सच्चा भक्त, Hindi stories in 2024

Author:

Hindi stories in 2024

Hindi stories 2024, एक व्यपारी के पास एक व्यक्ति काम करता था उस व्यक्ति पर व्यापारी को बहुत विस्वास था व्यापारी हमेशा सरे काम उसी व्यक्ति से कराता था व्यक्ति भगवान का बहुत बड़ा भक्त था और भजन कीर्तन मैं हमेशा भाग लेता था एक दिन उस व्यक्ति ने व्यापारी से श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए कुछ दिन का अवकाश मागा, व्यापारी ने हां कह दी और कहा की मैं तो व्यपार के काम मैं हमेशा वयसत रहता हु और कहि जा भी नहीं पाता हु इसलिए तुम मेरी तरफ से ये ५० रुपए चढ़ा देना व्यक्ति ने पैसे लिए और यात्रा पर चल दिया व्यापारी को उस पर पूरा विश्वास था.

सच्चा भक्त : Hindi stories in 2024

कई दिन पैदल चलने के बाद वह श्री जगनाथ पूरी के मंदिर पहुचा,वह पर उसने देखा की कुछ भक्त भजन कीर्तन हरी का नाम ले रहे थे वो व्यक्ति उनके भजन कीर्तन मैं लीन हो गया सभी भक्त की आँखे भजन कीर्तन मैं भीग चुकी थी और सबके भजन करने से ओठ सुख चुके थे

hindi stories.jpg
hindi stories

उन्हें देख कर उसने देखा की सभी भूखे लग रहे थे उसने सोचा की इन भक्तो को भोजन करा दू , तो उसने ४८ रुपए का भोजन करा दिया और रुपये बच गए व्यक्ति ने सोचा की रुपए बच गए इन्हे श्री जगनाथ जी के चरणों मैं चढ़ा दूंगा

काम की सफतला हिंदी कहानी

भक्त ने व्यापारी के बचे रुपए चढ़ा दिए और वापिस आने लगा, व्यापारी के सपने मैं श्री जगन्नाथ जी सपने मैं आये और बोले की मुझे तुम्हारे ४८ रुपए मिल गए सुबह व्यापारी ने सोचा की रुपए का उसने क्या किया, कही कहा तो नहीं लिए या उसने कही खर्च कर दिए ऐसे विचार उस व्यक्ति के मन मैं आने लगे और सोचा जब वो आएगा तो जुरु पुछुगा की उसने बाकि पैसे क्या किया. व्यक्ति जब आया तो बोला की मैने पैसे चढ़ा दिए व्यापारी ने पूछा की तुमने पुरे पैसे नहीं नहीं चढ़ये बाकि के पैसे का क्या किया तुमने,

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

hindi stories, भक्त ने सारा किस्सा बता दिया की क्या हुआ था यह सुनकर व्यापारी बड़ा खुश हुआ और पैर स्पर्श करके कहा की तुम सके भक्त हो जिसके कारन मुझे भगवान के दर्शन हुए,जहा सच्चे भक्त होते है वही भगवान बस्ते है भगवान् उन सबकी मदद करते है जो दूसरे की मदद करते है अगर आप भी दुसरो की मदद कर्नेगे तो भगवान् आपकी हर समस्या को आसानी से हल कर सकते है,

यह छोटा रास्ता है कहानी

जीवन में आपको सच्चे बने रहना होगा. उसके बाद ही आपके जीवन में कुछ ऐसे चमत्कार हो सकते है. जिनका आपके ऊपर अच्छा असर पड़ता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

Read More-सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

Read More-सच्चाई कितनी है एक कहानी

Read More-समय बदल सकता है कहानी 

Read More-सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

Read More- अचानक ही चला गया कहानी

Read More-मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

Read More-जिंदगी का सबक एक कहानी

Read More- गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

Read More-अच्छाई सभी में होती है कहानी

Read More-जिंदगी में धैर्य की कहानी

Read More-अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

Read More-सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

Read More-भविष्य की खोज हिंदी कहानी

Read More-जीवन की अच्छी बातें कहानी

Read More-उसने आखिर पूछ लिया कहानी

Read More-जिंदगी में नया मोड़ कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

Read More-भक्त की हिंदी कहानी

Read More-एक समस्या की कहानी

Read More-आज भी बीत जाएगा कहानी

Read More-नया जमाना हिंदी कहानियाँ

Read More-कोहरे का सफर कहानी

Read More-किसान और बेटे की हिंदी कहानी

Read More-सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी