क्रासुला पौधे की जानकारी, gajab hindi

Author:

Gajab hindi | Ajab gajab in hindi

क्रासुला पौधे की जानकारी, gajab hindi, ajab gajab in hindi, क्रासुला पौधा, आज की दुनिया में हर इंसान पैसे को कमाने के लिए बहुत मेहनत करता है और इतनी मेहनत करने के भी बाद उसके पास पैसा नहीं टिक पा रहा है घर की बहुत सारी समस्याओं को लेकर वह अपने पैसे खर्च कर देता है.

क्रासुला पौधे की जानकारी : gajab hindi, ajab gajab in hindi

gajab.jpg
gajab hindi

Gajab hindi, अपने घर में बरकत लाने के लिए वह “मनी प्लांट” का भी प्रयोग करता है “मनी प्लांट” ट्री बहुत अच्छा पौधा होता है जिसको घर में रखने से सारी समस्याएं दूर होती हैं but इसके साथ ही हम एक हो और ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिस को घर में रखने से आपको बहुत सारी खुशियां प्राप्त होगी और अधिक पैसे भी खर्च नहीं होंगे. इस पौधे में यह खासियत है कि है पैसे को बहुत अच्छी तरह से अपनी ओर खींच लेता है इस पौधे को चीन की भाषा में “विद्या फेंगशुई” के नाम से जाना जाता है अगर आप इस पौधे को अपने घर में रखते हैं तो यह काफी बरकत लाने में आपकी मदद कर सकता है इस पौधे का नाम है क्रासुला और इसे “मनी ट्री” भी कहा जाता है, 

रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी

अगर यह पौधा आपके घर में होगा तो बहुत सारी परेशानियां आपकी दूर हो जाएंगे इस पौधे की पहचान यह है कि इसकी पत्तियां चौड़ी होती हैं और इन पत्तियों का रंग लाल और पीला दोनों ही मिला हुआ होता है जब भी आप इस पौधे की पत्तियों को छू आएंगे तो आप को बहुत ही नर्म एहसास होगा और इसकी पत्तियां कमजोर नहीं होती है जो कि हाथ लगाने से मुरझा जाए, जैसे आप अपने घर में “मनी प्लांट” को रख सकते हैं वैसे ही इसे भी बड़ी आसानी से अपने घर में आप रख सकते हैं इस पौधे की भी ज्यादा देखभाल करने की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है इस पौधे को पानी देने के लिए आप तो उसे 3 दिन का समय ले सकते हैं दो से 3 दिन के समय में यह पौधा सूखता नहीं है,

पच्चीस फुट का आदमी

अगर आपके घर में ज्यादा जगह नहीं है तो “क्रासुला” को आप अपने घर के अंदर किसी भी स्थान पर रख सकते हैं यह छाया में भी चलता है यानी कि ऐसा कहा जाए कि यह पौधा आपके घर के अंदर बड़ी आसानी से चल जाता है “क्रासुला” को जैसे ही आप लगाते हैं ज्यादातर इसकी मुख्य जगह होती है आने वाला द्वार यानी कि जिस द्वार से घर में प्रवेश किया जाता है आप उसके पास से रख सकते हैं आप देखेंगे कि जैसे ही आपने यह पौधा अपने घर में लगाया तो कुछ दिनों में काफी बदलाव होगा यह पैसों में बरकत लाने का पौधा है और घर में सुख शांति भी बनाए रखता है

आप जिस प्रकार “मनी प्लांट” को आप अपने घर में लगाते हैं वैसे ही क्रासुला भी लगा सकते हैं “क्रासुला पौधा” बहुत ही अच्छा होता है अगर आप इसे अपने घर में लगाते हैं तो आपका घर खुशियों से भर जाता है आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें भी बताएं, क्रासुला पौधे की जानकारी, gajab hindi, ajab gajab in hindi, अगर आपको यह जानकारी जी पसंद आई तो आगे भी शेयर करें.

Read More Post :- 

आसमान से गिरती है अजीब वस्तुए

मानव से जुडी रोचक बातें

जल महल की जानकारी

भारत के अद्भुत स्थान की जानकारी

बर्फ गड्ढे की जानकारी

पशु और पक्षी को मिली सजा

2 thoughts on “क्रासुला पौधे की जानकारी, gajab hindi”

  1. Ankit Yadav says:

    सर जी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है क्रासुला पौधे के बारे में.
    धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.