Time motivational story in hindi in 2024
Time motivational story in hindi 2024, समय का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व हैं. अगर आप समय पर सभी काम करते हैं तो इससे आपके सभी काम बहुत अच्छे हो जाते हैं और आपको किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता यह कहानी समय पर आधारित है आपको इस कहानी से समय के बारे में ज्ञान मिलता है
समय का जीवन से सम्बन्ध मोरल कहानी :- Time motivational story in hindi
जिससे कि आप आने वाले समय को बहुत अच्छा साबित कर सकते हैं हमें उम्मीद है कि आपको यह कहानी पसंद आएगी एक गांव में एक आदमी रहता था वह समय को बिल्कुल भी नहीं समझता था वह सोचता था कि मेरे पास बहुत अधिक समय है और मैं यह काम आसानी से समय पर कर लूंगा
अधिक समय है :-
लेकिन कभी भी उसका समय नहीं आता था उसके दोस्त भी उसे समझाएं करते थे किस समय पर किया गया काम आपके ही काम आता है लेकिन वह कहता है कि मेरे पास तो बहुत अधिक समय है मेरी उम्र अभी इतनी अधिक नहीं हुई है कि मेरा समय निकल जाए इसलिए जब समय आएगा मैं यह काम कर लूंगा जब वह घर पर जाता है उसके माता-पिता उसे कहते हैं कि अब हम बूढ़े हो गए हैं
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
तुम्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए लेकिन तुम तो अपने काम पर भी ध्यान नहीं देते आदमी कहता है कि मैं इस काम को समय पर कर लूंगा तभी उसके माता-पिता कहते हैं कि वह समय कब आएगा जब तुम इस काम को कर लोगे तभी वह आदमी कहता है कि मेरे पास बहुत अधिक समय है मैं आसानी से कर लूंगा उसके माता-पिता उसे समझाया करते थे कि तुम बहुत अधिक बड़े हो गए हो
समय निकल चुका :-
तुम्हें समझदारी से काम लेना चाहिए लेकिन तुम तो समय को भी महत्व नहीं दे रहे हो अगर तुम समय पर कोई काम नहीं करते हो तो इससे आने वाले समय पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और तुम्हें इसका ज्ञान जब होगा तब तक समय निकल चुका होगा यह बात सुनकर वह गुस्सा हो जाता है और घर से बाहर चला जाता है शायद उसे इस बारे में बात नहीं करनी है
उसे लगता है कि वह जो कर रहा है सही कर रहा है उसके पिता उसके पास आते हैं और कहते हैं कि आज मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं है तुम खेत पर जाना होगा खेत पर गेहूं पड़े हुए हैं और उन्हें तुम्हें आसानी से उठाकर घर लाने होंगे. अगर तुम यह समय पर करते हो. तो कोई भी नुक्सान नहीं होगा. वह आदमी कहता है की में यह काम कर सकता हु.
बारिश आती है :-
वह खेत पर चला जाता है. उसके बाद वह देखता है की यहां का मौसम बहुत अच्छा है. यहां पर ठंडी ठंडी हवा चल रही है. वह कुछ देर तक सो जाता है, बारिश आती है. वह देखता है कि बारिश की वजह से गेहूं भीग चुके हैं और अब पिताजी मुझे इस बारे में जरूर सुनाना चाहेंगे क्योंकि मैंने उनकी बात नहीं मानी
मैं इस काम को करना जानता था लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लग रहा था कि इसके लिए बहुत समय है इसलिए मैंने उन गेहूं को वहीं पर छोड़ दिया जिसकी वजह से बारिश शुरू हो गई और मैंने ध्यान नहीं दिया शायद ठीक कहते हैं कि समय पर किया गया काम ही काम आता है समय निकलने के बाद हम कुछ नहीं कर पाते हैं और आज उसे इस बात का ज्ञान हो गया था
समय बहुत अधिक महत्व रखता है अगर आप भी समय पर सभी काम करते हैं तो आपके जीवन में आने वाले परेशानियां बहुत कम हो जाएंगी. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है शेयर करे
लड़के को समय का ज्ञान नहीं मोरल कहानी
वह लड़का अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझ रहा था क्योंकि सोचता था कि
जब समय आएगा तब मैं अपने जीवन में कामयाब हो जाऊंगा जब तक समय नहीं आएगा
