Short story in hindi
हमे अपने जीवन में सही राह कहानी (short story in hindi) अपनानी चाहिए, उसके लिए आपको सही राह की तलाश करनी होगी, हमारी कहानी भी यही बताती है, आपको यह कहानी जीवन की सही राह कहानी, short story in hindi पसंद आएगी,
जीवन की सही राह कहानी : short story in hindi
short story in hindi, एक बार एक महोदय पहली बार किसी गांव में गए थे, जब उनकी ट्रैन स्टेशन पर गयी तो वह अपने डिब्बे में से उतर गए और किसी को तलाशने लगे थे, वह बहुत समान अपने साथ लेकर आये थे, उन्हें कुछ दुरी पर एक तांगे वाला दिखाई दिया था, वह उसके पास गए और उसने गांव में जाने के लिए पूछा था,
उस तांगे वाला ने कहा की में आपको वहा पर छोड़ दूंगा लेकिन उसके लिए आपको दस रूपये देने होने, महोदय बोला की यह तो बहुत जयादा है मुझे ऐसा लगता है की गांव ज्यादा दूर नहीं है, में इससे अच्छा तो पैदल ही चला जायूँगा, वह महोदय पैदल ही चल पड़े लेकिन उन्हें गांव का रास्ता नहीं पता था, धुप बहुत तेज हो रही थी, कोई पास में भी नहीं दिख रहा था,
उनके सामने चार रस्ते आये और वह मध्य यही सोचने लगे की मुझे किस रस्ते पर जाना चाहिए, उन्हें कोई भी नहीं दिख रहा था, उन्होंने ने अपने आप ही फैसला किया और चल पड़े, जब कुछ दुरी पर वह पहुंचे तो सामने से एक तांगे वाला आ रहा था, उन्होंने ने उसे रोका और पूछा की आप बता सकते है की यह गांव कहा है, उसने कहा की आ तो गलत आ गए है,
यह गांव दूसरी और पर है, आप गलत राह पर चल रहे थे, महोदय बहुत परेशान हो गए थे, और यह सोच रहे थे, की अगर में उसी तांगे वाला के साथ चला जाता तो कितना अच्छा होता अगर हम किओ भी फैसला या कोई भी ऐसी राह अपनाते है जिसका पता नहीं होता है, तो हमे बहुत परेशानी होती है, इसलिए जीवन में कभी भी कोई भी राह अपनाने से पहले सोच विचार कर ले, तभी कोई नयी राह पर चले
यह कहानी हमे यही सिखाती है, की जीवन में हमे कोई भी काम अगर शुरू करना है तो पहले उसके बारे में अनेक जानकारी को इकट्ठा करे और विचार करे तभी उस काम को करे क्योकि अगर आप बिना सोचे कुछ भी करते है तो हमेशा मुसीबत में पड़ जाता जाते है, इसलिए आपको हमेशा विचार करके ही आगे बढ़ना चाहिए.अगर आपको यह कहानी जीवन की सही राह कहानी, short story in hindi पसंद आयी है तो आगे भी शेयर करे और हमे भी बताये,
जीवन की समस्या हिंदी कहानी :- short story in hindi
short story in hindi, मेरे जीवन में समस्या के सिवाए कुछ भी नहीं है, में सोचता था जीवन की समस्या कम हो जाएगी मगर मुझे ऐसा आहोता हुआ बिलकुल भी नहीं लग रहा है यह तो बढ़ती जा रही है कम होने का नाम भी नहीं ले रही है जीवन मुसीबत का नाम है जब जीवन मिला है तो समस्या भी साथ में आती है, मगर जब समस्या अभूत अधिक बढ़ जाती है तो जीवन भी मुसीबत लगने लगता है
उन सभी समस्या से कैसे बाहर निकला जाए यह बात मुझे समझ नहीं आ रही थी. क्योकि यह समस्या कम नहीं थी अब परिवार में भी समस्या बढ़ रही थी, ऐसा लगा रहा था सभी की कुछ छोटी जरूरत भी पूरी नहीं होगी, अगर ऐसा ही चलता रहा तो यह जीवन हमारे ऊपर समस्या बन कर रह जायेगा खुशिया तो अब नज़र भी आने वाली नहीं है, क्योकि जब तक घर में सभी जरूरत का समान नहीं मिलता है तब तक कुछ भी नहीं होगा जो काम में कर रहा हु उसमे भी सफलता कही नज़र नहीं आ रही है, यह कब तक चलेगा कुछ समझ नहीं आ रहा है
अब ऐसा लगता है की जीवन में ऐसे ही चलने वाला है कभी कहने को मिल जाता है कभी ऐसा लगता है की आज कुछ भी नहीं बन पायेगा परिवार वाले कुछ नहीं कहते है मगर मुझे पता है सभी अंदर से बहुत दुखी है, उनकी यह समस्या कम करने की पूरी कोशिश करता हु मगर हर रोज हर जाता हु सुबह की नयी रौशनी फिर से कहती है की आज जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है मगर मुझे पता है शाम होते होते यह जिंदगी बड़ी उलझन में पड़ जायेगी, कुछ नहीं होगा सब कुछ वैसा ही चलता जायेगा
short story in hindi, जीवन में हम सभी बहुत कुछ सोचते है मगर कुछ भी अच्छा नहीं होता है जो भी सोचा होता है वह सब कुछ बेकार ही जाता है क्योकि हमारा सपना कभी भी पूरा नहीं होगा, लेकिन जीवन की सभी समस्या को साथ में लेकर हमे चलना ही होगा, अपने वह सपने देखने ही होंगे जिन्हे हम पूरा करने की सोचते है शायद यह हमारा सपना पूरा ही हो जाये
Read More Short Story in Hindi :-