तलाक का एक किस्सा, stories in hindi

Author:

stories in hindi

यहां पर हमने दो कहानी दी है, दोनों ही कहानी आपको पसंद आएगी, एक कहानी में तलाक की बात होती है, दूसरी कहानी में हमे यह पता चलता है की जब भगवान् किसी की मदद करते है तो उस पर उनकी हमेशा कृपा होती है

तलाक का एक किस्सा : stories in hindi

hindi story.jpg
stories in hindi

एक दिन एक गाव मैं एक आदमी रहता था वो अपनी पत्नी से बड़ा परेशान था रोज रोज की चिक चिक से बहुत दुखी हो गया एक दिन वो गाव के प्रधान के पास गया और बोला की प्रधानजी मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए मैं बहुत परेशान हो गया हू.उस आदमी से प्रधान जी ने पूछा की आपकी पत्नी का क्या नाम है आदमी ने कहा की मुझे पता नहीं ,प्रधान जी बड़े हैरान हुए और उन्होंने पूछा की आपकी शादी को कितने साल हो गए, आदमी ने कहा की साल हो गए

Read More-नयी यादों के पल कहानी

प्रधान जी ने कहा की इतने साल हो गए फिर भी आप अपनी पत्नी का नाम नहीं जानते ऐसा कैसे हो सकता है इस पर आदमी ने कहा की हम साथ जरूर रहते पर समाजिक तोर पर हमारा नाता नहीं है बस साथ ही रहते हैआप लोग शायद इस आदमी को पागल समझ रहे होंगे पर ऐसा ऐसा नहीं है पति पत्नी का आपस मैं एक रिश्ते के तोर पर ही नहीं सादगी से निबाहये, जिससे की एक दूसरे की बात को पूरी तरह से समझ सके तभी ये रिश्ता सही तरह से निभ सकेगा

सच्चा भक्त : stories in hindi

एक व्यपारी के पास एक व्यक्ति काम करता था उस व्यक्ति पर व्यापारी को बहुत विस्वास था व्यापारी हमेशा सरे काम उसी व्यक्ति से कराता था व्यक्ति भगवान का बहुत बड़ा भक्त था और भजन कीर्तन मैं हमेशा भाग लेता था एक दिन उस व्यक्ति ने व्यापारी से श्री जगन्नाथ यात्रा के लिए कुछ दिन का अवकाश मागा

व्यापारी ने हां कह दी और कहा की मैं तो व्यपार के काम मैं हमेशा वयसत रहता हु और कहि जा भी नहीं पाता हु इसलिए तुम मेरी तरफ से ये ५० रुपए चढ़ा देना व्यक्ति ने पैसे लिए और यात्रा पर चल दिया व्यापारी को उस पर पूरा विश्वास था. कई दिन पैदल चलने के बाद वह श्रीजगनाथपूरी के मंदिर पहुचा, वह पर उसने देखा की कुछ भक्त भजन कीर्तन हरी का नाम लेर हेथे वो व्यक्ति उनके भजन कीर्तन मैं लीन हो गया सभी भक्त की आँखे भजन कीर्तन मैं भीग चुकी थी और सबके भजन करने से ओठ सुख चुके थे उन्हें देखकर उसने देखा की

Read More-जीवन में बहुत दुःख है कहानी

सभी भूखे लग रहे थे उसने सोचा की इन भक्तो को भोजन करा दू , तो उसने ४८ रुपए का भोजन करा दिया और २ रुपये बच गए व्यक्ति ने सोचा की २ रुपए बच गए इन्हे श्री जगनाथ जी के चरणों मैं चढ़ा दूंगा, भक्त ने व्यापारी के बचे २ रुपए चढ़ा दिए और वापिस आने लगा, व्यापारी के सपने मैं श्री जगन्नाथ जी सपने मैं आये और बोले की मुझे तुम्हारे ४८ रुपए मिल गए सुबह व्यापारी ने सोचा की २ रुपए का उसने क्या किया, कही कहा तो नहीं लिए या उसने कही खर्च कर दिए ऐसे विचार उस व्यक्ति के मन मैं आने लगे और सोचा जब वो आएगा तो जुरु पुछुगा की उसने बाकि पैसे क्या किया.

Read More-जीवन में मेहनत की कहानी

व्यक्ति जब आया तो बोला की मैने पैसे चढ़ा दिए व्यापारी ने पूछा की तुमने पुरे पैसे नहीं नहीं चढ़ये बाकि के पैसे का क्या किया तुमने, भक्त ने सारा किस्सा बता दिया की क्या हुआ था यह सुनकर व्यापारी बड़ा खुश हुआ और पैर स्पर्श करके कहा की तुम सके भक्त हो जिसके कारन मुझे भगवान के दर्शन हुए,जहा सच्चे भक्त होते है वही भगवान बस्ते है भगवान् उन सबकी मदद करते है जो दूसरे की मदद करते है अगर आप भी दूसरे की मदद करेंगे तो भगवान् आपकी हर समस्या को आसानी से हल कर सकते है

Read More-जीवन में पढ़ाई का स्थान कहानी

सच्चा भक्त कहानी और तलाक का एक किस्सा, stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये.

Read More Hindi Story :-

Read More-एक अनोखी अंगूठी की कहानी

Read More-घर बड़ा नहीं था मगर अच्छा था कहानी

Read More-वह कहा से आया होगा कहानी

Read More-एक पुरानी लोक कथा

Read More-बहुत समय बाद वापिस आ गया कहानी

Read More-सभी का अच्छा करो हिंदी कहानी

Read More-मुझसे मिलने वह आ गया एक कहानी

Read More-बातों से कुछ नहीं होगा एक कहानी

Read More-अहम फैसले की कहानी

Read More-डर आज भी लगाता है कहानी

Read More-समय बदल सकता है कहानी

Read More-सही समझ बहुत जरुरी है कहानी

Read More-परेशानी क्या कम हो सकती है कहानी

Read More-किताबें कुछ कहती है कहानी

Read More-अच्छाई सभी में होती है कहानी

Read More-जिंदगी में धैर्य की कहानी

Read More-अनमोल जिंदगी की हिंदी कहानी

Read More-भविष्य की खोज हिंदी कहानी

Read More-जीवन की अच्छी बातें कहानी

Read More-उसने आखिर पूछ लिया कहानी