Short stories in hindi | story in hindi
short stories in hindi, ये कहानी एक गरीब किसान की है, जो की बहुत ही ज्यादा गरीब तो है ,साथ ही बहुत मेहनती भी है. उसकी मेहनत की दास्तान ही इस कहानी का रियल मोटिव है. तो क्या होता है इस कहानी मैं अब हम आपको बताते है. ये बात कई साल पुरानी है. किसी राज्य में एक राजा हुआ करता था. राजा ने एक बार अपने राज्य के लोगों की परीक्षा लेनी चाही. एक दिन उसने क्या किया कि सुबह सुबह जाकर रास्ते में एक बड़ा सा पत्थर रखवा दिया.
गरीब किसान की कहानी :- short stories in hindi
अब तो सड़क से जो कोई भी निकलता उसे बड़ी परेशानी हो रही थी. लेकिन कोई भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं कर रहा था . राजा यह सब छुपकर देख रहा था, कुछ देर बाद उसके राज्य के मंत्री और अन्य बड़े बड़े और धनी लोग भी वहाँ आए but किसी ने भी पत्थर हटाने की कोशिश नहीं की बल्कि सभी राजा को ही गालियाँ दे रहे थे कि रास्ते में इतना बड़ा पत्थर पड़ा है और राजा इसे हटवा क्यूँ नहीं रहा है. कुछ देर बाद वहाँ एक ग़रीब किसान आया जिसके सर पे बड़ा सा सब्जी का गट्ठर रखा हुआ था जब वह पत्थर से गुज़रा तो उसे वजन की वजह से काफ़ी परेशानी हो रही थी.
सच्चाई कितनी है एक कहानी
तो उसने अपने सर से सब्जी की गठरी उतारी और पत्थर को पूरी ताक़त से हटाने में जुट गया. वो पत्थर बहुत बड़ा था but किसान ने हार नहीं मानी और कुछ ही देर में रास्ते से पत्थर हटा दिया. जैसे ही वो वहाँ से चला उसने देखा की पत्थर वाली जगह पर एक थैला पड़ा हुआ था जोकि राजा ने पत्थर के नीचे छुपा दिया था.
14 दिन में परीक्षा एग्जाम की तैयारी कैसे
short stories in hindi, story in hindi, किसान ने थैला खोला तो देखा उसमें सोने के 10000 सिक्के थे और एक पत्र था जिसमें लिखा था, पत्थर हटाने वाले को राजा की ओर से इनाम. अब तो किसान फूला नहीं समा रहा था.तो दोस्तों इससे पता चलता है की एक अमीर आदमी से एक गरीब आदमी की सोच कितनी सकारात्मक होती है और जबकि अमीर बहुत ही आलसी इंसान हो जाता है. गरीब किसान की कहानी, short stories in hindi, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो आगे भी शेयर कर सकते है
किसान के लालच की हिंदी कहानी
“किसान” बहुत लालची हो गया था, जबकि उसे लालच नहीं करना चाहिए था अगर वह लालच न करता तो शायद बहुत अच्छा होता, उसके लालच की वजह से ही वह समस्या में पड़ गया था, यह कहानी हमे कहती है की जीवन में लालच से हमेशा दूर रहे, जब वह “किसान” अपने खेत के काम को पूरा करके आ रहा था तो उसे बहुत सारा सोना नज़र आता है, अभी शाम हो चुकी थी, उसके सामने सोना पड़ा हुआ था, देखने में ऐसा लग रहा था, की यह सोना किसी ने रखा है,
एक मजाक की लघु कहानी
मगर यह सोना रखने वाला कौन होगा, वह लालची “किसान” को तो अब सोना ही नज़र आ रहा था, वह उस सोने को उठाने के लिए आगे बढ़ता है, वह उस सोने को लेता है, उसके बाद वह सोने को लेकर जाने लगता है, आज उसके पास बहुत अधिक सोना हो गया था, वह उस सोने से बहुत खुश था, आज वह अपने आपको अमीर से कम नहीं समझ रहा था, उसके बाद वह जाने लगता है तभी कुछ आवाज आती है, वह “किसान” देखता है की यह आवाज किसकी है, वह चोर थे वह सोना उन्होंने चुराया था यह बात “किसान” नहीं जानता था,
उन चोरो को वह सोना नहीं मिलता है क्योकि वह तो “किसान” ले गया था, वह “किसान” नहीं जानता था, की वह चोरी किया हुआ सोना था, जब “किसान” घर जाता है तो कुछ लोग उसके घर पर आये हुए थे वह कुछ बात करने आये थे, वह उस घर के बारे में बात कर रहे थे जिसके यहां पर चोरी हुई थी, गांव में सभी लोग बहुत परेशान थे क्योकि घर में चोरी हुई थी, यह चोरी किसने की थी, इस बारे में चर्चा कर रहे थे तभी “किसान” के पास बहुत अधिक सोना नज़र आता है,
गली नंबर तीन की कहानी
short stories in hindi, वह गांव वाले पूछते है की यह सोना तुम्हारे पास कैसे आया है यह तो चोरी हुआ था, यह सुनकर वह “किसान” डर जाता है क्योकि उसे पता नहीं था की यह सोना चोरी हुआ था, सभी लोग उस “किसान” को ही देख रहे थे, क्योकि उन्हें लग रहा था की यह चोरी किसान ने की है, वह “किसान” मना करता है क्योकि “किसान” ने यह चोरी नहीं की थी, वह कहता है की यह तो मुझे रास्ता में मिला था, मगर कोई भी यकीन नहीं कर रहा था, आज “किसान” समझ गया था की अगर वह लालच नहीं करता तो शायद उसके बारे में ऐसा नहीं सोचा जाता, इसलिए जीवन में कभी भी लालच नहीं करना चाहिए,
