंहुचा तो देखता है की वहाँ तो कोई भी नहीं है लेकिन अब भी रोने की आवाज साफ़ सुनाई दे रही थी. उसने दरवाजा खोला और देखता क्या है की एक कुर्सी हिल रही है और कोई बैठा हुआ है जो की साफ़ नज़र नहीं आ रही है उसे देखने के लिए जैसे ही अजय आगे बढ़ा तो कुर्सी पर कोई भी नहीं था.

 

वो अब डर गया. तभी कोई चिल्लाया वो भाग कर निचे की और गया तो देखता है की फर्श पर खून पड़ा है लेकिन वो खून ताज़ा नहीं बल्कि सूखा हुआ था. अब वो वह पर रुकना नहीं चाहता था. वह से भाग जाना चाहता था. अजय दरवाजुए की और भगा और उसे खोलने की कोशिस की लेकिन वो खुल नहीं रहा था. और रोने और चिल्लाने की आवाज़ों से उसका सेर फटा जा रहा था.

जंगल वाला भूत

scary stories in hindi, real bhoot, उसने सोचा क्यों न मैं छत से भाग जाओ वो ऊपर गया लेकिन उचाई बहुत होने के कारण अजय कूदना नहीं चाहता था. लेकिन वो कहते है न की ” मरता क्या न करता”. वह से भागने के लिए वो आखिर कूद ही गया. अजय को चोट भी आयी लकिन वो वह पर रुका नहीं और से बचने के लिए भाग निकला. उसने ये सब बाते बाद मैं सभी को बताई तो लोगो ने उसे कहा की वह पर भूतो का वास है.

 

“हवेली में राजा की आत्मा की डरावनी हिंदी कहानी”

ऐसा कहा जाता था. की आज भी उस कमरे में राजा की आत्मा रहती है. इसमें कितनी सच्चाई हो सकती है. यह बात कहना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. मगर कुछ लोगो ने महसूस किया है. जो हवेली आज भी सुनसान है. उसके एक कमरे में राजा की आत्मा रहती है. यह बात उस समय की है. जब दो आदमी अपने घर जा रहे थे. मगर जब वह दोनों उस हवेली के पास जाते है. उन्हें हमेशा डर नहीं लगता है.

पेड़ का भूत एक कहानी

मगर आज कुछ ऐसा था जोकि उन्हें सोचने पर मजबूर कर रहा था. उस हवेली में रौशनी आ रही थी. वह दोनों दूर से देखते है. मगर सोचते है यहां पर कोई नहीं रहता है. मगर फिर भी वह रसोहनी कैसी आ रही है. जबकि उस हवेली की हालत अच्छी नहीं थी. कोई भी अंदर नहीं जा सकता था. क्योकि सभी जगह पर बहुत अधिक घास उग आयी थी. उसके बाद भी वह दोनों अंदर जाने की कोशिश करते है. मगर वह जानते है. अंदर जाना आसान नहीं है.

 

रात का समय हो रहा था. रास्ता भी ठीक से नज़र नहीं आ रहा था. मगर कुछ समय बाद वह उस कमरे में चले जाते है. जिसमे रसोहनी आ रही थी. रौशनी अभी भी थी. मगर खिड़की के पास कोई खड़ा था. वह राजा की आत्मा थी. क्योकि वही पोशाक उसने पहनी थी. जोकि राजा पहनते थे. जब उसने उन्हें देखा उसके बाद उसकी लाल आँखे देखकर दोनों डर जाते है. वह जल्दी में उस जगह से भागते है. मगर एक उनमे से गिर जाता है. आज उन्होंने सच में किसी भूत को उस हवेली में देखा था. वह दोनों बाहर आते है.

भूतिया जंगल

scary stories in hindi, उस खिड़की को देखते है अब कोई नहीं था. कोई रौशनी नहीं थी. कुछ नज़र नहीं आ रहा था. वह दोनों उस जगह से भाग जाते है. यह बात वह सभी को कहते है. मगर कोई यकीन नहीं करता है. क्योकि सभी जानते है. उस हवेली में कोई नहीं रहता है. वह कभी राजा की हवेली थी. अब कोई नहीं है. उन्हें वहम हो सकता है. यह बात कहकर कोई भी इस बारे में बात नहीं करता है. मगर उन्होंने जो देखा था. वही सभी को बताया था. कोई यकीन करता है. या नहीं मगर सच यही है. जो उन्होंने देखा था.

