Story in hindi for wait, इंतज़ार की हिंदी कहानी

Author:

Story in hindi for wait | Hindi kahani

Story in hindi for wait, इंतज़ार की हिंदी कहानी, एक मंदिर में पुजारी हर रोज पूजा किया करता था, उसका भगवान् पर पूरा विस्वास था, वह अपना ज्यादातर समय पूजा करने में ही बिताया करता था, वह हर रोज पूजा करने से पहले हमेशा भगवान् से यही कहता था, की आप के दर्शन हमे कब होंगे, वह भगवान के  दर्शन पाने के लिए बहुत ही उत्सुक था, लेकिन भगवान् से मिलना इतना आसान कहा था,

इंतज़ार की हिंदी कहानी :- Story in hindi for wait

Story in hindi for wait
Story in hindi for wait

Story in hindi, वह जब भी घर जाता था, तभी उसकी पत्नी यही कहती थी की तुम भगवान् की पूजा करते हो, but भगवान् ने हमे कुछ भी नहीं दिया है, वह हमे अधिकतर भूखा ही रखता है, अगर उसे हमारी फिक्रः होती तो वह हमारे लिए ऐसा नहीं करता है, पत्नी की बात सुनकर पंडित ने कहा की हमे ऐसी बात नहीं करनी चाहिए,

 

भगवान्  जो भी करते है वो सोचकर ही करते है, पत्नी ने कहा की हमे भूखा रखकर वो अच्छा करते है, क्या भगवान् को यह सब पसंद है, पंडित ने कहा की वो हमारे कर्म है जो हमे भूखा रखते है हमे अपने कर्मो के अनुसार ही फल मिलता है, इसलिए हमे अपने कर्मो पर ध्यान देना चाहिए, पत्नी की बात पंडित को अच्छी नहीं लग रही थी, but वो सच बोल रही थी, हमारे जीवन में दुःख तो है but इनका अंत कब होगा यह पता नहीं,

एक कहानी आदर

एक दिन मंदिर में पूजा हो रही थी, उस दिन बहुत से फल मंदिर में चढ़े थे, but पंडित को इन सब की कोई चाह नहीं थी, पंडित ने पूजा के बाद सभी फल गरीबो में बाट दिए, फलो को बाट कर पंडित घर चला गया था, पंडित का मन बहुत ही उदास था, क्योकि वह एक बार भगवान् को देखना चाहता था, वह जिसकी पूजा करता है उससे मिलना चाहता है,

अपनेपन की कहानी

जब पंडित घर जा रहा था, तभी उसकी मुलाकात एक गरीब आदमी से हुई, उस गरीब आदमी ने पंडित से कुछ माँगा, पंडित के पास थोड़े फल बचे हुए थे, जिसे वह घर ले जा रहा था, वह सभी  फल उसने उस गरीब आदमी को दे दिए, और घर की और चल दिया,जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने कहा की आज तुम कुछ नहीं लाये हो,

एक छोटी सी मदद की कहानी

पंडित ने कहा की मुझे गरीब आदमी मिला था, वह बहुत भूखा था इसलिए मेने उसे वह सभी फल दे दिए, पत्नी ने कहा की गरीब वो नहीं था, गरीब हम है जिन्हे आज खाना भी नसीब नहीं हुआ है, पंडी की आँखों में आंसू थे, Because भगवान् ने उसे ऐसा बनाया था की वह किसी को भी मना नहीं करता था, तभी दरवाजे पर कोई आया,

अकबर बीरबल की मजेदार नयी कहानियां

Story in hindi for wait, पंडित ने दरवाजा खोला सामने एक आदमी खड़ा था, पंडित ने पूछा की तुम कौन हो, में तुम्हे नहीं जनता हु, उसने कहा की हर रोज मुझसे मिलते हो और मुझे ही नहीं जानते, पंडित ने बहुत सोचा but उसे तो याद ही नहीं आ रहा था, तभी वो कुछ देर बाद वह से गायब हो चुके थे, तभी पंडित ने कहा की भगवान् मुझे से मिलने आये थे, पंडित का बहुत सा धन से भर चुका था, उसके पास अब सब कुछ था, पंडित को तो भगवान से मिलने की चाह थी जो अब पूरी हो चुकी थी,

 

दोस्त का इंतज़ार हिंदी कहानी :- Hindi kahani for wait

Hindi kahani for wait, वह अपने दोस्त का इंतज़ार कर रहा था, उसे लगता था, की वह एक दिन जरूर वापिस आयेगा, वह मंदिर में जाकर बैठ जाता है वह बहुत उदास लग रहा था उसकी उदासी देखकर पुजारी उसके पास आता है वह कहता है की तुम मुझे बहुत उदास लग रहे हो, क्या बात है, तुम मुझसे कह सकते हो, वह कहता है की बहुत समय बीत गया है, मेरा दोस्त मुझसे नाराज होकर चला गया था, मुझे लगता था, वह वापिस आएगा

सच्चे भरोसे की एक कहानी

but अब तो इंतज़ार करते हुए बहुत साल बीत गए है मुझे अब नहीं लगता है की वह वापिस आएगा कुछ दिन बाद मेरे बेटे की शादी है, मुझे लगता है की वह आयेगा but अब तो शायद मुझे उम्मीद भी नहीं है, उसकी बात सुनकर पुजारी कहता है की ऐसी बात नहीं है अगर वह तुम्हारा बहुत अच्छा दोस्त है, तो वह वापिस जरूर आएगा तुम्हारा इंतज़ार बेकार नहीं जायेगा हो सकता है की समय बीत गया है but वह भी तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हो, हो सकता है, की वह भी तुम्हारा इंतज़ार कर रहा हो, तुम्हे उसके पास जाना चाहिए मुझे उम्मीद है वह सभी नाराजगी भूल जायेगा

महात्मा और शेर की कहानी

आज पुजारी की बात सुनकर उसे लग रहा था की शायद वह ठीक कहते है मुझे ही जाना चाहिए यह बात बहुत समय की हो गयी है, वह अगले दिन ही अपने दोस्त के पास जाता है, वह उसके घर जाता है उसके दरवाजे पर खड़ा हो जाता है, दोस्त का इंतज़ार करते हुए बहुत समय हो गया है, आज उससे मिलना होगा, दरवाजा खुल जाता है उसका दोस्त सामने खड़ा था उसे देखकर वह बहुत खुश हो जाता है वह कहता है की आज तुम बहुत समय बाद यहां पर आये हो, मुझे लगता था की तुम भूल गए हो, अब वह दोनों बहुत अच्छे से बात करते है,

बीरबल और नगर की कहानी

Story in hindi for wait, वह सोचते है की हम दोनों अपने जिंदगी में बहुत साल बिना बात करे रह गए है, अगर हम यह पहले ही करते तो बहुत अच्छा होता but ऐसा नहीं होता है इंसान हमेशा यही सोचता है की उसकी गलती है, इसलिए वह कभी भी बता नहीं करता है जबकि बात करने से सभी समस्या दूर हो सकती है एक बार आपको भी शुरुआत करनी चाहिए, हो सकता है की आपकी समस्या अभी दूर हो जाये अगर आपको यह दोनों हिंदी कहानी पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे      

Read More Hindi Story :-

बीरबल ने बचाया अकबर को नयी कहानी

राजकुमारी और तितली की कहानी

परियों की नयी कहानी

जादुई जूते की कहानी

शेर और बकरी की कहानी

राजा और प्रजा की नयी किड्स कहानी