Story in hindi
सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी, story in hindi, hindi story, hindi kahani,यह सुनहरी पहाड़ी बहुत अच्छी लगती है मैं जब यहां पर आता हूं मुझे ऐसा लगता है कि इससे अच्छी जगह कहीं भी नहीं है मुझे इस जगह को देखना बार-बार बहुत अच्छा लगता है.
सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी :- story in hindi
अक्सर ऐसा होता था सभी दोस्त मिलकर इस पहाड़ी पर घूमने आया करते थे यह पहाड़ी उनके गांव से कुछ ही दूरी पर पड़ती थी जब भी शाम को सभी दोस्त खाली होते थे तो साथ में पहाड़ी के पास आ जाया करते थे और यह पहाड़ी उन्हें देखने में बहुत ही पसंद आया करते थे आज भी सभी दोस्त उस पहाड़ी पर आए थे सभी को बहुत अच्छा लग रहा था क्योंकि हवा भी ठंडी चल रही थी लेकिन तभी उन्होंने एक आवाज सुनी है आवाज किसकी है सभी लोग पहाड़ी के आसपास देखने लगे मगर कोई नजर नहीं आ रहा था वह आवाज फिर से आती है सभी लोग देखने लगते हैं मगर कोई नजर क्यों नहीं आ रहा
पहाड़ी के आसपास :-
सभी आपस में बात करते हैं कि यह क्या हो रहा है कि पहाड़ी से आवाज तो आ रही है मगर कोई नजर नहीं आ रहा उस आवाज को सुनकर सभी लोग पहाड़ी के तरफ देखते हैं यह आवाज किसी आदमी की लग रही है मगर यह कहां से आ रही है क्योंकि पहाड़ी बहुत ऊंचाई पर है और नीचे देखने पर भी बहुत ज्यादा डर लगता है उनमें से एक ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि शायद कोई पहाड़ी के आसपास है जो आवाज लगा रहा है और वह हमारी मदद लेना चाहता है लेकिन अगर उसे मदद नहीं मिली तो हो सकता है कि वे किसी मुसीबत में पड़ जाए
सभी दोस्त चारों ओर देख रहे थे और उन्हें एक आदमी नजर आ गया था वह आदमी नीचे लटक रहा था वह कह रहा था कि मुझे बचा लो मैं यहां पर फंस गया हूं सभी ने देखा तो ऊंचाई काफी नजर आ रही थी और गहराई तो दिखाई भी नहीं दे रही थी सभी दोस्त यही सोच रहे थे कि उसे कैसे बचा है क्योंकि वह बहुत ही नीचे नजर आ रहा है और पता नहीं कब तक वह अपने आप को संभाल के रख सकता है सभी दोस्तों ने कहा कि आप चिंता ना करें आप अपने हाथ बिल्कुल भी मत छोड़ना हम जरूर कुछ ऐसा करेंगे जिससे आपको ऊपर खींच लिया जाएगा
एक दोस्त कहने लगा :-
वह आदमी कह रहा था कि जल्दी करो मैं काफी देर से यहां पर हूं और मदद के लिए बुला रहा हूं उनमें से एक दोस्त कहने लगा कि मैं कहीं से रस्सी का इंतजाम करता हूं तब तक उस आदमी से बात करते रहना कहीं वह नीचे ना गिर जाए और वह रस्सी लेने के लिए चला गया कुछ देर बाद वह रस्सी लेकर आया और वह रस्सी से भी ने पकड़ लिया नीचे फेंक दी उस आदमी ने उस रस्सी को पकड़ा और धीरे-धीरे करके वह ऊपर आ गया वह आदमी कहने लगा कि आज तुम्हारी वजह से मेरी जान बच गई
मैं तो बहुत ही मुसीबत से यहां पर था मुझे तो ऐसा लग रहा था कि कोई शायद मेरी मदद करने के लिए नहीं आएगा लेकिन तुमने मेरी आवाज सुन ली और मुझे देख लिया और इस तरह तुमने मुझे बचा लिया सभी ने पूछा कि तुम यहां पर किस तरह पहुंच गए थे हमें पूरी बात बताओ वह आदमी कहता है कि यह देखने में पहाड़ी बहुत सुंदर नजर आती है और लगता भी है कि यह बहुत सुंदर है मगर ऐसा नहीं है जो पहाड़ी सुंदर दिखाई देती है वह खतरनाक भी हो सकती है मैं इस पहाड़ी पर घूमने आया था मुझे घूमते हुए काफी अच्छा लग रहा था लेकिन अचानक ही मेरा पैर फिसल गया और मैं नीचे की ओर जाने लगा और जैसे ही मैं नीचे जा रहा था
हमारा दिमाग कहता है :-
तभी मैंने पेड़ को पकड़ लिया और पेड़ को पकड़कर वहीं पर लटक गया तब से मैं मदद के लिए बुला रहा था लेकिन कोई भी यहां नहीं आया था वह सभी कहने लगे कि हम यहां पर हर बार आते हैं और आज शाम को हमारा मन कर रहा था यहां पर आने के लिए इसलिए हम यहां पर घूमने के लिए आ गए और आपकी आवाज सुनी तभी हमने नीचे देखा तो आप यहां पर थे वे आदमी कहने लगा कि जो चीजें जैसे दिखाई देती है वैसे ही वह होती नहीं है हमारा दिमाग कहता है कि यह बहुत अच्छी चीजें हैं लेकिन बहुत खतरनाक होती जितनी वह बहुत अच्छी दिखाई देती
परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी
मैं भी यहां पर आया था और मुझे भी यह जगह बहुत पसंद थी लेकिन जब से मैं नीचे आ गया हूं तब से मेरा मन बिल्कुल भी यहां पर आने के लिए नहीं कर रहा है मुझे तो ऐसा लगता है कि अब यहां से जल्दी से जल्दी निकल जाना चाहिए तो ही अच्छा होगा वह आदमी कहने लगा कि तुम्हें भी यह बात ध्यान देनी चाहिए कि यहां पर बार-बार नहीं आना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही खतरनाक जगह कोई नहीं जानता कि मुसीबत में सभी लोग पड़ जाएं बहुत से लोग इस बात को नहीं समझते हैं क्योंकि वह सोचते हैं जब तक हम खुद मुसीबत का सामना नहीं कर लेते हैं तब तक वहीं यकीन नहीं करते हैं
यह बहुत ही खतरनाक जगह है :-
लेकिन मेरा मानना यही है कि यहां पर आना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है जैसा कि मेरे साथ हुआ था मैं भी यहां पर घूमने आया था मेरा पैर कब फिसल गया मुझे कुछ भी पता नहीं लग चला और मैं नीचे चला गया और मदद मांगने लगा मदद नहीं आती तो मेरा क्या होता है यह तुम सोच सकते हो सभी दोस्त आदमी की बात सुन रहे थे क्योंकि वह समझ चुके थे कि यह बहुत ही खतरनाक जगह है सुंदर भले ही दिखाई देती है लेकिन यहां पर मुसीबतें बहुत ज्यादा है
जीवन की सीख :-
अगर आपको यह लगता है की यह कहानी सुनहरी पहाड़ी की नयी कहानी, story in hindi, hindi story, hindi kahani, आपको पसंद आयी है तो आप इसे शेयर भी कर सकते है यह कहानी हमे कुछ बाते सिखाती है जोकि हमारे लिए बहुत जरुरी भी है इसलिए जब भी ऐसी जगह पर जाए तो हमेशा सतर्क रहना चाहिए.
Read More Hindi Story :-
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी