Time Travel in hindi | Gajab Hindi
Time travel in hindi, gajab hindi, क्या कोई भी आदमी भूत काल और भविष्य काल में जा सकता है अगर हम इन रहस्यों को जाने तो ऐसा सम्भव हो सकता है कुछ ऐसी ही घटनाएं हुई है जिनको अगर ध्यान से देखा जाए तो ऐसा हो सकता है की मनुष्य समय के अनुसार किसी भी काल में जा सकता है
टाइम मशीन से जुडी पांच रहस्मयी घटना : Time travel in hindi
time travel in hindi, परन्तु आज तक तो आपने सिर्फ फिल्मो में ही ऐसा होते देखा है हकीकत में ऐसा नहीं होता है क्योकि ऐसी कोई भी भी मशीन नहीं बनी है जिससे ऐसा करना सम्भव हो सके हम यहां पर आपको ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है जिससे कुछ हद तक हम जान पाएंगे की ऐसा करना सम्भव हो सकता है
तो चलिए जानते है उन रहस्यों के बारे जो घटित हो चुके है और time travel के बारे में बताते है,
पहली रहस्मयी घटना:- मंगोलिया के पहाड़ो में 1500 साल पुराणी एक मम्मी मिली थी यह कोई साधारण मम्मी नहीं थी Because उसने अपने पेरो में लाल रंग के जूते पहने थे इन जूतों पर सफ़ेद पट्टी लगी थी और यह सभी खोजो में बहुत ही महत्वपूर्ण थी Because उस समय उन जूतों का निर्माण भी नहीं हुआ था पर भी मम्मी के पेरो में ये जूते कहा से आये सबसे चौकाने वाला प्रशन यही था की इस मम्मी के पेरो में जूते कहा से आये, क्या ये टाइम ट्रेवल का हिस्सा है Because इस बात पर यकीं करना थोड़ा मुश्किल है की उस समय जूते बनते थे जबकि ऐसा नहीं है जूते बनने बहुत बाद में शुरू हुए, ऐसे तो जानकर ऐसा लगता है की भविष्य से कोई वह पर गया था तभी ऐसा हो सकता है
दूसरी रहस्मयी घटना:- एक आदमी जिसका नाम रुडोल्फ फेज़ अचानक ही सन 1976 में गायब हो गया था और सन 1950 में एक टैक्सी से टकराया और मर गया और जब वह की पुलिस ने उसकी तलाशी ली थी उन्हें बहुत ही अजीब चीजे मिली जिनको अगर हम समझे तो ऐसा सम्भव हो सकता है की मनुष्य भूत काल और बह्वीष काल में जा सकता है उसकी जेब से एक बिज़नेस कार्ड जिस पर उसका नाम लिखा हुआ था और बीस डॉलर मिले इन चीजों से तो यही पता चलता है की कुछ तो ऐसा है जो हमे पता नहीं है और जिसे हमे खोज रहे है क्या आपको नहीं लगता है की ऐसा क्यों हो रहा है
बिना खाना खाये आज भी है स्वस्थ
तीसरी रहस्मयी घटना:- चार्ली चैपलिन के बारे में तो आपने सुना ही होगा और आप सभी लोग जानते ही होंगे, सन 1928 में चार्ली चैपलिन की फिल्म का प्रमोशन चल रहा था और उस समय रिकॉर्डिंग भी हो रही थी इस रिकॉर्डिंग में एक महिला जो की सेल फोन पर बात कर रही थी पहले तो किसी ने इस घटना पर गौर नहीं किया लेकिन जब सभी ने ये रिकॉर्डिंग देखी तो किसी को भी विस्वास नहीं हुआ की ऐसा कैसे हो सकता है Because उस समय तो सेल फ़ोन का भी निर्माण नहीं हुआ था फिर भी ऐसा क्यों हुआ क्या कोई वहा पर भविष्य काल से गया क्या ऐसा हो सकता था उस समय नहीं न, फिर भी यह घटना सामने आयी.
चौथी रहस्मयी घटना:- सन 2008 में चाइनीज़ शोधकर्ता को एक charso साल पुराना पत्थर मिला जब उस पत्थर की जांच की गयी तो उसमे एक अंगूठी के आकार की एक घडी मिली इस घड़ी में समय दस बजकर छह मिनट बजे हुए थे उस समय में तो घडी का निर्माण नहीं हुआ था तो उस घडी कहा से आयी जब और जांच की गयी तो पता चला की घडी स्विट्ज़रलैंड में बनाई गयी थी ऐसा कैसे हो सकता है अब इस बारे में बताना भी यही ठीक होगा की की क्यों व्यक्ति फिर से भविष्य से गया है
पांचवी रहस्मयी घटना:- एक किताब जोकि प्रिंट हुई थी सन 1974 में इस किताब में कुछ कहानी और फोटोग्राफ थे अगर इस किताब को गौर से देखा जाए तो उसमे एक फोटो है जिसमे कुछ लोग बैठे हुए थे सभी लोगो ने ने सन 1970 के कपडे पहने हुए थे but इसमें एक ऐसा आदमी भी है जो की नए जमाने के कपडे पहने हुए था जोकि उस समय नहीं चलते थे जिनको उस समय बनाया ही नहीं गया था, तो वो आदमी कहा से आया ये भी एक रहस्य ही है
time travel in hindi, gajab hindi, यहां पर हमने वो बाते आपको बताई जोकि पहले ही घटित हो चुकी थी और लोग समय की छलांग लगा रहे थे और आज हम कहते है की ऐसा होना सम्भव नहीं है दोस्तों अगर ऐसा नहीं है तो लोग ऐसा कैसे कर पा रहे थे यह भी सवाल आज भी उलझा हुआ है जिसे सच आज भी नहीं जान पाए है अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.
Read More :-
Read More-दुनिया के अनसुलझे रहस्य
Read More-रहस्मयी मंदिर जहाँ आज भी