नाई की दो नयी हिंदी कहानी, Two barber hindi stories

Author:

Two barber hindi stories

नाई की दो नयी हिंदी कहानी, Two barber hindi stories, मेरे बाल काटने वाला अभी तक नहीं आया है, अगर वह जल्दी ही यहां पर नहीं आया, तो उसके लिए परेशानी हो जायेगी.

नाई की दो नयी कहानी : Two barber hindi stories

hindi stories.jpg
Two barber hindi stories

दूसरा बैठा हुआ आदमी कहता है की वह अभी मेने दूकान पर जाते हुए देखा था मुझे ऐसा लगता है की उसके पास अभी बहुत अधिक काम होगा इसलिए वह अभी नहीं आया है सेठ को यह बात अच्छी नहीं लग रही थी Because वह अपने घर पर ही बाल कटवाता था, वह कभी भी दूकान पर नहीं गया था इसलिए वह गुस्सा कर रहा था, दूसरा आदमी कहता है की परेशानी की कोई बात नहीं है

 

सेठ गुस्सा होता :-

तुम उसकी दूकान पर जाकर भी बाल कटवा सकते हो सेठ कहता है की यह अच्छी बात नहीं है जबकि मेने उससे कहा था की आज मेरे बाल काटने है but वह इस बात को कैसे भूल सकता है लगता है उसे गांव में नहीं रहना है

Because वह मेरे काम नहीं कर रहा है सेठ गुस्सा होता हुआ उसकी दूकान पर जाता है वह जानता है की उसे आज इस बारे में बहुत कहना होगा जिससे वह आगे से ऐसा नहीं करेगा. सेठ दूकान पर पहुंच जाता है

वह देखता है की दूकान पर आज बहुत ज्यादा भीड़ लगी है उसके पास आ बहुत ज्यादा काम है इसलिए वह इस बता को भूल गया है की मेरा काम पहले होता है वह नाई से कहता है की तुम आज मेरे घर पर क्यों नहीं आये थे जबकि मेने तुमसे कहा था की मेरे बाल कटने है But फिर भी तुम्हे इस बात से कोई मतलब नहीं है तुम यहां पर बाल काट रहे हो, नाई कहता है की आप चिंता न करे में यहां से सीधे ही आपके यहां पर आने वाला हु, आपका काम भी समय से हो जाएगा,

 

नाई कहता है :-

उसके बाद सेठ चला जाता है वह उस समय तो कुछ नहीं कहता है But जब घर आयेगा तो उससे बात की जायेगी, जब दोपहर होती है तो वह सेठ के यहां पर आता है सेठ कहता है की आज तुमने बहुत ज्यादा देर कर दी है मुझे अभी खाना खाना है उसके बाद तुम अपना काम कर सकते हो वह नाई कहता है की आप खाना खा लीजिये तब तक में भी अपना खाना खा लेता हु सेठ खाना खाने चला जाता है नाई भी अपना खाना खाता है वह अपने खाने में कुछ ख़ास नहीं लाया था

 

Because वह घर पर अकेला ही रहता है जिससे वह अच्छा खाना नहीं बना सकता है वह आपने भोजन कर रहा था तभी कुछ देर बाद ही सेठ के पिताजी आते है, वह नाई को देखते है और कहते है की तुम यहां पर क्या कर रहे हो, नाई कहता है की मुझे सेठ जी ने बुलाया है वह अपने बाल कटवाना चाहते थे वह मेरी दूकान पर आये थे और उस समय दूकान पर बहुत भीड़ थी वह मुझे घर पर बुलाना चाहते थे इसलिए यहां पर आया हु,

 

कोई हमारे घर आता है :-

सेठ के पिताजी अंदर जाते है और कहते है की वह नाई बाहर बैठा है अपना भोजन कर रहा था, उसके पास अच्छा खाना भी नहीं है तुम्हे उसे कुछ खाना भी देना चाहिए था जिससे उसे अच्छा खाना मिल जाता But तुमने उसे कहा ही नहीं होगा Because तुम्हारे अंदर बहुत ज्यादा घमंड आ गया है तुम इसलिए किसी से भी नहीं पूछते हो, जबकि वह हमारे घर आया है अगर कोई हमारे घर आता है तो तुम उसे पूछते हो

 

But इस आदमी को तुमने पूछा नहीं है ऐसा अलग व्यवहार तुमने नहीं करना चाहिए जबकि सभी सामान है यह बात तुम्हे समझ नहीं आती है, अपने पिताजी की बता सुनकर सेठ को अब लग रहा था की उसने गलती की है Because वह एक इंसान है उसकी मदद करना भी हमारा फर्ज है जबकि वह मेरे लिए यह पर आया है, उस दिन के बाद सेठ बिलकुल बदल गया था, हमारे जीवन भी ऐसा ही होना चाहिए हम सभी सामान है यह बात सोचकर ही बात करनी चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे    

नाई की दूसरी कहानी 

नाई सभी के बाल काटता था एक दिन वह बाल काट कर वापिस आ रहा था तभी उसने देखा की गांव की कुछ दूरी पर एक गुफा थी उस गुफा से रौशनी आ रही थी जबकि ऐसा नहीं होता था वह उस रौशनी को देखने जाता है तभी अंदर साधु बाबा तपस्या कर रहे थे पास में रखी किसी वस्तु से रौशनी आ रही थी वह उसे देखने लगता है नयी देखता है की साधू बाबा के बाल बहुत बड़े हो गए है

 

वह उन्हें काटने लगता है कुछ देर बाद ही साधु बाबा के बाल कट जाते है वह अपनी आँखे खोलते है और पूछते है की तुम कौन हो वह नयी कहता है की में इस रौशनी की वजह से अंदर आ गया था में नाई हु, उसके बाद बाबा कहते है की तुम बहुत अच्छे हो और लालची भी नहीं हो Because तुमने इस रौशनी की वस्तु को देखा भी था But इसे नहीं लिया था तुमने मेरे बाल बहुत अधिक बढ़े हुए थे उन्हें तुमने कम कर दिया है

 

मेरी तपस्या :-

जबकि तुम्हारे अंदर लालच भी नहीं है में यहां पर बहुत साल से तपस्या कर रहा था मेरी तपस्या जब ही पूरी हो सकती थी जब कोई मुझे बिना बताये ही मेरे बाल काट सकता था वह तुमने कर दिए है बहुत से लोग यह अपर इस रौशनी से आते थे But वह इस रौशनी का पाना चाहते थे जिसके बाद वह सब कुछ भूल जाते थे और वापिस चले जाते थे But तुमने इसे छुआ भी नहीं था और मेरी परेशानी को दूर कर दिया है

 

अब तुम इसे अपने साथ में ले जा सकते हो यह तुम्हारी दो इच्छा पूरी कर सकती है वह नयी घर आ जाता है और अपनी दो इच्छा मांगता है, पहली इच्छा में अपने लिए सभी सुख मांगता है और दूसरी इच्छा में सबका भला हो जाए, नाई की दो नयी कहानी, Two barber hindi stories, अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे और हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

मन की बात एक कहानी

उलझती दुनिया की कहानी

जिम्मेदारी की सही समझ नयी कहानी

पत्नी की चिंता नयी कहानी

सच्चाई कितनी है एक कहानी

गली नंबर तीन की कहानी

चिट्ठी एक नयी कहानी

दुःखो का अंत नहीं कहानी

क्षमादान की नयी कहानी

जीवन में बदलाव नयी कहानी

गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी

सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी

सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी

अचानक ही चला गया कहानी

मेहनत ही जीवन का धन है कहानी

जिंदगी का सबक एक कहानी

गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां

अच्छाई सभी में होती है कहानी

जिंदगी में धैर्य की कहानी

अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

सेठ को ईमानदारी की तलाश कहानी

भविष्य की खोज हिंदी कहानी

जीवन की अच्छी बातें कहानी

उसने आखिर पूछ लिया कहानी

जिंदगी में नया मोड़ कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.