सच्चे भरोसे की एक कहानी, story in hindi

Author:

 Story in hindi | Hindi story for kids

Story in hindi, ये कहानी आपको एकता के बारे मैं बताएगी, क्योकि कभी भी किसी पर एक दम से भरोसा नहीं करना चाहिए. कोई भी इंसान सदा ही भरोसे के लायक नहीं होता है. क्योकि आज के युग मैं कई प्रकार के लोग रहते है इस दुनिआ मैं. तो इसलिए हमे सदा ही सचेत रहना चाहिए.

सच्चे भरोसे की एक कहानी :- story in hindi

hindi story.jpg
story in hindi

स्कूल में शिष्यों की शिक्षा पूर्ण हो चुकी थी और आज उनका आखिरी दिन था . स्कूल की परम्परा के अनुसार टीचर अपने शिष्यों को आखिरी उपदेश देने की तेयारी कर रहे थे . जब सारे शिष्य स्कूल के कक्ष में इक्कठे हो गये तो टीचर ने अपना उपदेश देना शुरू किया . उनके हाथ में लकड़ी के कुछ खिलोने थे . उन्होंने शिष्यों को वो खिलोने दिखाते हुए बोले मेरे हाथ में जो ये खिलोने है आपको इन तीनो में से अंतर खोजना है , टीचर की आज्ञा पाकर शिष्य बड़े ध्यान से खिलौनों को देखने लगे .

राजा और मंत्री की कहानी 

वो तीनो लकड़ी के बने हुए खिलौने थे बिलकुल एक सामान दिखने वाले गुड्डे थे . जिनमे अंतर खोजना बहुत मुश्किल था . तभी एक शिष्य ने एक गुड्डे को परखते हुए कहा अरे ये देखो इसके कान में छेद है . यह संकेत काफी था इतने में सारे शिष्यों ने एक एक करके उन तीनो में अंतर खोज लिया . तो उन सबने टीचर से बोला कि टीचर इस गुड्डो में बस यही एक अंतर है एक के कानों में छेद है . एक के मुहं में और एक कान में छेद है और एक के केवल एक कान में छेद है . उनका जवाब सुनकर टीचर बोले बिलकुल सही कहा, अब टीचर ने शिष्यों को धातू का एक पतला तार देते हुए उसे गुड्डो के कान में डालने को कहा .

एक छोटी सी मदद की कहानी

शिष्यों ने वैसा ही किया तो क्या देखते है एक गुड्डे के कान से होते हुए वो तार दूसरे कान से निकल गया . एक और गुड्डे के कान से होकर वो तार मुहं से निकल गया . जबकि एक के कान में तार डालने पर वो कंही से नहीं निकला . इस पर टीचर ने उन्हें समझाया कि देखो इसी तरह तुम्हे जिन्दगी में तीन तरह के लोग मिलेंगे . एक वो जिनसे अगर तुम कुछ कहते हो तो वो एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते है ऐसे लोगो के साथ कोई भी बात तुम शेयर मत करना .

एक नाटक से सीख

Hindi story for kids, Story in hindi, एक वो लोग होंगे जो तुम्हारी बातें सुनकर किसी और के सामने जाकर कहेंगे ऐसे में उनसे कोई भी अहम् बात शेयर मत करना और एक वो होंगे जिनसे तुम कोई भी बात कहोगे. जिन पर तुम भरोसा कर सकते हो उसी तीसरे गुड्डे की तरह और उनसे तुम किसी भी बात के विषय में सलाह ले सकते हो . ऐसे लोग तुम्हारी ताकत बनेंगे . बस आपको लोगो की सही परख होना आवश्यक है . तो दोस्तों इसलिए कहाँ जाता है की भरोसा बड़ा ही सोच संभाल कर ही करना चाहिए. ताकि आपको कभी भी नुक्सान नहीं हो पाए.

 

शिक्षक का भरोसा हिंदी मोरल कहानी  :- hindi story for kids

अगर हम किसी पर भरोसा करते हैं तो उसके बाद हम उसमें भरोसे को देख सकते हैं

यह कहानी एक लड़के की है जो कि एक ही स्कूल में पढ़ता है

वह शिक्षक उसे हमेशा ही देखा करते हैं क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं देता है

इसलिए वह शिक्षक एक ऐसी योजना बनाते हैं

 

जिससे कि वह अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकता था वह लड़के को बुलाते हैं और कहते हैं कि

तुम पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हो और इस तरह अगर तुम अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दोगे

तो तुम जीवन में कभी भी कुछ नहीं बन बन सकते,  

वह लड़का अपने शिक्षक की बातें सुनता है और चुपचाप खड़ा रहता है

उसे लगता है कि शायद वह सही कर रहा है

लेकिन वह शिक्षक चाहते हैं कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें

जादुई बक्सा हिंदी कथा

इसलिए वह उसी योजना के अनुसार काम करते हैं

वह लड़के को बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम्हें मैं एक काम देता हूं और

यह काम पूरा हो जाना चाहिए अगर तुम यह काम कर सकते हो

तो मुझे तुम पर भरोसा हो जाएगा यह शब्द सुनते ही उस लड़के के मन में शायद ऐसी बात आ गई थी

जिससे कि वह सोच रहा था कि अगर शिक्षक मुझ पर भरोसा करते हैं

तो मुझे भरोसे का काम करना चाहिए

 

इसलिए वह शिक्षक के बताए हुए काम पर ध्यान देता है और शिक्षकों पढ़ाई का पाठ देते हैं जिसके बाद वह उसे अच्छे से पढ़ाई करके आता है और उससे शिक्षक सुनते हैं तो उन्हें जानकारी हो जाती है कि वह लड़का उनके भरोसे के लायक बन चुका है क्योंकि जब भरोसे की बात आती है तो लड़के के मन में विचार आ गया था कि मुझ पर टीचर का भरोसा होना चाहिए और मेर भरोसे को तोड़ नहीं सकता

महात्मा और शेर की कहानी

Hindi story for kids, Story in hindi, इसलिए जीवन में अगर कोई भी काम करना है तो तुम्हें अपने भरोसे पर करना चाहिए जब तुम अपने आप पर भरोसा करना सीख जाते हो तो उसके बाद तुम्हारे लिए कोई भी काम कठिन नहीं होगा अगर आपको यह कहानी पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं 

Read More Story in Hindi :-

गुलाब के फूल की कहानी

महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी

समय का महत्व

एक किसान की कहानी

पशु की भाषा हिंदी कहानी

उस पल की कहानी

एक महाराजा की कहानी

वो सोता और खाता था हिंदी कहानी