Surya namaskar in hindi
surya namaskar in hindi, surya namaskar mantra, सूर्य नमस्कार, सूर्य नमस्कार करने से मन और आत्मा दोनों को ही शांति मिलती है हमारी पृथ्वी पर जितने भी जीव जंतु हैं उनका अस्तित्व सिर्फ सूर्य से ही है अगर सूर्य नहीं है तो हमारा जीवन भी नहीं है सूर्य नमस्कार की क्रिया तो बहुत पहले जमाने से चली आ रही है सूर्य नमस्कार एक विधि ही नहीं बल्कि इसके पीछे छुपा हुआ कुछ विज्ञान के पहलू भी है
सूर्य नमस्कार इन हिंदी :- Surya namaskar in hindi
हमारे शरीर में जो नाभि केंद्र है उसका पूरा संबंध सूर्य से है अगर प्रत्येक व्यक्ति सूर्यनमस्कार को प्रत्येक दिन करता है तो उसका जो नाभि चक्र होता है उसमें बहुत ही विकास होता है और जिस विकास के कारण मानव का अंतर्ज्ञान भी बढ़ता ही रहता है पहले जमाने में सूर्य नमस्कार को बहुत ही महत्व दिया जाता था कहां जाता था कि प्रत्येक व्यक्ति को सूर्य नमस्कार करना चाहिए सूर्य नमस्कार से ही हमारे शरीर की बहुत सी क्रियाएं जुड़ी हुई होती हैं और वह फिर विकसित हो जाती है
अगर आप नियमित तोड़ पर प्रत्येक दिन सूर्य नमस्कार को हर सुबह करते हैं तो इससे आपके शरीर में बहुत सी बीमारियां दूर हो जाती है हमारे शरीर में रक्त संचार भी बहुत अच्छा हो जाता है पेट, हाथ, गला आदि समस्याओं से जुड़ी हुई सभी अंग हमारे प्रभावित होते हैं और धीरे-धीरे हो ठीक होने लगते हैं
vastu shastra tips in hindi
जब सूर्य नमस्कार आप करते हैं तो आपका पूरा शरीर प्रभावित होता है अगर आप चाहें तो सूर्य नमस्कार आप एक व्ययाम के तौर पर भी कर सकते हैं जब भी आप हर रोज सुबह अपने शरीर को ठीक रखने के लिए प्राणायाम और व्यायाम करते हैं तो उसी बीच में आप सूर्य नमस्कार को भी कर सकते हैं
सूर्य नमस्कार आप दिन के तीन पहर में किसी भी समय कर सकते हैं सुबह, दोपहर और शाम अगर आप सूर्य नमस्कार को हर रोज सुबह करते हैं तो इससे आपके शरीर में ताजगी और शरीर में उर्जा पूरी तरह से विकसित हो जाएगी और अगर आप इसे दोपहर में करते हैं तो उससे भी आपके शरीर के अंदर ऊर्जा भर्ती चली जाएगी
अगर आप तनाव से संबंधित समस्याओं से परेशान हैं तो आप सूर्य नमस्कार को शाम के वक्त करते हैं तो आप तनाव से मुक्ति पा सकते हैं जब भी आप सूर्य नमस्कार का प्रयोग करें तो उसी बीच में आप हल्के-फुल्के व्यायाम के साथ से कर सकते हैं अगर इसे समझा जाए तो सूर्य नमस्कार और व्यायाम की ही एक जुड़ी हुई कड़ी है
जिसको साथ में करने से आपका शरीर बहुत ही स्वस्थ हो जाता है सूर्य नमस्कार करने से आपका मन शांत हो जाता है और आप एक ही दिशा में बहुत अच्छी तरह से सोच विचार कर सकते हैं सूर्य नमस्कार हमारी चिंताओं को दूर करता है और हमारे मन को शांत करता है यह हमारी सहनशक्ति को भी बढ़ाता है
Vastu tips for home in hindi
अगर आप छोटे बच्चों को पहले से ही यह आदत डाल देंगे कि सूर्य नमस्कार उनके लिए कितना जरूरी है तो वह उनके दिमाग मन आदि को विकसित करने में बहुत सहायता देता रहेगा आज के दौर में हर इंसान समस्याओं से जुड़ा हुआ है उसी बीच अगर आप सूर्य नमस्कार को अपनाते हैं तो आपकी कुछ हद तक परेशानियां कम हो जाती हैं
सूर्य नमस्कार करने से हमारी मांसपेशियों में भी बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और वह बहुत ही अच्छी हो जाती हैं सूर्य नमस्कार दोनों के लिए ही बहुत उचित है पुरुष हो या महिला दोनों को ही करना चाहिए इसका प्रभाव दोनों पर समान रूप से पड़ता है
सूर्य नमस्कार करने से थायराइड ग्रंथि को अच्छा करने में मदद करता है सूर्यनमस्कार से आप चेहरे पर निखार ला सकते हैं झुर्रियों को कम कर सकते हैं और आपका शरीर भी बहुत सुंदर हो जाता है और उसमें उर्जा अपने आप विकसित हो रही होती है
surya namaskar in hindi, surya namaskar mantra, सूर्य नमस्कार करने के लिए आपको हर रोज सुबह खाली पेट उसके साथ व्यायाम भी करना बहुत जरूरी है अगर आप हर रोज सूर्य नमस्कार को अपनी जीवनशैली में अपना लेते हैं तो इससे आपके शरीर में होने वाले बहुत से प्रभावित अंग बहुत अच्छे हो जाते हैं और आप परेशानियों से भी मुक्त हो जाते हैं.
सूर्य नमस्कार मंत्र “surya namaskar mantra”
ॐ मित्राय नमः
ॐ रवये नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ खगय नमः
ॐ अदित्याग नमः
ॐ सवित्रे नमः
अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर जरूर करे और कमेंट करके भी हमे बताये.
इन्हे भी जरूर जानें:-