Story in hindi with moral for class 10
Story in hindi with moral for class 10, मुझे आज भी अच्छे से याद है उस वक़्त में कक्षा 10 में पढ़ता था. जब भी में स्कूल से आया करता था मुझे वह बूढी अम्मा नज़र आती है उसे नज़र से कम दिखाई देता था जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहती थी कभी कभी में उसकी मदद किया करता था मगर मुझे लगता था वह अंदर से भी बहुत दुखी रहती होगी.
कक्षा 10 की नयी मोरल कहानी :- Moral story in hindi for class 10
एक दिन में उसकी मदद कर रहा था वह बाजार से कुछ सामान लेकर आयी थी में बूढी अम्मा के पास के गया था मेने उनसे कहा की में आपकी मदद कर सकता था बूढी अम्मा कहती है की तुम बहुत अच्छे लड़के हो, क्योकि तुम मेरी मदद करने आये हो. मेने कहा की ऐसी कोई बात नहीं है आपको कम नज़र आता है इसलिए में मदद करने आ गया हु बूढी अम्मा कहती है की तुम कक्षा 10 में पढ़ते हो.
तुमने मेरी बहुत मदद मोरल हिंदी कहानी class 10 :-
तुम्हे पढ़ाई पर ध्यान रखना होगा क्योकि यही वह समय है जब इंसान अपनी जिंदगी को बनाता है शायद वह ठीक कह रही थी, बाते करते हुए हम दोनों घर आ गए थे उसके बाद बूढी अम्मा कहती है तुमने मेरी बहुत मदद की है मुझे नहीं लगता था की कोई मदद करता है क्योकि किसी के पास आज बात करने का भी समय नहीं है एक समय वह भी था जब लोग मिलने आते थे सभी बात करते थे,
देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी
लेकिन आज ऐसा नहीं है. उसके बाद में घर आ गया था मुझे आज अम्मा की बात याद आ रही थी वह दुखी इसलिए रहती है क्योकि कोई भी उनके पास नहीं आता है वह अकेली है शायद इसलिए दुखी है जीवन में हमेशा उन लोगो का साथ जरूर देना चाहिए जोकि अकेले रहते है शायद आपकी कुछ बात करने से उनका मन हल्का हो सकता है अगर आपको यह मोरल कहानी पसंद आयी है शेयर जरूर करे,
एजुकेशन क्यों जरुरी है Moral education story in hindi
जीवन में हम अगर अपनी एजुकेशन पर ध्यान देते है तो वह हमे अपनी मंजिल तक पहुंचा देती है यह आसान नहीं है मगर हम कुछ बातो का ध्यान रखकर यह सब कुछ कर सकते है हम पहले अपनी कहानी में आगे बढ़ते है जिससे हमे पता चल जाता है की यह एजुकेशन हमारे लिए जरुरी क्यों है
एक लड़का अपने गांव में रहता था, वह पढ़ने पर ध्यान अधिक देता था जबकि गवा वाले कहते थे की इससे कोई भी फायदा नहीं होने वाला है हम सभी अपनी खेती करते है इससे हमे खाने को मिलता है तुम्हारी एजुकेशन किसी काम नहीं आएगी, वह लड़का कुछ नहीं कहता है उसे यही लगता है हमे कुछ नहीं कहना चाहिए क्योकि हमारे पास अभी कोई शब्द नहीं है वह अपनी एजुकेशन पर ध्यान देता है
लड़का अपनी एजुकेशन के लिए :-
उसके पिता भी अपनी खेती करते थे वह कहते है की तुम अपनी एजुकेशन अच्छे से कर रहे हो तुम्हे गांव वालो की बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योकि शायद वह इसकी अहमियत को नहीं समझते है वह लड़का कहता है की आप चिंता न करे मुझे पता है उन्हें ज्ञान नहीं है इसलिए वह यह सब कुछ कहते है वह लड़का अपनी एजुकेशन के लिए शहर चला जाता है जब उसकी एजुकेशन पूरी होती है तो वह खेती करने के नए तरिके सीखकर आता है
क्योकि इससे फसल अच्छी होती है कौन सी फसल करनी चाहिए उसे अधिक ज्ञान हो गया था जब यह बात गांव वालो को पता अचली तो उन्हें बहुत बुरा लगता है क्योकि उन्होंने उसे बहुत बुरा कहा था वह लड़का कहता है की इसमें आपकी गलती नहीं है, क्योकि जब तक हम किसी बात को नहीं समझ पाते है तब तक वह हमे समझ नहीं आती है उस दिन से सभी को पता चल गया था एजुकेशन कितनी जरुरी है
जीवन में एजुकेशन क्यों जरुरी है :-
अब हम बात करते है की जीवन में एजुकेशन क्यों जरुरी है, अगर हम अपने जीवन में नयी दिशा की खोज कर रहे है, हमे एजुकेशन की जरूरत होती है वह ज्ञान जब तक हमे नहीं मिलता है तब तक हम जीवन में सही राह की खोज नहीं कर सकते है इसलिए एजुकेशन का होना बहुत जरुरी होता है हमे उम्मीद है आपको यह कहानी पसंद आयी होगी.
