Story in hindi | Hindi short stories
सच की दो मोरल हिंदी कहानी :- Story in hindi
Story in hindi, यह कहानी है एक सच की, दो लोग आपस में झगड़ रहे थे, जब बात बहुत ज्यादा बढ़ गयी तो कुछ और लोग भी वहा पर आ गए, और पूछने लगे की क्या बात है आप दोनों क्यों लड़ रहे हो, उसमे से एक ने कहा की यह आदमी मुझे सच नहीं बता रहा है, में इससे बहुत बार पूछ चुका हु, लेकिन यह सच बताने के लिए तैयार नहीं है,
सच्चे भरोसे की एक कहानी
उसके बाद कुछ लोगो ने दूसरे से पूछा की बात क्या है, तुम उसे सच क्यों नहीं बता रहे हो, वह बोला की में बहुत बार बता चुका हु की में सच बोल रहा हु, लेकिन उन्हें मेरी बात पर यकीन ही नहीं हो रहा है, अब सभी लोग सोच में पड़ गए, की हमे अभी पूरी बात पता नहीं पहले सब कुछ पता कर ले तभी कुछ हल निकल सकता है,
दोनों लोगो से अलग-अलग पूछा गया, पहले ने बताया की उस आदमी ने मुह्जे एक काम बताया था, की इसे आज कर लेना, हम दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त है, लेकिन आज उसे मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा है, में उसे बता रहा हु की मेने वह काम पूरा कर लिया है जो तुमने दिया था, जबकि वह कह रहा है, की उसके पडोशी ने देखा था, की में किसी दूसरे काम से बहार गया था,
महात्मा और शेर की कहानी
लेकिन पहले मेने अपने दोस्त का बताया काम किया उसके बाद ही में अपने काम पर गया था, आज किसी दूसरे के कहने पर उसे मेरी बात पर विस्वास नहीं रहा, अब सभी लोगो ने बात को समझा और दूसरे आदमी के पास गए और पूछा की क्या तुमने पूरा पता कर लिया है की तुम्हारा बताया काम हुआ है या नहीं, उसने इस बात का पता नहीं लगाया था, और दूसरे के कहने पर उसने झगड़ा बढ़ा लिया था,
hindi short stories, story in hindi, उसने जब पता किया तो उसके दोस्त ने वह काम कर लिया था, अब इस बात से उसका दोस्त बहुत परेशान हो गया था, यह परेशानी हम सभी लोगो की है, हम सभी लोग बिना सोचे ही काम को कर लेते है, और बाद में बहुत पछताते है, इसलिए दुसरो की बात पर ध्यान न दे, पहले सब कुछ पता कर ले तभी आगे सोचे,
राजा और हीरे की नयी कहानी :- hindi short stories
जब राजा को यह पता चल गया था. उनके महल में से कीमती हीरा चोरी हो गया है.
उसके बाद राजा को बहुत गुस्सा आता है. लेकिन यह काम किसी चोर का नहीं था.
क्योकि महल में हीरे की चोरी हुई थी. लेकिन चोर बहार से नहीं आया था.
राजा को समझ नहीं आ रहा था. यहां पर कौन चोरी कर सकता है.
क्योकि महल के अंदर बहुत से लोग काम करते है. राजा ने सभी को बुलाया था.
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी
उसके बाद राजा ने कहा की अगर तुम मुझे यह बता सकते हो. की चोर कौन है.
जिसने हीरा लिया है. तो में उसे सजा नहीं दूंगा. लेकिन अगर वह मुझे बाद में मिल जाता है
तो उसे सजा मिल सकती है. यह सुनकर भी कोई जवाब नहीं देता है.
यह चोरी किसने की है. राजा ने सैनिक को बुलाया था.
उसके बाद कहा की तुम्हे हर आदमी की तलाशी लेनी है. उसके बाद कमरे की भी तलाशी लेनी है.
जिसने भी चोरी की है. पता चल जायेगा. सैनिक वही काम करता है.
लेकिन चोर नहीं मिलता है. यह चोरी करने वाला महल की रसोई में काम करता था.
उसने वह हीरा एक गोभी में छुपाया हुआ था. वह बहुत डरा हुआ लग रहा था क्योकि राजा सभी की तलाशी करा रहे है. इसलिए वह बहुत परेशान हो जाता है. राजा ने सभी को मौका दिया था. वह सच बता सकता था. लेकिन वह नहीं बता पाया था. वह आदमी हीरा ले चूका था. लेकिन वह उसे महल से बाहर नहीं निकाल सकता था. इसलिए वह सोचता है. की उसे यह बात राजा को बता देनी चाहिए. वह राजा के पास जाता है. राजा उस आदमी को देखते है. वह कहते है की अभी खाने का समय नहीं हुआ है.
पशु की भाषा हिंदी कहानी
वह कहता है उस हीरे को मेने लिया था मेरे बाबा बहुत गरीब है उनकी जमीन गिरवी रखी गयी है. इसलिए में उसे वापिस लेना चाहता था लेकिन जब आपने हीरे की बात सभी से पूछी थी में बहुत डर गया था. राजा ने जब यह सुना तो वह कहते है जब मेने सच को बताने को कहा था तब तुमने नहीं बताया था. इसलिए तुम्हे सजा भी मिल सकती है. लेकिन वह आदमी कहता है में जानता हु
hindi short stories, story in hindi, मुझे अब कोई परवाह नहीं है क्योकि मेने सच बता दिया है. राजा ने उसकी ईमानदारी को देखा था इसलिए वह उसे माफ़ कर देते है. उसकी जमीन भी वापिस हो जाती है. यह कहानी हमे कहती है की जीवन में सच जरुरी होता है क्योकि इससे आप बहुत समस्या से बच सकते है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.
Read More Story Hindi :-