“हवेली में साया डरावनी कहानी”

इस हवेली” को देखकर बहुत ही अधिक डर लग रहा था ऐसा लगता था कि

वह बहुत ही डरावनी है मुझे आज भी अच्छी तरह से याद है कि

जब मैं उस हवेली” के पास गया तो मेरे दोस्त ने मुझे रोकने की बहुत कोशिश की थी कि

हमें अंदर नहीं जाना चाहिए लेकिन जब हम उसके अंदर गए

तो शायद हमें इस बात का एहसास हो गया था कि

हम उससे अच्छा बाहर की दुनिया में ही ठीक थे

शापित घर की कहानी

यह उस दिन की बात है जब हम दोनों अपने गांव जा रहे थे

हमने देखा कि रास्ते में हमारे सामने मुसीबत ही आ गई है

जिसकी वजह से हम गांव में सही समय पर नहीं पहुंच पाएंगे

इसलिए हमारी नजर हवेली” पर गई शायद यह मौसम का असर था कि

ठंड अधिक होने की वजह से रास्ता भी नजर नहीं आ रहा था और

हमारी बाइक भी रास्ते में ही खराब हो गई थी

जिसकी वजह से हमें वहां पर रुकना पड़ा था

उस हवेली” को देखकर बहुत डर लग रहा था

 

उसके अंदर जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी और कोई रास्ता नहीं था

इसलिए हमने सोचा कि बाहर बहुत अधिक ठंड हो रही है

अगर हम कुछ देर वहां पर रुक जाते हैं या शायद हमें कोई मदद मिल जाए तो अच्छा होगा

but हम जानते थे कि उस हवेली” के अंदर कोई नहीं होगा

क्योंकि उसके हालात ही बहुत खराब हो चुके थे

शायद वहां पर कोई नहीं रहता था चारों और पेड़ पौधे थे

जिसकी वजह से वहां पर शायद ही कोई होगा

हम उस हवेली” के अंदर गए तो हमें पता चल चुका था,

वहां पर कोई भी नहीं है

भूत बंगला रियल कहानी

हम उस हवेली” के अंदर चले गए थे लेकिन ठंड बाहर से बहुत अधिक लग रही थी

हमें ऐसा लगता था कि हवेली” के अंदर बाहर से बहुत अधिक ठंड है

लेकिन यह कैसे हो सकता है

हवेली” के अंदर भी कोहरा छाया हुआ है ऐसा लग रहा है कि

यहां पर भी कुछ नजर नहीं आ रहा है कोहरा कहां से आया होगा

कुछ समझ में नहीं आ रहा था लेकिन हम क्या कर सकते थे

हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था वहां पर कुछ देर और ठहर ना चाहते थे

कालों चुड़ैल का सच 

But वह साया जो हमें नजर आया उसे देखकर हमें ऐसा लग रहा था कि हमने यहां पर आकर बहुत बड़ी गलती करती क्योंकि वह साया बहुत बड़ा नजर आ रहा था ऐसा लग रहा था कि उससे बड़ा साया हमने आज तक किसी का भी नहीं देखा है देखने में कोई इंसान नहीं लग रहा था वह साया खड़ा हुआ हमें देख रहा था ऐसा लग रहा था कि वह चाहता है कि हम यहां से चले जाएं शायद हम भी यही सोच रहे थे कि हमें वहां से चले जाना चाहिए

अनहोनी एक कहानी

हम दोनों बाहर आ गए और उस हवेली”  में जाने की दोबारा हिम्मत नहीं हुई हम अपनी बाइक को ऐसे ही वहां से ले गए क्योंकि हम जानते थे कि वह स्टार्ट नहीं हो रही है जिसकी वजह से हम वहां पर रुक गए थे हमें आज भी अंदर जाने के बारे में सोचकर ही बहुत डर लगता है उसने कभी नुकसान किसी का नहीं किया था लेकिन हमें ऐसा लग रहा था कि अगर वहां पर रुक जाते तो शायद वह हमें नुकसान पहुंचा सकता था

चुड़ैल की कहानी

scary stories in hindi, real bhoot, बहुत सी बातें जो सोचने पर ही हमें घबराहट का असर दिखाने लगती है शायद इसलिए क्योंकि जो देख लेता है वह समझ जाता है और जो नहीं देखता है उसके लिए सिर्फ यह कहानी है 

Read More scary stories in hindi :- 

भूतो का गांव

जब उस चुड़ैल ने देखा

किले का रहस्य

Horror real spirit stories in hindi

Mirror bloody mary real story in hindi

Ghost story of bloody mary in hindi

Queen bloody mary story in hindi

dar ki raat very short story in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.