गरीब किसान और सोने के पत्ते
short stories in hindi, वह किसान बहुत गरीब था, उसे लगता था की आज उसे भी उसे भूखा ही रहना पड़ेगा उसकी पत्नी आती है और कहती है की आज भी हमे खाना नहीं मिलेगा Because हमारे पास कुछ भी नहीं है तभी किसान कहता है की हमे जब तक इंतज़ार करना होगा जब तक भगवान हम पर प्रसन्न नहीं होते है Because उन्हें हमारा दुःख में होना अभी अच्छा लगता होगा, रात हो गयी थी किसान सो गया था तभी किसने को आवाज आती है वह उठ जाता है
एक लघु कथा मेरा भाई
वह देखता है की यह आवाज तो बाहर से आ रही है किसान खिड़की के पास जाता है but कोई नहीं होता है but यह आवाज तो आ रही है वह कौन सी जगह है जिस जगह से आवाज आ रही है तभी किसान बाहर जाता है वह देखता है की उसका पौधा अचानक ही चमक रहा है यह बहुत तेज चमक रहा है उसके पत्ते सोने के बन गए है वह उन पत्तो को तोड़कर अंदर ले जाता है अपनी पस्त्नी को दिखा देता है वह देखती है की यह तो सोना है वह बाहर आकर देखती है तो वह पौधा चमक रहा था उसमे और भी सोना है
सब कुछ मिला नहीं था हिंदी कहानी
short stories in hindi, story in hindi, वह सभी पत्तो को तोड़ देते है अब उनके पास धन की कमी नहीं थी Because वह पत्ते सोने के थे वह पेड़ अब चमक नहीं रहा था Because उसके पत्ते तोड़ लिया गए थे अब उन्हें पता था की जब भी पत्ते आयेंगे वह सोने के होंगे यह सब कुछ भगवान ने किया था वह उनकी परीक्षा ले रहे थे हमे भगवान पर यकीन होना चाहिए अगर आपको यह short stories in hindi, story in hindi, पसंद आयी है तो जरूर शेयर करे.
किसान और हीरे की अंगूठी की कहानी
short stories in hindi, किसान का लड़का आता है वह कहता है की मुझे भी खेत की और जाना है किसान जानता है की घर में उसका लड़का अकेले ही रह जाता है इसलिए वह उसके साथ चल सकता है किसान की जन्दगी बहुत कठिन हो गयी थी वह अपने लड़के की देखभाल करता था साथ ही खेत पर उसे काम भी था उसके बाद खाना बनाना बहुत मुश्किल से सब कुछ चल रहा था वह कुछ नहीं कर सकता था, वह जानता था, की वह इससे अधिक कुछ नहीं कर सकता है,
गरीब का हिस्सा हिंदी कहानी
किसान का लड़का अभी बहुत छोटा है उसके सामने अभी बहुत बड़ी जिंदगी पड़ी है, वह जानता है की अगर वह उसके बारे में नहीं सोचता है तो वह कुछ नहीं कर पायेगा, इसलिए वह उसके बारे में आज ही सोचेगा कुछ देर बाद वह दोनों चले जाते है वह लड़का खेत पर बैठ जाता है किसान काम करना शुरू कर देता है, इस तरह दोहपर हो जाती है, दोनों को भूख लगती है, किसान अपने साथ कुछ खाना लाता है, Because वह जानता है की कुछ समय बाद लड़के को भूख लगती है, वह दोनों खाना खाते है लड़के को प्यास लगी थी, but वह पानी नहीं लाए थे,
किसान कहता है की में नदी से पानी लाता हु, किसान नदी के पास जाता है उस जगह पर एक अजीब मछली नज़र आती है वह बहुत चमक रही थी, वह किसी जाल में आ गयी थी किसान उसे बाहर निकाल देता है वह बहुत खुश हो जाती है Because किसने ने उसे बचाया था जब मछली वापिस जाती है तो किसान को एक अंगूठी देती है, किसान उसे देखता है वह हीरे की होती है, किसान की जिंदगी बदल गयी थी वह उसे बेचकर अपने लड़के को पढ़ा सकता था, जिससे उनकी परेशानी भी दूर हो सकती है
में कमजोर नहीं हू कहानी
short stories in hindi, story in hindi, आगे चलकर किसान ने वही किया था उसने अपने लड़के को पढ़ने भेज दिया था वह जानता था अगर वह यहां पर रहता है तो शायद कुछ नहीं कर पायेगा किसान ने अपने लड़की की जिंदगी को बदल दिया था यह कहानी हमे यही बात कहती है की जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इसलिए जीवन को बेहतर बनाये, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे,
Read More Hindi Story :-
गर्मी में मुसीबत की हिंदी कहानियां
जिंदगी में धैर्य की कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी
बात की गहराई कहानी
महात्मा और शेर की कहानी
महात्मा बुद्ध और भिखारी की कहानी