suvichar in hindi
समय हमारे लिए बहुत जरुरी है इसलिए हम समय के कुछ हिंदी विचार (suvichar in hindi) दे रहे है, जिनसे आपको समय हमारे लिए क्या महत्व रखता है इसके बारे में जानकारी मिलेगी, आपको यह जानकारी hindi suvichar जरूर पसंद आएगी
समय का महत्व हिंदी विचार :- Suvichar in hindi
वक्त से बड़ा कोई नहीं होता जीवन में ऐसे बहुत से काम है जो आपको वक्त रहते कर लेने चाहिए अगर एक बार वक्त निकल गया तो आप बिल्कुल भी नहीं कर पाएंगे हमारा जीवन हमें सिखाता है कि हमें वक्त के रहते हुए अपने कामों को निपटा लेना चाहिए अगर हमारा कोई काम अधूरा रह जाता है तो उसे समय रहते ही पूरा कर लेना जरूरी है अगर एक बार समय निकल गया तो उसे पूरा करने से भी कोई फायदा नहीं होगा
आपने किसी काम के बारे में सोचा और आपने सोचा कि वह मैं कल कर लूंगा और जब कल आया, आपने सोचा मैं कल कर लूंगा ऐसा करते-करते आपने उस काम को करने के लिए काफी दिन बिता दिए, लेकिन इतने दिन बीतने के बाद आपने सोचा कि मैंने पहले ही क्यों नहीं ऐसा किया था क्या आप यह सोचने के लिए आज सोच रहे हैं जबकि आपको पहले ही सोच लेना चाहिए था क्योंकि जो काम होना है उसे पूरा करना समय के अनुसार बहुत जरूरी है
कभी-कभी इंसान सोचता है कि मेरे लिए यह काम अभी जरूरी नहीं है जब समय आएगा जब मैं कर लूंगा लेकिन जो काम होना ही है उसको कर लेने में ही फायदा होता है आप अगर अपना समय बढ़ाते हैं तो इससे आपका समय बर्बाद होगा बचेगा नहीं क्योंकि हो सकता है कि आप जब वह शुरू करते हैं उस काम को करने के लिए तो है जल्दी हो जाता लेकिन आपने समय बीतने के बाद किया, हो सकता है यह आपका समय और खराब करेगा इसलिए समय रहते आपको अपने काम कर लेने चाहिए वक्त ही हमें सब कुछ सिखाता है समय के साथ चलना सिखाता है हम समय के साथ चलें यह हमारे लिए बहुत जरूरी है जो काम समय पर हो जाए वही अच्छा है.
अगर आपको यह hindi suvichar, suvichar in hindi पसंद आये है तो इन्हे आप Facebook पर शेयर कर सकते है, अगर आप हमे कोई भी सुझाव देना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है,
Read More-जीवन में सफलता कैसे लाये
Read More-हमें क्या करना चाहिए
Read More-विश्वास के हिंदी विचार
Read More-जीवन क्या है अच्छे विचार
Read More-अच्छे और सच्चे विचार
Read More-विद्यार्थी जीवन के विचार
Read More-कामयाब ज़िन्दगी के विचार
Read More-छोटा मगर अच्छा विचार
Read More-नए विचार जो बदले ज़िन्दगी
Read More-जीवन की सच्चाई क्या है