ईमानदारी (Honesty) की अच्छी Moral Story In Hindi
हम जीवन में कितनी ईमानदारी रखते है यह बात बहुत मायने रखती है
यह कहानी आपको पसंद आएगी इससे पता चलता है की हम कितने ईमानदार है,
क्योकि ईमानदारी होनी बहुत जरुरी है, अब हम अपनी कहानी में आगे बढ़ते है यह कहानी
एक आदमी की है जोकि बहुत ईमानदार था उसे लगता था की यह बहुत जरुरी होती है
वह कभी भी झूट नहीं बोलता था एक दिन वह अपने ऑफिस जा रहा था
कुछ समय बाद ही वह रुक जाता है
क्योकि उसकी बाइक बंद हो गयी थी. वह उसे देखने लगता है,
एक आदमी सायकिल से जा रहा था वह उस बाइक वाले के पास से गुजरा था
उसके पर्स गिर गया था वह बाइक वाला देखता है उस आदमी को आवाज लगाता है,
वह काफी दूर निकल गया था वह अपनी जल्दी से बाइक को स्टार्ट करता है
आपकी ईमानदारी :-
बाइक वाला उस आदमी की तलाश में जाता है सायकिल वाला अपने घर पहुंचने वाला था
वह बाइक वाला उस जगह पर आ गया था.
लेकिन वह आदमी नज़र नहीं आ रहा था वह अपने घर के अंदर चला गया था,
वह सभी से पूछता है की यह से सायकिल वाला कहा गया होगा
उसे एक आदमी बता देता है, वह बाइक वाला उस घर में जाने लगता है उसे कुछ आवाज आती है.
वह सायकिल वाला कहता है
समस्या दूर हुई नयी हिंदी कहानी
मेरा पर्स कही पर गिर गया है आज हमारे पास वही पैसे थे जिनसे घर का खर्च चल सकता था क्योकि आज मुझे वेतन मिला था वह दूकान का मालिक अब मुझे कुछ नहीं देगा क्योकि वह मुझे वेतन दे चूका है हमे उतना धन भी नहीं मिलता है जिससे हम घर का खर्चग चला सकते है पत्नी भी आज उदास लग रही थी तभी वह आदमी अंदर आता है. वह कहता है की आपका पर्स गिर गया था
दुनिया में कोई ईमानदार भी हो सकता :-
यह देखकर वह आदमी खुश हो जाता है उसे यकीन नहीं होता है की अजा की दुनिया में कोई ईमानदार भी हो सकता है वह आदमी उसका धन्यवाद देता है लेकिन बाइक वाला कहता है मुझे पता है जीवन में एक छोटी सी ख़ुशी की कीमत बहुत होती है मेने आपको आवाज भी लगायी थी मगर आपने नहीं सूना था इसलिए में जल्दी जल्दी आ गया था में आपको नहीं जानता था इसलिए घर में पहुंचे में थोड़ी मुश्किल आयी थी.
यह कहानी हमे बताती है जीवन में मदद करना बहुत अच्छी बात है, किसी का धन रखकर आपको क्या मिलेगा, इसलिए जिसका है उसे वापिस करने में जो ख़ुशी होती है वह आपको हमेशा याद रहेगी अगर आपको यह सभी Story in hindi with moral पसंद आयी है शेयर जरूर करे,
Read More short stories in hindi :-
में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी