साधू की पद यात्रा की हिंदी कहानी, short stories hindi

Author:

Short stories hindi | Hindi moral stories

Short stories hindi, एक साधु महाराज अपने जीवन में यात्रा कर रहे थे यात्रा के दौरान वे एक नगर में आए और राजा से मिले राजा को पूरी बात बताई कि मैं हर जगह जा जा कर सभी लोगों को यह बता रहा हूं कि कैसे अपना जीवन वह सुखी कर सकते हैं.

साधू की पद यात्रा की हिंदी कहानी :- Short stories hindi

short stories.jpg
short stories hindi

राजा को यह बात बहुत अच्छी लगी और राजा ने कहा कि आप हमारे मेहमान हैं आप हमारे यहां पर ठहरिये जब तक कि यहां पर हैं  तब तक आप हमारे मेहमान बन कर रहिए साधु महाराज ने राजा की बात मानी और उनके महल में ठहर गए, महाराज हर दिन सुबह प्रचार में निकल जाते हो और सभी का जीवन सुख में बनाने के लिए प्रवचन देते इस तरह लोगों का जीवन भी वह बहुत अच्छा और बेहतर बनाने में मदद कर रहे थे राजा को भी बड़ी खुशी थी कि ऐसे  साधु महाराज आए हैं

बीरबल और गरीब आदमी की कहानी

 जो की सभी को ज्ञान बांट रहे हैं सभी को सही राह दिखा रहे हैं चलते-चलते काफी दिन बीत गए आ गए साधु महाराज जी ने कहा कि अब मुझे आज्ञा दीजिए मुझे यहां से चलना है तो राजा कहने लगे कि मैं आपको कुछ उपहार देना चाहता हूं, अगर आपकी इच्छा है तो आप कुछ भी मुझसे मांग सकते हैं आपकी जो भी इच्छा हो आप हमारे खजाने में से कुछ भी ले सकते हैं साधु महाराज जी ने कहा कि यह खजाना तो हमारी जनता का है आपका नहीं है आप तो केवल इस खजाने की रक्षा करते हैं

राज्य पर संकट बीरबल की कहानी

आप हमारे राजा हैं जरूरत पड़ने पर आप सभी का कल्याण करते हैं फिर राजा ने कहा कि जी मेरी तरफ से आप जमीन ले साधु महाराज जी ने कहा कि जमीन भी आपकी नहीं है यह भी तो हमारे नगर के वासियों की है क्योंकि इस पर वह खेती करते हैं, फिर राजा ने कहा कि मैं आपको ऐसा क्या दूं कि जिससे आपको भी बहुत अच्छा लगे तो इस पर साधु महाराज ने कहा कि राजा जी अगर आपके पास घमंड है तो आप वह मुझे दे दीजिए क्योंकि जिस व्यक्ति के पास घमंड होता है

 

short stories hindi, hindi moral stories, वह कभी भी किसी का कल्याण नहीं कर सकता घमंड जितना दूर हो उतना ही आदमी बहुत अच्छा होता है अगर आपके पास है तो वह मुझे दे दीजिए राजा साधु महाराज की बात सुनकर साधु महाराज से माफी मांगी और कहा कि मुझे माफ कर दीजिए अगर मुझसे कोई भूल हो गई हो.

 

गरीब आदमी की मोरल कहानी :- Hindi moral stories

वह गरीब आदमी सेठ से बहुत कर्कज ले चुका था. लेकिन वह उसे चुका नहीं सकता था.

इसलिए वह परेशान रहने लगता है. उस गरीब आदमी की एक बेटी थी. वह बेटी कहती है.

आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कोई रास्ता निकल सकता है.

तभी उस जगह पर सेठ आता है वह कहता है की तुम दोनों परेशान हो की मेरा कर्ज कैसे चुका सकते हो.

में तुम्हे एक रास्ता देता हु. तुम अपनी बेटी का विवाह मुझसे कर सकते हो.

तेनाली ने सिखाया सबक कहानी

वह गरीब आदमी सोचता है. यह सेठ ठीक नहीं है. उसकी आदत भी अच्छी नहीं है

लेकिन अगर वह सेठ का कर्ज नहीं देता है तो वह समस्या में आ सकता है.

सेठ कहता है की या तो मुझे मेरा कर्ज दे दो. या फिर अपनी बेटी का विवाह कर दो.

यह सुनकर वह गरीब आदमी अब बहुत अधिक समस्या में आ गया था.

सेठ कहता है की आज इसका फैसला होना चाहिए

वह उस गरीब आदमी को लेकर गांव की पंचायत में चला जाता है.

अब इस बात का फैसला कैसे होगा.

 

इसलिए अब पंचायत सोच में पड़ जाती है. क्योकि कुछ ऐसी बता होनी चाहिए जिससे गरीब किसान को भी अपनी बात को कहने का हक़ मिलता हो. पंचायत में बहुत विचार करने पर एक बात सामने आते है. अगर लड़की विवाह से मना करती है तो गरीब आदमी को सजा मिलेगी. अगर लड़की सफ़ेद फूल को चुनती है. तो लड़की के पिता का कर्ज माफ़ कर दिया जायेगा. अगर लड़की लाल फूल को चुनती है. तो उसका विवाह सेठ से किया जाये.

बीरबल के प्रति राजा की चिंता कहानी

यह बात सभी के सामने आती है. एक थैला लिया जाता है.

सेठ बहुत अमीर था. इसलिए जिसने ठेले में फूल डाले थे वह उसे अधिक धन देता है.

उसके बाद वह थैले में दोनों लाल फूल रख देता है. उसके बाद लड़की को बुलाया जाता है.

वह थैले में हाथ डालती है. वह देखती है. उसके हाथ में लाल फूल आया है.

इसलिए वह उसे थैले में गिराने का नाटक करती है.

क्योकि वह समझ गयी थी. सेठ ने उस फूल डालने वाले को धन दिया था.

 

इसलिए थैले में दोनों लाल फूल है. लड़की कहती है. मेरे हाथ से फूल गिर गया है. शायद यह ठीक नहीं हुआ है. इसलिए में चाहती हु की सेठ जो भी फूल निकालेगा वही फैसला माना जायेगा यह सुनकर सेठ बहुत खुश होता है. क्योकि सेठ जानता है की दोनों फूल लाल ही है. सेठ फूल को निकालता है सभी लोग लाला फूल को देखते है सेठ कहता है की अब लड़की एक विवाह मुझसे होगा. लड़की कहती है की विवाह के लिए में तैयार हु. लेकिन में उस सफ़ेद फूल को अपने पास रखना चाहती हु.

देखने का नजरिया एक हिंदी कहानी

short stories hindi, hindi moral stories, जिससे मेरी किस्मत बदल सकती है. किसी को कोई भी समस्या नहीं थी लेकिन जब थैले में देखा जाता है तो लाल ही फूल होता है अब सभी लोग समझ जाते है यह कमा सेठ ने किया होगा. क्योकि उसमे एक फूल लाल और सफ़ेद होना चाहिए. इसलिए हमेशा अपने दिमाग को इस्तमाल करे. क्योकि यह आपको समस्या से बाहर निकला सकता है.

Read More motivational story in hindi :-

में अब बूढ़ा हो गया हू नयी कहानी

जीवन में सफलता आसान नहीं कहानी

एक सफल आदमी की कहानी

जीवन की सफलता की कहानियां

सही मार्ग कौनसा है हिंदी कहानी

सफलता कुछ ही दूरी पर थी