तब तक मैं कामयाब नहीं हो सकता इसलिए वह कोई भी मेहनत नहीं कर रहा था
उसे लगता था कि समय के अनुसार ही सब कुछ होता है
तभी साधु महाराज आते हुए नजर आते हैं वह उनके पास जाता है और कहता है कि
मुझे काफी समय हो गया है मैं कामयाब नहीं हो पा रहा हूं
मैंने जीवन में मेहनत भी की है लेकिन उसमें मुझे कोई भी सफलता नहीं मिली है
साधु जी ने उसकी पूरी बात सुनी और कहा कि
तुम जीवन में कामयाबी की ओर जाना चाहते हो
काम के लिए समय :-
क्या तुम्हें पता है कि तुमने अपनी कामयाबी के लिए कितना समय दिया है
वह लड़का कहता है कि मैं आपकी बात नहीं समझ रहा हूं
उस समय देने का मतलब क्या होता है जब तक समय नहीं आता है
तब तक वह काम नहीं होगा या मुझे उस काम के लिए समय देना होगा
साधु महाराज जी ने कहा कि तुम मेरी बात नहीं समझ रहे हो
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
जीवन में अगर तुम कोई भी कामयाबी पाना चाहते हो
उसके लिए तुम्हें समय देना होगा अगर तुम यह सोचते हो कि
मैं अपने आप ही सफल हो जाऊंगा जब समय आएगा तो ऐसा हो नहीं सकता है
इसलिए तुम्हें ही मेहनत करनी होगी जब तक तुम मेहनत नहीं करोगे
किसी काम को समय नहीं दोगे तो जीवन में तुम कामयाब कैसे हो सकते हो
अपनी मेहनत का फल :-
मुझे इस बारे में तुम पहले बताओ क्योंकि मैं तुम्हारी राय इस बारे में जानना चाहता हूं वह लड़का कहता है कि मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं मेहनत कर रहा हूं लेकिन मुझे अपनी मेहनत का कोई भी फल नहीं मिल रहा है तभी साधु महाराज जी ने कहा कि तुम कितनी मेहनत करते हो तभी वह लड़का कहता है कि मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं
उस काम के लिए समय का इंतजार करता हूं जब तक समय नहीं आएगा वह काम कैसे हो सकता है साधु महाराज जी ने उसके बाद सुनी और कहा कि ऐसा नहीं है जीवन में सफलता पाने के लिए आपको समय देना होगा जितना आप समय दे देते हो वह समय आप ही के काम आएगा जब आप किसी काम के लिए बहुत अधिक समय देते हैं उस पर मेहनत करते हैं
समय के अनुसार :-
उसके बारे में सोचते हैं उसकी परेशानियों का सामना करते हैं तभी आपके जीवन में सफलता सकती है लेकिन अगर आप सोचते हैं कि मुझे बिना मेहनत किए ही सब कुछ मिल जाए और मैं बैठा हुआ सिर्फ समय का इंतजार करूं कि वह समय कब अच्छा होगा तो मुझे सब कुछ मिल जाएगा समय अच्छा बुरा नहीं होता है आपको ही समझ ना होता है आप समय के अनुसार काम कीजिए समय दीजिए जब तक आप किसी काम को समय नहीं देंगे तब तक वह काम कभी पूरा नहीं होगा साथ ही मेहनत भी बहुत जरूरी होती है
समय का इंतजार करते हुए लोग सिर्फ इंतजार ही करते रहते हैं और उन्हें कुछ नहीं मिल पाता है इसलिए जीवन में अगर आप सफलता को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को समय देना होगा वह लड़का साधु जी की बात को समझ गया था कि मुझे मेहनत भी करनी है और उस काम के लिए समय भी देना है तभी मुझे सफलता मिल सकती है
जीवन में सफलता :-
अब वह लड़का समझ गया था और अपने काम की और आगे बढ़ने लगता है अपने काम में बहुत अधिक समय देता है और समय के बाद ही वह जीवन में सफलता को प्राप्त करता है इसलिए समय का इंतजार ना करें बल्कि समय को सही जगह पर प्रयोग करें और जीवन को समझने के लिए आपको अच्छे काम करने होंगे
जिससे कि आपके आने वाले जीवन में परेशानियां कम हो सकती हैं और सफलता को प्राप्त करने के लिए आपको अपने काम में मेहनत करनी होगी और उसे समय देना होगा तभी आप जीवन में सफल हो सकते हैं, अगर आपको यह दोनों समय की कहानी, Time motivational story in hindi पसंद आयी है. शेयर करे
Read More motivational story in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी
जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी